Work From Home Tips जो आपके काम आयेंगे
लॉकडाउन के बाद से अभी तक सभी वर्क फ्रॉम होम ही कर रहे है, ज्यादातर सभी प्रोफेशनल्स जो की बड़ी बड़ी कंपनियों में काम कर रहे है उन्हें घर से ही कम करना पड़ रहा है लेकिन ऐसे में अगर आप को लगता है की घर से काम करना आसान है तो आपको बता देते है की ये सबसे मुश्किल काम है क्यूंकि घर में आपको जहां ऑफिस का काम करना पड़ता है वही घर के अपने अपने काम भी करने पड़ते है
ऐसे में कुछ Work From Tips आपके लिए लाये है जिससे आपको फायदा मिलेगा, उम्मीद है की आप इनका पालन भी करेगे
सबसे पहले आपको अपना वर्क स्टेशन एक ही जगह रखना है, अधिकतर देखा गया है की लोग कभी बेडरूम में, कभी बाहर खुली जगह या फिर बालकनी में अपना अपना लैपटॉप लेकर घूमते है, लेकिन एक ऐसे जगह चुने जहाँ पर आपको इन्टरनेट की सुविधा अच्छे तरीके से मिले
क्यूंकि आपको अपने ऑफिस में भी तो एक ही वर्क स्टेशन मिलता है, इसका फायदा ये होता की आपका ध्यान एक ही जगह रहता है आपको बार बार परेशानी में पड़ने की जरुरत ही नहीं की आज ये जगह चुननी है और कल ये वाली
वर्क फ्रॉम होम के दौरान जरुरी सामान एक जगह ही रखे, जैसे पेन पेंसिल, आपका मोबाइल चार्जर और अन्य वस्तुए ताकि आपको बार बार उठने की जरुरत न पड़े, इससे आपके काम में भी बाधा नहीं आएगी और स्मूथ तरीके से आपका काम करने का मन करेगा
जैसे आप सुबह ऑफिस में जाकर अपने काम का रोस्टर बनाते है की आज ये वाले काम करने है ऐसे ही घर में रहकर भी आपको रूटीन के अनुसार लिस्ट बना लेनी है ऐसे में आपका काम बढ़िया तरीके से चलेगा और सही समय में खत्म भी हो जाएगा, इससे बॉस भी खुश और आपका दिल और दिमाग भी खुश रहेगा
एक सबसे बात जो हर वर्क फ्रॉम होम काम करने वालो के साथ होती है, मैं बात कर रही हूँ घरेलू जिम्मेदारियों की,घर में रह रहे तो आपको सबसे पहले घर के काम काज को सही वक़्त में निपटा कर, उसके बाद अपने ऑफिस के काम को बिना टेंशन से कर सकते है
एक बार शाम को अपने दिन की समीक्षा जरुर करे और अगले दिन का प्लान भी जरुर बनाये ताकि वर्क फ्रॉम होम वाली लाइफ आसान तरीके से चलती रहे
Work From Home Tips जो आपके काम आयेंगे