Winter Fashion Ideas- विंटर में खुद को बनाये Stylish और Fashionable

Winter Fashion Ideas- विंटर में खुद को बनाये Stylish और Fashionable

नमस्कार, आप सब का एक बार फिर से स्वागत है इस ब्लॉग में, दोस्तों ठण्ड का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में गर्म कपड़ो के साथ हर कोई यही चाहता है की वो इस सर्दी के मौसम में वो भी Stylish और fashionable दिखे, हालंकि सर्दी के मौसम में काफी लोग कंफ्यूज हो जाते है की कौन सा कलर पहने, कौन सा फैशन उनके लिए बढ़िया रहेगा, कैसे वो attractive दिखेंगे

खासकर अगर बात करे लेडीज और गर्ल्स की तो सर्दियों के मौसम में इनके लिए एक बड़ा सवाल होता है की how to dress in winter, how to look fashionable and stylish in winter तो बस इसकी को लेकर कुछ विंटर फैशन टिप्स लेकर आई हूँ जो आपको इस विंटर सीजन में आपकी personality में चार चाँद लगा देंगे 

how to dress stylish in winter

विंटर में अगर आपको स्टाइलिश दिखना है तो पहले बात कर लेते है Stylish Scarf की, देखिये स्कार्फ के फायदे तो बहुत है, आपको ये स्टाइलिश तो बनाता ही है साथ साथ ही आपको ठण्ड से भी बचाता है, neck के आस पास इसको बढ़िया तरीके से फोल्ड करके रखे तो personality भी खुद खिलकर आएगी,तो जब भी विंटर में बाहर जाये स्कार्फ जरुर पहने 

How to dress in Winter

इसके बाद बारी आती है winter look को और कैसे संवारा जाए तो सर्दियों में जब भी बाहर जाये तो आपके बूट जो थोड़े स्टाइलिश तो होने चाहिए लेकिन इसके साथ साथ आपके पैरों को भी अन्दर से गर्म रखे, तो बढ़िया बूट का चुनाव करे और पहन कर बाहर जाए 

Winter outfit ideas for women

सर्दियों में आपके स्टाइल को और भी बढ़िया बनाना चाहते है तो आप विंटर में skinny pants भी इस्तेमाल कर सकते है, अगर आप इसके साथ बूट पहने तो ये स्किनी पैन्ट्स और भी ज्यादा आपको fashionable बना देंगे, इससे शरीर का निचला हिस्सा भी आपका ठण्ड से बचा रहेगा 

Fashiobale and Stylish Winter Outfits

विंटर में जो चीज़ आपको सबसे ज्यादा स्टाइलिश बनाती है या फिर कहे की best winter outfits कौन सी है तो इसमें सबसे ऊपर नाम आता है women jackets और coats का, सर्दियों में कोट या जैकेट का चुनाव ऐसा करे की जो ना सिर्फ लेटेस्ट ट्रेंड का हो बल्कि आपको ठण्ड से भी बचा कर रखे, विंटर में तो आप चाहते डार्क कलर भी इस्तेमाल कर सकते है इसके इलावा ब्लैक ब्राउन कलर भी आपकी personality पर काफी जचेगा 

 

Winter Fashion Ideas- विंटर में खुद को बनाये Stylish और Fashionable

 

Subscribe : Dr Renu Arora