Winter Dandruff Home Remedies in Hindi सर्दियों में रुसी दूर भगाने का घरेलू उपाय
सर्दियों का मौसम यानी की winter season लगभग शुरू होने लगा है खासकर उत्तर भारत में तो सर्दियों ने पाँव पसारने शुरू कर दिए है ऐसे में कड़ाके के ठण्ड में खुद का ख्याल रखना भी बहुत जरुरी हो जाता है, सर्दियों में देखा जाता है की कई लोग अपनी रूटीन को बदल लेते है ख़ास कर स्नान को लेकर, जहाँ गर्मियों में रोज़ नहाना आसान होता है वही ठण्ड के मौसम में हफ्ते में कई एक दिन छोड़ कर बहुत लोग नहाते है
How to get rid of dandruff ( dandruff के लिए घरेलू इलाज )
Causes of Dandruff, dandruff होने के कारण, सर्दियों के आगमन से एक समस्या जो सबसे ज्यादा शुरू होती है वो Dandruff की समस्या यानि की रुसी की समस्या, जिसकी वजह से सर के बालों में खुजली होना, बालों से रुसी का बार बार गिरना जो की ठीक नहीं माना जाता, इस dandruff और रुसी की वजह से ही आपके फेस पर मुहासे होने की सम्भावना और ज्यादा हो जाती है
तो बस आज के इस ब्लॉग में आपको बताएँगे की how to get rid of dandruff, how to cure dandruff permanently,how to remove dandruff, कुछ देसी और घरेलू नुस्खे home remedies for dandruff
Lemon for Dandruff ( नींबू से करे dandruff का इलाज़ )
lemon यानि की नीबू बड़े काम की चीज़ है रुसी को दूर भगाने में, ये सबसे बेस्ट home remedies for dandruff है आपको सिर्फ इतना करना है की 5 से 6 चम्मच निम्बू के साफ़ और छाने हुए रस में संतरे के छिल्को से बने पाउडर को आवश्यकता के अनुसार मिक्स कर ले और इसे बालों में लगाये और कुछ देर में बालों को धो ले इससे आपको dandurff को ख़तम करने में मदद मिलेगी
dandruff दूर करने के उपाय में दही का उपयोग ( How to remove dandruff )
अपने बालों में अगर रुसी dandruff को ख़तम करना चाहते है तो दही का उपयोग जरुर करे अपने बालों को सुन्दर बनाने के लिए भी, आप जब भी बालो की सफाई करे या शेम्पू करे तो इसके बाद दही को अपने बालों में जरुर लगाये और 15 से 20 मिनट के बाद बालों को धो ले, हफ्ते में एक या दो बार ऐसा करे रोज़ नही
नारियल तेल Coconut Oil से dandruff का इलाज
नारियल तेल हमेशा से ही बालों के लिए फायदेमंद रहा है ऐसे में सर्दियों में देखा गया है की नारियल तेल जाता है लेकिन आपको रुसी के लिए नारियल तेल को हल्का से गर्म करना है और फिर इसके बाद कपूर का पाउडर थोड़ी मात्रा में मिलाकर इसे बालों में लगाये, इससे आपको dandruff solution मिल जायेगा ( How To Remove Dandruff Permanently )
नीम का तेल करेगा dandruff का इलाज़ anti dandruff treatment
रुसी dandruff को जड़ से ख़तम करने में नीम का तेल उपयोग में लायेंगे तो काफी फायदा मिलेगा, नीम से नेचुरल औषिधि कोई नहीं है जैसा की आप जानते ही है की नीम एंटी फंगल का काम करती है ऐसे में रुसी से छुटकारा पाने लिए आपको नीम के तेल में कपूर की गिरी को पिस कर मिला लेना और इसे सिर पर लगाये जिससे सिर की खुजली से आराम तो मिलेगा ही साथ ही साथ रुसी dandruff भी दूर हो जाएगी treatment for dandruff
Subscribe Youtube Channel : Dr Renu Arora
Winter Dandruff Home Remedies in Hindi सर्दियों में रुसी दूर भगाने का घरेलू उपाय