Winter में भी रखे स्किन को कोमल और मुलायम इन टिप्स के द्वारा

Winter में भी रखे स्किन को कोमल और मुलायम इन टिप्स के द्वारा

ठण्ड का मौसम शुरू हो चुका है ऐसे में इन सर्दियों के मौसम में स्किन के ऊपर भी काफी प्रभाव देखने को मिलते है, Winter में स्किन की त्वचा पर रूखापन, खुश्की, और खिचाव देखने को मिलता है जिसकी वजह से चेहरे पर जो शाइनिंग होती है वो खत्म हो जाती है तो बस skin problems in winter को लेकर आपके लिए कुछ शानदार skin care tips लेकर आये है जो सर्दियों में आपकी मदद करेंगे आपकी स्किन को निखारने में 

अक्सर देखा गया है की winter season के आते ही हम अपनी त्वचा को लेकर काफी लापरवाह हो जाते है, ठण्ड के मौसम में नहाना काफी कम हो जाता है और बालों को धोने का समय  भी हमे नहीं मिल पाता है, सर्दियों में अक्सर रुखी त्वचा का सामना सबसे ज्यादा करना पड़ता है जिसका सीधा संबध हमारे बालों से भी जुड़ा होता है 

Winter Dry Skin problem and Solution

सर्दियों में सिर में dandruff की समस्या होना एक आम बात हो गयी है और जब ये dandruff आपके face पर आकर गिरती है और आपके स्किन की रोम छिद्र पर इसका प्रभाव पड़ता है तो आपको स्किन रूखेपन की समस्या का सामना करना पड़ता है, यही नहीं इसकी वजह से ही आपको pimples मुहासे की समस्या बढ़ जाती है ऐसे में anti dandruff शेम्पू का उपयोग करे, ज्यादा समय तक बालों में तेल मत लगाकर रखे, बाल धोने से ठीक आधे घंटे पहले तक तेल जरुर लगाये और बाद में हेयर वाश जरुर कर ले

सर्दियों में रूखी त्वचा का इलाज

सर्दियों में स्किन की नमी को बरक़रार रखना है तो रात के समय कोल्ड क्रीम जरुर इस्तेमाल करे हो सके तो तापमान के अनुसार पानी को गर्म करके मुह को सोते समय जरुर वाश करे , सर्दियों में ताज़ी धूप लेने का प्रयास करे, कई बात सीधी धूप लेने से आपकी त्वचा पर इसका नेगेटिव असर भी पड़ता है 

Dry skin का ईलाज home remedies for dry skins

सर्दियों में ज्यादा खुशबू वाले साबुन लगाने से बचे, जहा तक हो सके ग्लिसरीन युक्त साबुन का इस्तेमाल करे, सर्दियों में हवा के अन्दर नमी बहुत कम हो जाती है जिसकी वजह से त्वचा रुखी और खुशक हो जाती है ऐसे में ब्लोअर या हीटर का इस्तेमाल कम ही करे खासकर स्किन पर, नहीं त्वचा और भी ज्यादा सुख जाएगी 

 

Winter में भी रखे स्किन को कोमल और मुलायम इन टिप्स के द्वारा