Why Respect Your Wife – क्यों करे पत्नी का सम्मान
नमस्ते दोस्तों, आप सब का स्वागत है एक बार फिर से इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे घर की एक खास सदस्य के बारे में, जिसके बिना आप घर की कल्पना भी नहीं कर सकते, हम बात कर रहे है एक नहीं बल्कि बहुत सारे रोल निभाने वाली औरत की, जो कभी तो माँ का रोल निभाती है, तो कभी बहन का, कभी पत्नी का तो कभी भाभी का. Why Respect Your Wife – क्यों करे पत्नी का सम्मान
घर का एक अभिन्न अंग है घर की पत्नी का, ऐसे में जब एक लड़की जब अपना घर छोड़ कर आती है जहाँ उनका बचपन बीता है, वही पर पली बढ़ी और जब वो आपके घर आती है तो उसे भी वही सम्मान देना चाहिए, ताकि उसको आपके घर आकर अकेलापन ना लगे, सबसे बड़ी ड्यूटी पति की होती है की वो अपना समय पत्नी को दे, उसका साथ देकर उसे कभी अलग सा महसूस ना होने दे ( husband wife relationship after marriage)
पत्नी का ना डांटे
बात करे पत्नी की तो आपको बता दे की शुक्र पत्नी का कारक ग्रह है ऐसे में अगर आप पत्नी को डांटते है, पत्नी से विवाद करते है, उन्हें अपशब्द कहते है तो इससे आपके तन और धन दोनों की हानि होती है, पत्नी की खूबियों को देखो ना की उसकी गलतियों को पकड़ो
पत्नी के सम्मान की कहानी
पार्क में एक पति अपनी पत्नी की वजह से गुस्से में बैठे था, तभी वहां से एक गुजरते बुजुर्ग ने उससे पूछा की इतने गुस्से में क्यों हो भाई
तब पति बोला की वो अपनी पत्नी की गलतियों की वजह से गुस्से में है,
तभी बुजुर्ग मुस्कुराते हुए बोला – बेटा – तुम्हारा धोबी कौन है
पति बोला – आपके कहने का मतलब क्या है
बुजुर्ग बोला – तुम्हारे कपड़े कौन धोता है
पति बोला – मेरी पत्नी
बुजुर्ग फिर बोला – तुम्हारे घर परिवार और सामान का ध्यान कौन रखता है
पति बोला – मेरी पत्नी ही ध्यान रखती है सब का
बुजुर्ग ने फिर पूछा – अच्छा ये बताओ की परेशानी और गम में साथ कौन देता है
पति ने फिर कहा – मेरी पत्नी ही मेरा साथ देती है
बुजुर्ग ने फिर पूछा – अच्छा अब ये बताओ की बीमारी में तुम्हारा ख्याल और सेवा कौन करता है
पति ने फिर जवाब दिया – मेरी पत्नी ही ये सब करती है
फिर बुजुर्ग ने एक शानदार सवाल पूछा- अपने माता पिता का घर छोड़कर जीवन भर तुम्हारे साथ रहने कौन आया है
पति ने फिर जवाब दिया – मेरी पत्नी
तभी बुजुर्ग ने एक और सवाल पूछा – तुम्हारे घर आए मेहमानों का ध्यान कौन रखता है
पति का फिर जवाब आया की – मेरी पत्नी
बुजुर्ग ने फिर पूछा- घर में खाना कौन बनाती है, तुम्हारे घर की बावर्ची कौन है
पति का वही जवाब आया की – मेरी पत्नी ही घर का खाना बनाती है
इसके बाद बुजुर्ग ने एक और आखिर बार सवाल किया की अब ये बताओ की तुम्हारा इतना काम करने के बाद भी क्या वो तुमसे कोई तनख्वाह लेती है
पति बोला की – नहीं कभी नहीं
इसके बाद बुजुर्ग बोला की देखो पति की एक कमी तो तुम्हे नज़र आ गयी मगर उसकी इतनी सारी खूबियाँ तुम्हे कभी नजर ही नहीं आई, इसलिए पत्नी ईश्वर का दिया सबसे अनोखा उपहार है तो इसकी कदर जानो
Anmol Vichar In Hindi – ज़िन्दगी की खूबसूरत बातें
Sapno Ka Matlab और जाने सपनो का शुभ और अशुभ फल
पत्नी जीवन संगिनी कहलाती है जीवन भर.साथ निभाने बाली दुख सुख बांटने बाली पत्नी अर्धांगिनी कहलाती है एक अंग में कष्ट होने पर सारासरीर कष्ट महसूस करता है बैसे ही पति पत्नी एक दूसरे के कष्ट को महसूस करते है
Hii kahe bate pati or patni ki