Whatsapp New View Once Feature है कमाल का

Whatsapp New View Once Feature है कमाल का

नमस्ते दोस्तों, सर्दी ज्यादा हो गयी है ऐसे में आप सब को अपना ठीक ढंग से ख्याल रखना होगा, आप सब को ना सिर्फ अपना बल्कि अपने परिवार का भी ख्याल रखना होगा, वैसे आज के इस ब्लॉग में हम आप के लिए लाये है whatsapp के नये फीचर के बारे में, व्हाट्सएप्प समय समय पर अपने यूजर्स के लिए नए नए अपडेट लेकर आती रहती है, ताकि यूजर्स को इसका फायदा मिलता रहे, तो आज ऐसा ही एक नया फीचर व्हाट्सएप्प लेकर आया है इसका फायदा हमे सब को मिलेगा Whatsapp New View Once Feature है कमाल का 

अभी अभी नयी व्हाट्सएप्प अपडेट में View Once Feature काफी शानदार है, इस फीचर के अन्दर अगर आप अपने किसी दोस्त, परिवार या किसी के व्हाट्सएप्प नंबर पर फोटो या वीडियो भेजनी है और आप चाहते है की वो साथ के साथ डिलीट हो जाये तो ये फीचर आपके काफी काम का है, आपको बस फोटो या वीडियो भेजते समय View Once Feature को सेलेक्ट करना है,इसके बाद अपनी फोटो या वीडिओ को सेंड करना है, सामने वाले के पास एक प्राइवेट फाइल जायेगी और जैसे ही एक बार वो उसे ओपन करेंगे तो एक बार देखने के बाद वो फौरन गायब हो जाएगी, तो बस है ना ये कमाल का फीचर 

इसके इलावा भी व्हाट्सएप्प में बहुत सारे फीचर है, खासकर व्हाट्सएप्प के सिक्यूरिटी फीचर में जाकर अपना पिन नंबर और ईमेल डालना मत भूले, आज कल बहुत सारे फ्रॉड हो रहे है, आपको खुद सिक्योर रहना पड़ेगा, वही आपको बता दे की की जब भी व्हाट्सएप्प वेब का इस्तेमाल करे तो हर बार लॉगआउट जरुर करे, वर्ना कोई व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल कर सकता है

साइबर क्राइम से बचकर रहे, किसी को भी अपना ओटीपी मत दे, इन दिनों साइबर फ्रॉड करने वाले व्हाट्सएप्प का इस्तेमाल कर रहे है, वो आपको किसी अनजान व्हाट्सएप्प नंबर से आपको मैसेज करते है और उस नंबर पर आपके किसी खास दोस्त या फॅमिली मेम्बर की फोटो लगा कर रखी होती है और फिर आपसे डिमांड करते है की आपको ग्रुप में डालना है इसलिए ओटीपी दे देना होगा, कई लोग ऐसी गलती कर देते है और फिर इसका नुक्सान होता है की व्हाट्सएप्प हैक हो जाता है और फिर इसी तरह से आपके कॉन्टेक्ट्स से वो पैसो की डिमांड करते है आपके अपने नंबर के द्वारा 

 

बच्चो का पढ़ाई में मन कैसे लगाये – Parenting Tips

 

सर्दियों में अपनाये ये खास नुस्खे-Winter Tips

2 thoughts on “Whatsapp New View Once Feature है कमाल का”

Comments are closed.