WhatsApp New Policy 2021 के फायदे और नुक्सान
नमस्कार दोस्तों, आप सब का एक फिर से स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में जहाँ रोज़ मेरा प्रयास रहता है की मै आपसे रोज रोज़ नयी जानकारियां शेयर करू, जिसमे आपको ही फायदा मिले फिर वो चाहे हेल्थ को लेकर समस्या हो या फिर मोटीवेट करना हो आपको, मेरी कोशिश यही रहती है की आप किस भी जानकारी को मिस न करे, तो आपसे भी निवेदन है की अगर आपको मेरा ब्लॉग पसंद आता है तो इसे अन्य लोगों के साथ जरुर शेयर करे, ताकि बाकी भी इसका फायदा उठा सके, इससे मुझे भी प्रोत्साहन मिलता है कुछ नया करने का
What is New WhatsApp Policy, WhatsApp की नयी शर्ते क्या है
चलिए आज बात होगी WhatsApp के बारे में, लगभग दो दिन पहले जब आपने अपना WhatsApp ओपन किया होगा तो उसमे WhatsApp की तरफ से एक नयी WhatsApp policy की जानकरी आई होगी जिसमे साफ साफ लिखा होगा की अगर WhatsApp की ने शर्ते स्वीकार करते है तो agree कीजिये नही WhatsApp account को डिलीट कर दीजिये, हालंकि इसके लिए आपको 8 फ़रवरी तक का समय दिया गया है
WhatsApp new policy हिंदी में समझिये
WhatsApp Privacy की नयी शर्तो की बात करे तो अब आपसे वो हर राइट्स ले लेगी जिसका आप इस्तेमाल आप करते आ रहे है फिर वो चाहते आपकी लोकेशन हो, फाइनेंसियल transactions हो, आपकी ओपन या प्राइवेट चैटिंग हो या फिर आपके WhatsApp status हो उन सब पर WhatsApp रखेगा यही नहीं वो इनको अपनी पैरेंट कम्पनी फेसबुक और Instagram के साथ भी शेयर करेगा
WhatsApp New Privacy Policy advantages and disadvantages
यानी की अगर आप WhatsApp चैट पर दोस्तों के साथ या परिवार के साथ कुछ खरीदने का प्लान कर रहे है जैसे की कोई मोबाइल तो इनके सिस्टम ये रीड कर करके मार्केटिंग टीम के पास भेज देगा और वही से आपके फेसबुक और Instagram पर आपको मोबाइल की ऐड आनी शुरू हो जाएगी, मतलब साफ़ है की आपकी हर एक चैट,फाइनेंसियल transactions हर एक स्टेटस और तो और आपकी लोकेशन पर WhatsApp अब कड़ी नज़र रखने वाला है
अब आपका डेटा सुरक्षित नहीं है, क्यूंकि इन सब के साथ आपकी WhatsApp Call, WhatsApp Video Call पर नज़र रहने वाली है, भारत में लगभग 34 करोड़ WhatsApp यूजर्स है, हालंकि फिलहाल तो हर कोई WhatsApp की नयी policy और शर्तो को बिना पढ़े accept करता जा रहा है क्यूंकि अब सबको WhatsApp की लत लग चुकी है हर कोई शायद ही WhatsApp को डिलीट कर पाए, लेकिन इसके साथ साथ आपको रेडी रहना है क्यूंकि आपकी लोकेशन, आईपी एड्रेस, WhatsApp calls, आपकी WhatsApp chat, WhatsApp स्टेटस् सब का डेटा एक्सेस अब WhatsApp कम्पनी के पास रहने वाला है
WhatsApp new policy 2021 का जो फायदा होगा वो मिलेगा पुलिस को, क्यूंकि अब उन्हें चैटिंग की पूरी जानकारी मिल जाएगी, WhatsApp कॉल की पूरी जानकारी मिल जाएगी और लोकेशन के साथ ट्रैक भी कर पायेंगे, इससे क्राइम को काबू करने में तो मदद मिलने वाली है
Makar Sankranti 2021 : मकर संक्राति के दिन मिलेगा शुभ फल
WhatsApp New Policy 2021 के फायदे और नुक्सान