WhatsApp का नया फीचर – अब कर सकते है चैट को एडिट भी
नमस्ते दोस्तो, आप सब का एक बार फिर से स्वागत है इस ब्लॉग में, दोस्तो इंटरनेट आने के बाद सब की लाइफ में आसान चीजे होनी शुरू हो गयी है, एक समय था जब हम अपने से दूर बैठ व्यक्ति से अगर बात करना चाहते थे तो इसके लिए काफी मशकत करनी पड़ती थी, और पैसा भी खूब लगता लगता था खासकर अगर आपको को खास देश से बाहर बैठा हो, लेकिन धीरे धीरे टेक्नोलॉजी के प्रभाव में आने से बहुत कुछ बदल गया, खासकर व्हाट्सएप ने तो सबकी ज़िन्दगी ही बदल कर रख दी, बस दोनों तरफ व्हाट्सएप एप्प डाउनलोड होनी चाहिए और इन्टरनेट दोनों साइड होना चाहिए
इसके बाद दिल खोल के आप चैट कर सकते है, व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर सकते है, व्हाट्सऐप ऑडियो काल कर सकते है, देखिए टेक्नोलॉजी है तो इसमें समय अनुसार चेंज भी करने पड़ते हैं ताकि सब कुछ समय अनुसार चले, ऐसे ही व्हाट्सअप में भी हमे देखने को मिल रहा है, व्हाट्सएप्प लगातार प्रयास कर रहा है कि वो अपने यूज़र्स का अच्छे से ख्याल रखे, उन्हें अच्छी और टॉप क्लास सर्विस देकर और साथ मे उन्हें नए फीचर्स से भी अपडेट करता रहे, इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए व्हाट्सएप्प एक नया फीचर लेकर आया है जो आपकी एक बड़ी समस्या को काफी हद तक सॉल्व कर देगा
Also Read This : WhatsApp Chat Lock अब कीजिये प्राइवेट चैट बिना किसी डर के
आपने अक्सर देखा होगा कि हम व्हाट्सएप्प पर जब भी किसी को चैट मैसेज करते है तो उस दौरान स्पेलिंग गलत लिखे जाते है और गलती से सेंड हो जाते है तो ऐसे में हम भेजे गए मैसेज को डायरेक्ट डिलीट ही कर पाते है लेकिन वही पर हम ऐसे मैसेज को एडिट नही कर पाते थे
WhatsApp New Feature : Edit Your Messages
इसी चीज़ को देखते हुए मार्क जुकरबर्ग ने आज फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस फीचर को भी लांच करने की घोषणा की है, जिसमे आप ने अगर कोई मैसेज किसी यूजर को भेज दिया है और उसमें कुछ गलती हो गयी है तो आप उसे फिर से एडिट कर सकते है, लेकिन यहाँ पर एक चीज़ ये भी है कि अगर भेजे हुए मैसेज का समय 15 मिनट से ऊपर हो जाता है तो तब आप भेजे हुए मैसेज को एडिट नही कर सकते हैं, यानी कि 15 मिनट तक का समय रहेगा आपके अगर आपको चैट मैसेज को एडिट करना है
Now You can edit your WhatsApp Chat messages इसके बारे में और बेहतरीन जानकारी के लिए आप WhatsApp ब्लॉग पढ़ सकते है