What is Life – जीवन क्या है जानिये जीवन के बारे में
नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, आज का ये ब्लॉग खास होगा क्यूंकि आज हम बात करेंगे की जीवन क्या है, लाइफ जीने के असली मायने क्या है, क्या हम अपनी लाइफ को अच्छे ढंग से जी पाते है, या फिर हम अपनी लाइफ को अपने मन मुताबिक भी जी पाते है या सिर्फ बस ऐसे ही लाइफ की गाड़ी को धक्का मारकर खीच रहे है, ये मनुष्य जीवन तो हमें इतने यत्नों के बाद मिल जाता है लेकिन इसका सही सुख हम ले नहीं पाते है
इस भागदौड़ के जीवन में परेशानिया बहुत है, आज कल हर इंसान इतना बिजी हो चूका है की वो अपने लिए तो समय ही नहीं निकाल पाता है लाइफ में बहुत सारी चीजो बलिदान करना पड़ता है, हर टेंशन को साथ साथ लेकर ही जिदंगी जी जा रही है, सब कुछ राम भरोसे छोड़ दिया है क्यूंकि भगवान के लिए भी टाइम नहीं है इसलिए आपके लिए कुछ शानदार लाइन्स है जो आपको बताएगी की जीवन क्या है, What is Life Meaning
जीवन एक पतंगा है जो संघर्ष की लौ में सदा जलता रहता है
जीवन एक पुष्प है जो खिलता है और मुरझा जाता है
जीवन एक सागर है जिसमे तरंगे उठती है और शांत हो जाती है
जीवन एक हवा का एक झोंका है जो आता है और चला जाता है
जीवन एक झरना है जो बहता है और सुख जाता है
जीवन एक दीपक है जो जलता है और बुझ जाता है
जीवन एक समय है जिसे आप बिताते हो
जीवन एक सौन्दर्य है जिसे सवारना मनुष्य का कर्तव्य है
जीवन कुछ पल का एहसास है जीवन जीने का
जीवन एक संतुष्टि है अगर आप इससे संतुष्ट नहीं है तो ध्यान रहे की ये परमात्मा की धरोहर है इसको सवारना आपका कर्तव्य है
तो ये है हमारे बहुमूल्य जीवन के बारे में कुछ खास बातें, उम्मीद करती हूँ की आप जीवन का सही अर्थ जा पाओगे, और भगवान द्वारा दिए गए इस जीवन का हमेशा से सम्मान करोगे और यही नहीं दुसरो की लाइफ का भी सम्मान करोगे, जीवन को सही तरीके से जीना है तो गुस्सा, धोखा और फरेब वाली जिदंगी से खुद को दूर रखे तो लाइफ बहुत अच्छे से गुजरेगी, तो बस ये जीने के तरीके है, अगर आपको ये ब्लॉग अच्छा लगे तो शेयर करना मत भूले
Jindagi mei har achcha jivan Sathi hona chahie