Valentine’s Day 14 Feb प्यार का इजहार करने का खास दिन

Valentine’s Day 14 Feb प्यार का इजहार करने का खास दिन

Namaste तो आखिरकार आज आ ही गया वो खास दिन जिसका इंतज़ार सबको था इस पूरे फरवरी में, इस Valentine Week या फिर कहे वैलेंटाइन डे का, इसकी एक ख़ास बात ये है की ये वैलेंटाइन डे मनाने का जो सिलसिला है वो 7 फरवरी से ही शुरू हो जाता है, हर एक दिन को वैलेंटाइन डे तक अलग अलग ख़ास तरीके से मनाया जाता है,इसलिए तो हमारे युवा इस फरवरी के महीने वैलेंटाइन कैलेंडर का इंतज़ार करते है जो की कुछ इस तरह से है

Valentine Calendar 2022

7 फरवरी 2022 को है Rose Day

8 फरवरी 2022 को है Propose Day

9 फरवरी 2022 को है Chocolate Day

10 फरवरी 2022 को है Teddy Day

11 फरवरी 2022 को है Promise Day

12 फरवरी 2022 को है Hug Day

13 फरवरी 2022 को है Kiss Day

14 फरवरी 2022 को है Valentine Day

Valentine’s Day Wallpapers and Imges 

आखिर में हम सब का इंतजार खत्म क्यूंकि आज 14 फरवरी 2022 को है Valentine Day, यही वो दिन है जब आप अपने किसी खास से प्यार का इजहार करते है, फिर वो चाहे Valentine’s Day Gift देकर हो या फिर Valentine’s Day Quotes, या Valentine’s Day Wishes देकर हो, पति पत्नी हो या गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड, हर कोई इस दिन अलग अलग तरीके से अपने प्यार का इजहार करना पसंद करते है, इस दिन आप चाहे तो फैमिली के साथ बाहर घुमने जा सकते, बाहर किसी अच्छी जगह जाकर लंच या डिनर भी कर सकते है 

 

Valentine’s Day Special Quotes

 

1. The best and most beautiful things in the world cannot be seen or even touched. They must be felt with heart, Happy Valentine’s day 

 

2. You Know  since we met, I’ve been telling you every single day that I love you, today, it’s a chance for me to show it as well. Happy Valentine’s day

 

3. Roses are red and yes violets are blue,
I never been more in love with you
Happy Valentine’s Day to you

 

4. My Life is incomplete without you,

Actually You are my lifeline 

Will you be my Happy Valentine’s 

 

5. After so many years of staying with each other

I know one thing that I understand so much 

is that I can’t think of living without you

 

Valentine’s Day Quotes In Hindi

 

6. जब कुछ सोचता हूं तो तेरा ही ख्याल आता है,
और जब कुछ बोलता हूं तो तेरा ही नाम आता है,
कब तक छुपाऊं में तुमसे अपने दिल की बात,
आपकी हर एक अदा पर हमको प्यार आता है

 

7. अब सोचा भी तुम्हे है 

अब पाना भी तुम्हे है 

और ना कभी खोना तुम्हे है 

क्या मेरी वैलेंटाइन बनोगी 

Valentine’s Day Shayari 

8. एक अजीब सी कशिश है तुम में के
हम तुम्हारे ख्यालों में हर पल खोये रहते है

ये सोच कर फिर सुकून मिलता है 
की तुम ख़्वाबों में आओगे
इसलिए तो हम दिन में भी सो जाते है |
“Happy Valentines Day

 

9. मेरी जिदंगी का अधुरापन

तुम्हारे आने से ही पूरा होगा 

हर साल बस इसी चीज़ का इन्तजार रहता 

की मुझे पूरा कब करोगी 

 

10.देखा जाये तो सबके दिल में कोई न कोई आता जाता है
आप हमारे दिल में मेहफ़ूज़ रहोगे क्यूंकि
हमारे दिल में आपके सिवा कोई नहीं आएगा |
Will You Be My Valentine

 

Gyaan Ki Baatain In Hindi – ज्ञान की बातें

YONO SBI कर रहा बंद ये वेब सर्विस 1 दिसम्बर 2021 से

 

 

 

4 thoughts on “Valentine’s Day 14 Feb प्यार का इजहार करने का खास दिन”

Comments are closed.