Valentine Week 2023 – 7 दिन 7 तरीके प्यार दिखाने के
नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, फरवरी का महिना शुरू होते है सब का ध्यान जाता है की इस बार वैलेंटाइन वीक कब से शुरू होगा, हर किसी के मन में उत्स्तुकता रहती है वैलेंटाइन कैलेंडर के बारे में जानने के लिए, हर किसी की लाइफ में कभी ना कभी किसी को प्यार जरुर होता है लेकिन कई बार ऐसा होता की की प्यार में propose करने की हिम्मत नहीं होती शायद इस लिए प्यार कही ना कही एक तरफ़ा होकर रह जाता है, शायद इन्ही सभी परेशानियों को देखते हुए वैलेंटाइन वीक बनाया गया है ताकि आप इस वैलेंटाइन वीक में 7 दिन 7 तरीको से आपने किसी खास को एक खास अंदाज़ में अपने प्यार को बयाँ कर पाए, इसलिए आज इस ब्लॉग में Valentine Week 2023 – 7 दिन 7 तरीके प्यार दिखाने के लेकर आई हूँ, आज आपको बताने जा रही हूँ वैलेंटाइन वीक के बारे में
Valentine Week 2023 Calender
वैलेंटाइन डे वीक के पहले दिन मनाया जाता है Rose Day, इस बार Rose डे मनाया जायेगा 7 फरवरी दिन मंगलवार को
2. Propose Day 2023
वैलेंटाइन डे वीक के दुसरे दिन मनाया जाएगा Propose Day, और इस बार इसी डेट है 8 फरवरी दिन बुधवार को
3. Chocolate Day 2023
9 फरवरी 2023 दिन वीरवार को मनाया जाएगा Chocolate Day, ये है वैलेंटाइन वीक का तीसरा दिन
4. Teddy Day 2023
बात करे वैलेंटाइन डे 2023 वीक के चौथे दिन की इस दिन मनाया जाएगा टेडी डे, जो की है 10 फरवरी दिन शुक्रवार
5. Promise Day 2023
पक्का वादा करे अपने खास से, Promise Day को वैलेंटाइन डे के पांचवे दिन मनाया जाएगा जो की पड़ता है 11 फरवरी दिन शनिवार को
6. Hug Day 2023
हग डे यानी की जादू की झप्पी वाला दिन, 12 फरवरी 2023 दिन रविवार को है Hug Day
7. Kiss Day 2023
वैलेंटाइन वीक का खास दिन यानी की Kiss Day और इसको मनाने की तारीख है 13 फरवरी दिन सोमवार को
तो ये था वैलेंटाइन वीक का पूरा कैलेंडर, लेकिन इसके बाद सबसे खास दिन आता है वैलेंटाइन डे का, जिस दिन सभी प्यार करने वाले एक दुसरे को प्यार का इजहार करते है, एक दुसरे को गिफ्ट देते है, बाहर इकट्ठे खाना खाने जाते है, तो आप भी इस वैलेंटाइन डे को मनाये और खुश रहे, लेकिन याद रखे अपनी लिमिट को क्रॉस मत करे और एक दुसरे की भावनाओ को समझे,प्यार कोई जबरदस्ती का खेल नहीं है, ये दो दिलो का मेल है, एक दुसरे का सम्मान करे
20 Tips Mentally Strong Kaise Bane – मानसिक रूप से मजबूत कैसे बने
Value Kaise Banaye – अपनी वैल्यू बनाने के 5 टिप्स