Twitter New Features- जल्दी मिल सकता है ट्वीट एडिट करने का फीचर
नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब, जैसे की टाइटल में आपने देख ही लिया है Twitter New Features- जल्दी मिल सकता है ट्वीट एडिट करने का फीचर, जी बिल्कुल, आज हम बात करने वाले है सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा उपयोग होने वाले प्लेटफार्म ट्विटर की, जिसकी चर्चा हमेशा से काफी रही है, हर कोई सेलिब्रिटीज हो या फिर नेता लोग या फिर हमारे स्पोर्ट्स के खिलाड़ी, हर कोई ट्विटर पर अपना एक खास स्थान बनाना चाहता है, लेकिन वही ट्विटर पर अभी बहुत सारे ऐसे फीचर है जिनका इन्तजार सबको है, खासकर हर कोई चाहता है की ट्विटर में जो एक कमी है उसको दूर किया जाए
दरअसल जब आप ट्विटर पर जाकर ट्वीट कर देते है और उसमे कुछ बदलाव करना चाहते है तो आप उसे कर नहीं सकते है कुछ भी एडिट, मतलब आपको वो ट्वीट पहले डिलीट करनी होगी और फिर दोबारा लिखनी होगी जो की काफी परेशानी वाली बात होती है लेकिन अब एक अच्छी और बड़ी खबर आ रही है की ट्विटर जल्दी ही एडिट फीचर लाने वाला है, कल ट्विटर ने एक ट्वीट करते हुए कहा की वो एडिट फीचर का टेस्ट कर रहे है, और जल्दी ही टेस्ट पूरा होने पर आप आसानी से अपने ट्विटर पर की गयी ट्वीट को आसानी से एडिट कर पायेंगे, हालांकि अभी तक ये नहीं बताया गया की ये एडिट फीचर कब शुरू होगा
इसके साथ साथ ट्विटर ने और भी अच्छे अच्छे फीचर लांच कर दिए है ट्विटर पर, जिसमे सबसे पहले है ट्विटर सर्किल ( Twitter Circle ) जो की एक अच्छा फीचर है आप अब के लिए
ट्विटर सर्किल Twitter Circle
ट्विटर सर्किल एक शानदार फीचर है, जिसमे अगर आप चाहते है की हर कोई आप की ट्वीट ना देखे और सिर्फ वही लोग आपकी ट्वीट देखने जिन्हें आप दिखाना चाहते है तो ऐसे में आप ट्विटर सर्किल का उपयोग कर सकते है, इस फीचर में आप ज्यादा से ज्यादा 150 लोगों को जोड़ सकते है और जब आप ट्वीट करेगे तो आपकी ट्वीट बस इन 150 लोगों तक ही दिखेगी बाकी कोई और आपकी ट्वीट देख भी नहीं पायेगा, तो है ना ये शानदार फीचर ट्विटर का
ट्विटर पर कॉपी करे सिंगल वर्ड को भी
कुछ समय पहले तक हम ट्विटर पर जब किसी की या अपनी ट्वीट को कॉपी करते थे वो पूरी की पूरी ट्वीट कॉपी होती थी लेकिन अब ट्विटर एक दम नया फीचर लेकर आया है अब आपको पूरी ट्वीट कॉपी करने की जरुरत नहीं है आप आप इस नए फीचर का इस्तेमाल करके एक एक सिंगल वर्ड भी कॉपी कर सकते है, वाकई में ये एक लाजवाब फीचर है लेकिन इसके लिए सबसे पहले आपको अपना ट्विटर अपडेट करना होगा तभी आप इन फीचर का इस्तेमाल कर सकते है
Office Motivation – ऑफिस में सेहतमंद रहने के तरीके
How to Be Famous – फेमस बनने के तरीके