Top 50 Indian websites जिनका इन्टरनेट पर है बोलबाला

Top 50 Indian websites जिनका इन्टरनेट पर है बोलबाला

 

आज कल इन्टरनेट हर घर में, हर मोबाइल में होना आम बात हो गया है ऐसे में बड़ी बड़ी कंपनिया भी यही चाहती है की इन्टरनेट पर भी लोग सिर्फ उनकी वेबसाइट को जाकर देखे ताकि उनके प्रोडक्ट्स की बिक्री ज्यादा हो सकते या फिर वो वेबसाइट जो लोगो को ज्ञान देती है वो भी यही चाहते है की इन्टरनेट पर लोग उन्हें ज्यादा सर्च करे

 

ऐसे नहीं है ये चीज़े काफी आसान है, इसके लिए बहुत सी मेहनत लगती है, कई बार तो आपकी वेबसाइट को रैंकिंग में आने के लिए सालो लग जाते है, कई लोग तो जल्दी ही हिम्मत हार जाते है लेकिन कुछ लोग मेहनत करते है और कामयाब हो जाते है, चलिए इस लिए आज आप को बताते है top 50 Indian websites जो alexa ranking में टॉप पर है 

 

1) google.com

2) youtube.com

3) amazon.in

4) google.co.in

5) facebook.com

6) flipkart.com

7) yahoo.com

8) wikipedia.org

9) zoom.us

10) amazon.com

11) indiatimes.com

12) microsoft.com

13) onlinesbi.com

14) stackoverflow.com

15) instagram.com

16) hdfcbank.com

17) whatsapp.com

18) netflix.com

19) office.com

20) primevideo.com

21) live.com

22) hotstar.com

23) zerodha.com

24) linkedin.com

25) icicibank.com

26) reddit.com

27) twitter.com

28) microsoftonline.com

29) myshopify.com

30) moneycontrol.com

31) adobe.com

32) freepik.com

33) zoho.com

34) thestartmagazine.com

35) canva.com

36) manoramaonline.com

37) indiamart.com

38) wordpress.com

39) udemy.com

40) naukri.com

41) ndtv.com

42) amazonaws.com

43) grammarly.com

44) bing.com

45) github.com

46) ilovepdf.com

47) speedtest.com

48) geeksforgeeks.org

49) bongacams.com

50) rediff.com

 

इन सब वेबसाइट्स का टॉप 50 में आने का सीक्रेट है इनका बढ़िया content और seo tricks, इनमे से ज्यादातर वेबसाइट में प्रोडक्ट सेल करने वाली है या फिर डेली रूटीन में इस्तेमाल होनी वेबसाइट है जिसकी वजह से इनकी गूगल सर्च ज्यादा है, alexa rank checker आपको मदद करता है आपकी वेबसाइट की रैंकिंग चेक करने में, तो बस आपको trending keyword के साथ साथ SEO based articles आपकी वेबसाइट में लिखने होंगे तो जल्दी ही आपकी वेबसाइट Alexa rank करने लगेगी, फिलहाल आपके लिए ये List of top 50 Indian websites in Alexa Ranking आपको प्रेरित करेगी की आप भी अपनी वेबसाइट को इस रैंक में ला सकते है