Top 5 success tips न्यूनतम प्रयासों से अधिकतम नतीजे कैसे पाएं

Top 5 success tips न्यूनतम प्रयासों से अधिकतम नतीजे कैसे पाएं

 

आजकल हर कोई यह चाहता है कि मैं कम से कम प्रयास करूं और अधिक से अधिक मुझे उसके परिणाम मिले पर उसके लिए हमें अपने काम करने के तरीके में बदलाव लाना होगा अगर अच्छे बदलाव नहीं हुए तो परिणाम भी अच्छे नहीं होंगे इसलिए अपने आप को हमेशा इस सवाल में रखिए कि मैं अपने आप में अपने काम करने के तरीके में अपने आसपास के वातावरण में कैसे सुधार ला सकता हूं

 

 

1)  इन सब चीजों के लिए हमें बहुत ज्यादा नहीं कुछ ही मेहनत करनी होगी सब चीजें दोबारा से व्यवस्थित करनी होगी सब चीजों की प्लानिंग दोबारा से करनी होगी हर चीज को अपने एक निश्चित समय पर करना होगा और इसके लिए जरूरत पड़ेगी हमें अनुशासन की और अनुशासन दिल और दिमाग दोनों का करना पड़ेगा

 

 

2) कई बार हमें आदत पड़ जाती है कि यह काम सिर्फ मैं ही कर सकता हूं अच्छे ढंग से कर सकता हूं औरों से कम समय में कर सकता हूं तो यह आदत आपको छोड़नी पड़ेगी अगर आप ऑफिस में काम कर रहे हैं तो आपको अपने नीचे वालों की कार्य क्षमता और ऊपर वाले के निर्णय पर भरोसा रखना पड़ेगा हो सकता है आपको भरोसा ना हो पर यह भी हो सकता है कि नीचे वाले आपसे ज्यादा बेहतर उस काम को कम समय में कर पाए पर अगर आप सोचे कि अपनी टीम का काम आप अकेले कर लेंगे तो यह संभव नहीं हो सकता या आप अपने से ऊपर जो आपके पास बैठे हैं उनसे बेहतर निर्णय ले सकते हो इसलिए उनके निर्णय पर आपको भरोसा नहीं है

 

 

3) जब भी कभी गलती हो तो वह कहीं ना कहीं अपने पास डायरी में नोट कर ले और गलतियों के ऊपर रोने की आदत छोड़ दे हर गलती से सीखिए और उस सीखने का मतलब है कि अगली बार वह गलती ना दोहराई जाए हम इंसान हैं और गलतियां हमारे से ही होंगी अगर हमसे गलतियां नहीं होंगी तो हम तो खुदा हो जाएंगे सर्वगुण संपन्न इस धरती पर तो भगवान भी पैदा नहीं हुए हम तो इंसान हैं

 

 

4) हर बात की चिंता करने की बजाय इस बात पर ध्यान दीजिए कि आप चीजों में बदलाव कैसे ला सकते हैं जब हम चिंता में पड़ जाते हैं तो जो काम आसान है वह भी मुश्किल हो जाता है और जब हम बदलाव की ओर चलते हैं तो जो काम मुश्किल है वह भी आसान हो जाता है

 

 

5) कई बार हम 6 महीने के काम को 6 दिन में करने की सोचते हैं जो कि असंभव है और कई बार हम 6 दिन के काम को 6 महीने लगा देते हैं तो दोनों ही परिस्थितियों में हमारे को हमारे मन के हिसाब से परिणाम नहीं मिलेंगे जब-जब ज्ञान और समझ शक्ति इकट्ठे होंगी तब परिणाम अच्छे निकल कर आएंगे कम समय में अगर ज्यादा उत्पादकता आपको चाहिए तो आपको अपने तरीकों में बदलाव करना होगा

 

 

 

अपने नजरिए को बदलने की जरूरत है अपने मानसिक रूप को बदलने की जरूरत है काम की प्रक्रिया में बदलाव लाने की जरूरत है तभी हम कम समय में अच्छे नतीजे पापा आएंगे और इसके लिए जरूरी है कि जो गैर जरूरी मेहनत हम करते हैं उससे अपने आप को हटा देना है

 

Top 5 success tips न्यूनतम प्रयासों से अधिकतम नतीजे कैसे पाएं, if you like this blog, please give us your feedback