Top 20 qualities in a person – 20 क्वालिटी जो हर इंसान में होनी चाहिए
नमस्ते दोस्तों, आज आप सब का स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में, सबसे पहले आप सब को होली की शुभकामनाये, होली के ये त्यौहार आप सबके जीवन में रंग भरी खुशियाँ लेकर आये, आप सभी के लिए आज का ये ब्लॉग काफी खास होने वाला है क्यूंकि आज के इस ब्लॉग में 20 quality in a leader,20 quality in a teacher,20 good quality in human के बारे में बात करने वाली हूँ, देखिये हर इंसान कुछ ना कुछ क्वालिटी लेकर पैदा होता है, लेकिन कई बार हम अपनी क्वालिटी को पहचान नहीं पाते है, वही कुछ क्वालिटी कुछ गुण हमें टाइम के अनुसार अपने अंदर लाने पड़ते है ताकि सफलता की तरफ हम अपने कदम बढ़ाते रहे, जैसा की टाइटल में है Top 20 qualities in a person – 20 क्वालिटी जो हर इंसान में होनी चाहिए
इंसान भले ही टेक्नोलॉजी के बल पर अब आगे बढ़ रहा है लेकिन जब तक उसके अन्दर इसको इस्तेमाल करनी वाली क्वालिटी नहीं होगी वो आगे बढ़ ही नहीं पायेगा, हमारी लाइफ के हर एक मोड़ पर हमे किसी ना किसी तरह से कोई परीक्षा करनी ही पड़ती है, हमें इसके लिए कई बार तैयार नहीं होते, लाइफ में कई बार ऐसा होता है लेकिन कई बार ऐसा भी देखा गया है की आपके अन्दर की अच्छी क्वालिटी आपको जीवन में डाउन नहीं होने देती बल्कि आपकी हेल्प करती है आगे बढ़ने में
1. रात को अच्छी नींद जरुर ले
2. एक स्वस्थ आहार अपनी दिनचर्या में शामिल जरुर करे
3. व्यायाम करें स्वस्थ रहे
4. परिवार और दोस्तों के साथ क्वालिटी टाइम जरुर बिताये
5. एक नौकरी जिसे आप पसंद करते हैं
6. एक शौक जो आपको खुशी देता है
7. सिद्धि का भाव जरुर रखे
8. दूसरों के प्रति उदारता और दया का भाव जरुर रखे
9. दुनिया में बदलाव लाने के लिए प्रयास करे
10. सकारात्मक दृष्टिकोण रखना एक अच्छी क्वालिटी है
20 Tips For Happy life forever खुश रहने के 20 आसान तरीके
11. अपने लिए समय निकालना बहुत जरुरी है
12. कुछ नया सीखने का प्रयास करे जीवन में
13. जीवन में छोटी-छोटी चीजों की सराहना करना बहुत जरुरी है
14. आपके पास जो है उसके लिए आभारी होना
15. उद्देश्य की भावना होना
16. क्षमा और कुढ़ना छोड़ देना
17. परिवर्तन और नए अनुभवों के लिए खुला होना
18. जोखिम उठाना और कुछ नया करने की कोशिश करना
19. रोजमर्रा की जिंदगी में हास्य ढूँढना
20. वर्तमान क्षण में जीना
बेटी की विदाई पर मार्मिक कविता -beti ki vidai par kavita
Holi Date 2023 – जानिये कब है होली के रंगों का त्यौहार