Tips For Parents: ऐसे समझे अपने बच्चो को
नमस्कार, एक बार फिर से आपका मोस्ट वेलकम है मेरे इस ब्लॉग में, जहाँ आपके लिए रोजाना प्रेरणादायक विचार, parenting टिप्स, हेल्थ टिप्स और शानदार कविताये लेकर आती हूँ, कोशिश यही रहती की जो भी लिखू वो आपके लिए फायदेमंद साबित हो, तो आपको भी ये चाहिए की अगर आपको ब्लॉग पसंद आता है तो आप उसे लाइक करें और जितना हो सके दुसरे लोगो के साथ शेयर भी करे ताकि उन बाकी लोगो को भी इसका फायदा मिले
Parenting Tips In Hindi
आज के इस ब्लॉग में भी हम बात करेंगे माता पिता और उनके बच्चो के बारे में, देखिये शादी के बाद हर पेरेंट्स का सपना होता है की वो माता पिता होने का भी सुख प्राप्त करे, लेकिन इसके बाद जीवन में बहुत बड़े बदलाव आने शुरू हो जाते है, माता पिता बनने के बाद तो जिम्मेदारी बढ़ जाती है, और खासकर ये ज़िम्मेदारी की अपने बच्चे को दुनिया के अच्छे बुरे के बारे में बताना, उन्हें बढ़िया संस्कार देना और उनकी स्टडी बढ़िया ढंग से करवाना, रहन सहन के तरीके, कैसे जिंदगी में कामयाब होना, और साथ में काम के बातें जो उन्हें सफलता के मार्ग पर ले जाएगी
बच्चो में कॉन्फिडेंस कैसे लाये
तो सबसे पहले माता पिता को चाहिए की वो अपने बच्चो में कॉन्फिडेंस जगाये, आज कल के माता पिता तो सिर्फ बिजी होने का ढोंग करते है और अपने अपने मोबाइल में बिजी रहते है, और बच्चो की केयर के लिए उन्हें भी मोबाइल थमा देते है और कहते है की हम तो ख्याल रख रहे है ऐसे तो बच्चो में हीन भावना जाग्रत हो जाती है, कॉन्फिडेंस के लिए बच्चो के साथ समय स्पेंड करना पड़ेगा तभी बच्चे कॉन्फिडेंस अपने अन्दर ला पायेंगे
बच्चो के साथ रिश्ते कैसे करे मजबूत
अगर आप बच्चे के साथ रहेंगे तो वो खुद को सुरक्षित महसूस करेगा और उसके अदंर जो आत्मविश्वास पैदा होगा उससे आपका और आपके बच्चे का रिश्ता भी मजबूत होगा
बच्चा जब मेहनत करता है और कामयाबी की तरफ जाता है तो वो अपने माँ बाप से यही उम्मीद रखता है की वो उसका आत्मविश्वास बढ़ाये उसकी सरहाना करके, बच्चो को ये अच्छा लगता है उसका कॉन्फिडेंस टॉप क्लास हो जाता है
कभी भी अपने बच्चे की गतिविधियों पर नजर ना हटाये, क्यूंकि ये भी जरुरी है की बच्चा किसी गलत दिशा में भटक ना जाए और और बुरे कामो में फस जाए और झूठ बोलने लग जाए
सबसे बड़ी बात अगर घर में एक से ज्यादा बच्चे है तो कभी भी उनमे तुलना का भाव ना जगाये नहीं बड़ी मुश्किल सामने आ जाएगी इससे बच्चो का कॉन्फिडेंस भी गिरता है
कभी अभी अपने बच्चो की बेमतलब से ना डांटे, और खासकर किसी दुसरे के सामने, नहीं तो वो खुद ही अपनी नजरो से गिर जायेगा और इसी वजह से उसका आत्मविश्वास भी डगमगाने लगेगा
बच्चे के अन्दर क्या प्रतिभा छुपी है उसे जानने का प्रयास करे, उससे पूछे, जो वो करना चाहता है या चाहती ये नहीं की आप अपनी मर्जी उस पर थोप दे की जो बोला है बस वो करे, भले ही उसको करने में बच्चे का बिलकुल मन भी न हो
तो ये माता पिता के लिए कुछ टिप्स थे जिनके द्वारा वो अपने बच्चो में कॉन्फिडेंस ला सकते है, उनके अन्दर बढ़िया बेहतर भविष्य के निर्माण की उम्मीद जगा सकते है
Tips For Parents: ऐसे समझे अपने बच्चो को