Tips for parents बच्चो को गलत दिशा में जाने से कैसे रोकें
आजकल बड़े होते बच्चों के सामने सबसे बड़ी समस्या है कि वो सारा दिन TV मोबाइल कम्प्यूटर गेम से चिपके रहते हैं तो इसमें कहीं न कहीं पेरेंट्स भी ज़िम्मेवार है क्योंकि अगर हमें बच्चों में कोई भी अनुशासन लाना है तो सबसे पहले हमें अपने में सुधार करना होगा हमें अपनी ज़िंदगी में से उन चीज़ों को काटना होगा तभी हम अपने बच्चों में भी सुधार की अपेक्षा कर सकते हैं
कई बार माता पिता क्या करते है सीधे टीवी और कंप्यूटर ऑफ़ कर दिया नहीं तुम आज टीवी नहीं देखोगे तुम ये नहीं करोगे तुम्हारा पढ़ने में ध्यान नहीं है तो हमें ऐसा नहीं करना है हमें बच्चे के साथ उसका एक टाइम टेबल बैठकर फिक्स करना है कि कौन सा प्रोग्राम कितने बजे आता है क्यों देखता है और आप ख़ुद उसके साथ ये टीवी देखे कि वो कौन सा प्रोग्राम देख रहा है क्यों देख रहा है उसमें बच्चे को क्यों इंटरेस्ट आ रहा है मारपीट वाली चीज़ें तो नहीं देख रहा कही वो एडल्ट चीज़ें तो नहीं देख रहा तो जब हम उसके साथ बैठ दो या चार बैठेंगे तो पता लग जाएगा कि वो कौन से प्रोग्राम देख रहा है
बच्चों का टाइम टेबल करे फिक्स
दूसरा जो है उनका टाइम टेबल फिक्स करिए की आप का ये पढ़ाई का समय है ये बाहर खेलने का समय ज़रूर निश्चित कीजिएगा और इतना टाइम आपको TV या वीडियो गेम के लिए मिलेगा जब बच्चा टीवी या वीडियो गेम खेल रहा है तो आप अपना वक़्त का शिड्यूल भी ऐसा बना लो है आप अपने बच्चे के साथ ज़रूर उस टीवी प्रोग्राम और देखें कि बच्चे को भी समझ आ जाए मैं कोई भी प्रोग्राम अलग बैठकर नहीं देख पाऊँगा
बच्चो पर रखे पूरी नज़र
साथ ही बच्चे को महंगे मोबाइल फ़ोन और महँगी वीडियो गेम्स दिलाने से भी बचें क्योंकि हमें अपने बच्चों को सिर्फ़ वही चीज़ें दिलानी है जो उनके लिए ही ज़रूरी है ना कि दूसरे बच्चों की देखादेखी मोबाइल महंगे दिलवाने हैं उनके मेसेजिस पे ज़रूर नज़र रखनी है और थोड़ा सा ख़ुद भी कंप्यूटर में ट्रेनिंग लीजिए कि कहाँ से कैसे बच्चे कौन सी वेबसाइट चेक कर रहे हैं बच्चे कहीं इंटरनेट हिस्ट्री तो नहीं डिलीट कर रहे है
तो इन सब चीज़ों पे आपको बड़े ध्यानपूर्वक चेक रखना पड़ेगाऔर अगर आपको पता लग जाता है कि आपका बच्चा किसी ग़लत दिशा में जा रहा है तो आपको अपने बर्ताव में सख़्ती लानी पड़ेगी और उसे साफ़ साफ़ बताएँ कि आप ये सब चीज़ें बर्दाश्त नहीं करेगीऔर बार बार उसकी गलती का ज़िक्र उससे न करें बच्चे के साथ उस समय पर ज़्यादा से ज़्यादा समय बिताएँ उसे खेलने खिलाने पार्क ले जाए उसकी एनर्जी का सही इस्तेमाल करे तो कुछ ही दिनों में बच्चे की इन सब चीज़ों से छुटकारा अवश्य हो जाएगा
बच्चों की डिमांड का रखे ध्यान
जब बच्चा रोज महँगी चीज़ों की डिमांड करने लगता है तो अक्सर माँ बाप के सामने ये बहुत बड़ी समस्या आती हैं बच्चे जब स्कूल में या अपने आस पास के वातावरण में जाते हैं तो तो तरह तरह की चीज़ें उनके संपर्क में आती है बड़ी तरह के बच्चे उनके संपर्क में आते हैं और जिनके पास महँगी चीज़ें रहती है तो बच्चे भी कई बार ज़िद पे अड़ कर बैठ जाते हैं कि हमें ये सब महँगी चीज़ें चाहिए हमें बच्चे के साथ बैठकर बात करनी है
की हम ये सब चीज़ें जब आपको वासतव में ज़रूरत होगी तो लेकर दे देंगे और जो चीज़ तुम हमारे से माँग रहे हो क्या उस बच्चे के घर भी वो सब चीज़ें उपलब्ध है जो हम आपको अपने घर में दे रहे हैं तो हमें अपने बच्चे बच्चे को तुलना करने से बचाना होगा और पेरेंट्स को चाहिए कि बच्चे की अनावश्यक इच्छा को पूरा न करें वर्ना उसकी तो इच्छा निरंतर बढ़ती चली जाएगी और वो स्वार्थी होता चला जाएगा
कभी भी अपने बच्चे के सामने उसके दोस्तों की बुराई न करे उससे बात को घूमा फिराकर कहें की तुम्हारा दोस्त तो बहुत अच्छा है पर कभी कभी वो ख़र्चा बहुत कर देता है
Tips for parents बच्चो को गलत दिशा में जाने से कैसे रोकें पोस्ट कैसी लगी, हमें अपना फीडबैक जरुर दे