Tips for Happy Family Life खुशहाल परिवार के लिए ये खास टिप्स

Tips for Happy Family Life खुशहाल परिवार के लिए ये खास टिप्स

नमस्कार, फिर से एक नयी सुबह, एक नया दिन, सबके लिए खुशहाली लेकर आये और सब तरह के स्ट्रेस और टेंशन को आपसे दूर रखे बस यही दुआ करती हूँ आप सब के लिए, आज फिर से एक नए ब्लॉग के साथ जिसमे बात होगी की कैसे एक हैप्पी फैमली लाइफ को तरीके से मैनेज किया जाये ताकि परिवार का हर एक सदस्य खुश होकर जीवन जी सके 

इंसान की लाइफ में परिवार के मायने बहुत है, फिर वो चाहे कोई मर्द हो या औरत, हर किसी को अपने परिवार की, परिवार की खुशियों की चिंता रहती है, और ये पुरुष और महिला दोनों की ज़िम्मेदारी होती है की वो अपने परिवार को सहेज कर रखे और जितना हो सके अपने परिवार के लिए समय निकाले और क्यूंकि परिवार हर किसी की जीवन का एक महत्वपूरण हिस्सा होता है

Happy Family Happy Life Tips

सबसे पहले टिप्स की बात करे तो परिवार के बड़े सदस्यों को ये जिम्मेदारी है की अगर अगर घर में बच्चे है और वो कोई अच्छा काम करते है तो उनकी तारीफ़ कीजिये, उन्हें बहुत ज्यादा ख़ुशी मिलेगी, उनके अन्दर विश्वास पैदा कीजिये की वो आपसे हर बात शेयर कर सके, उनके अन्दर डांट से डर मत बिठाये की वो आपसे कुछ बात ही न कर पाए डर के मारे, बड़ो की ज़िम्मेदारी है की बच्चो की हर बात का ख्याल रखे, कही गलत रास्ते पर तो नहीं जा रहे, कही किसी गलत संगत में तो नहीं जा रहे, बच्चो पर नज़र रखे और प्यार वाला हाथ उनपर हमेशा रखे

Family vs Professional Life Tips

अक्सर देखा गया है की परिवार में पेरेंट्स दोनों ही काम करते है ऐसे में परिवार और प्रोफेशनल लाइफ दोनों में तालमेल बिठाना मुश्किल हो जाता है, देखिये आज के ज़माने में परिवार और प्रोफेशनल लाइफ दोनों ही बहुत जरुरी है तो अपने काम में कुछ समय तो परिवार के लिए जरुर निकले खासकर वीकेंड में तो आपके लिए एक अच्छा मौका होता परिवार के साथ कही बाहर जाए, लंच डिनर एक साथ करे, अपनी बातें शेयर करे इससे हैप्पी फैमिली लाइफ में आपको हेल्प मिलेगी

How to keep family happy

जितना ज्यादा हो सके घर में एक साथ परिवार के साथ मिलकर खाना खाने के आदत डाले, ऐसे नही की घर पर है तो सब अपने अपने कमरे में बैठ कर खाना खा रहे है इससे तो कुछ फायदा नहीं मिलेगा बल्कि दूरियाँ ही बढ़ेगी, तो बेहतर है की एक छत्त के नीचे एक साथ बैठकर ही खाना खाए, इससे परिवार में एक दुसरे को समझने का मौका तो मिलता ही है साथ ही साथ बहुत बाते शेयर करने से टेंशन और स्ट्रेस भी दूर हो जाता है 

Joint family advantages, Joint family vs nuclear family

अगर आपकी जॉइंट फैमिली है तो इसके फायदे बहुत है, आपको आपके प्रोफेशन और परिवार की बहुत सारी टेंशन दूर हो जाती है क्यूंकि आपको बता दूँ की परिवार में सिर्फ घर के अन्दर के ही नहीं काम होती बल्कि बाहर के बहुत काम होते है, कभी कुछ ख़राब हो गया तो कभी कुछ सामान लेकर आना है, ऐसे में जॉइंट फैमिली में ये सब काम आसान हो जाते है, बस एक दुसरे के साथ कभी जलन मत रखे, परिवार में आदर सम्मान रखे 

Tips For Good Husband-Wife Relationship:पति-पत्नी के रिश्ते में मजबूती कैसे लाये

Tips for Happy Family Life खुशहाल परिवार के लिए ये खास टिप्स

Subscribe My Youtube : Dr Renu Arora