Teeth Pain – दांतों के दर्द को दूर करे इन घरेलू उपाय से
नमस्कार मेरे प्यारे मित्रो, आप सब कैसे है, चलिए शुक्र है की अब धीरे धीरे कोरोना का प्रभाव अब खत्म होता जा रहा है ऐसे में फिर भी हमें अपने आप को बचाव में रखना जरुरी है, कोरोना से बचने वाले नियमो का पालन करते रहे ताकि इस कोरोना महामारी को हम जड़ से ख़तम कर पाए, इसके लिए हम मिलकर ये सब प्रयास करने होने, चलिए बात कर लेते है आज के ब्लॉग की तो आज हम बात करने वाले है दांतों में होने वाले दर्द के विषय में, कई बार अचानक दांतों में दर्द होना शुरू हो जाता है या फिर दांतों की झनझनाहट की एक बढ़िया समस्या सामने आ जाती है जिसके साथ साथ दांतों में सुजन की समस्या भी शुरू हो जाती है
तो इन सब दांतों की समस्या को दूर करने के लिए हम आज आपके लिए कुछ घरेलू उपाय लेकर आये है, जिन्हें अपनाकर आप अपना इलाज़ घर पर ही कर सकते है, लेकिन अगर आप को लगता है की इससे आपको आराम नहीं मिला तो आपको अपने नजदीकी डॉक्टर के पास जाकर जरुर चेक करवाना चाहिए
जैसे कई आप सब जानते ही है दांतों की समस्या अब काफी आम हो गयी है, बच्चे हो या बड़े हर कोई इस समस्या से दो चार हो रहा है, कोई दांत दर्द, तो कोई दांतों की सेंसटिविटी से परेशान है, दांतों के दर्द का कारण आपको बताये तो इसमें हमारे दांतों के अंदर और बाहर की तरफ परत होती है और जब ये परत हटना शुरू होती है और बाहर के वातावरण से इसका सामना होता है तो दांत में दर्द होना शुरू हो जाता है,
दांतों के दर्द के लिए घरेलू उपाय
नमक का पानी है फायदेमंद
अगर आपको भी दांत में दर्द हो रहा है तो इसके लिए आप घर में रहकर ही इलाज़ कर सकते है, इसके लिए सबसे पहले आपको पानी को हल्का गर्म करना है और फिर इसमें आधा चम्मच डालकर इसे घोल दे और दिन में दो बार कुल्ला करे,इससे आपको दांतों में होने वाले दर्द, दांतों में सूजन या फिर दांतों की झनझनाहट से काफी आराम मिलता है, नमक में वैसे ही नेचुरल एंटीसेप्टिक पाया जाता है जिससे हमें काफी फायदा मिलता है
लौंग का इस्तेमाल दांतों के लिए
लौंग एक कमाल की चीज़ है, इसमें पाए जाने वाले एंटी बेक्टेरिअल, एंटी वायरल जैसे तत्व हमारे दांतों की सुरक्षा करने में काफी माहिर है तभी तो जब भी आपके दांतों में दर्द होता है या फिर दांत में सूजन होती है तो सबसे पहले हमारे बड़े बुजुर्ग लौंग का इस्तेमाल करने को कहते है अब लौंग के फायदे है ही इतने
लहसुन में भी एंटी बेक्टेरिअल, एंटी वायरल जैसे गुणकारी तत्व पाए जाते है और खासकर इसमें एलीसिन नामक तत्व पाया जाता है जो हमारे दांतों के लिए काफी गुणकारी माना जाता है, आपको दांत में जहां भी दर्द हो रहा है आप वह लहसुन को काटकर उसकी एक कली को वहा रख ले, या फिर लहसुन की कली में नमक और कुछ पानी के बूंदे डालकर उसका अच्छे से मिश्रण बना ले, अब इस पेस्ट को जहां दांत में दर्द हो रहा है वहाँ लगा दे, आपको काफी आराम मिलेगा
Poem On Daughter- बेटी की विदाई पर एक सुन्दर कविता