Teachers day special speech in Hindi – शिक्षको को समर्पित स्पीच

Teachers day special speech in Hindi – शिक्षको को समर्पित स्पीच

 

नमस्ते दोस्तो, कैसे है आप सब, उम्मीद करती हूँ आप सब अच्छे से होंगे और अपना और अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रख रहे होंगे, इसलिए एक बार फिर आप सब का स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में, हर रोज़ आपको नए नए कंटेंट से रूबरू करवाना मेरी कोशिश रहती है इसलिए आज भी आपके लिए एक स्पेशल ब्लॉग लेकर आई हूं, आज बात करने वाली हूँ हमारे टीचर्स डे के बारे में, टीचर्स डे का अपना ही एक खास महत्व है हमारे जीवन मे

टीचर्स डे की बात करे तो हर साल 5 सितंबर को पूरे देश भर में शिक्षक दिवस को पूरे धूम धाम से मनाया जाता है, इस दिन भारत की दूसरे राष्ट्रपति श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी का जन्मदिन होता है और उन्होंने ही कहा था कि 5 सितंबर को शिक्षक दिवस यानी टीचर्स डे मनाना चाहिए
दोस्तो जैसा कि आप जानते है कि गुरु बिना गति नही, गुरु बिना सब ज्ञान अधूरा है, गुरु ही नैया पार लगाते है, गुरु ही सब का सहारा है, जब हम इस धरती पर जन्म लेते है तो सबसे पहले हमारे पास हमारे माता पिता होते है, एक परिवार साथ होता है, लेकिन जब हम पैदा होने के बाद चलना शुरू करते है तो माता – पिता हमे उंगली पकड़ कर चलना सीखाते है, लेकिन जीवन के सफर में ठीक ढंग से चलने के लिए हमेशा हमे एक गुरु की जरूरत पड़ती है, क्योंकि हमारा ज्ञान, हमारी शिक्षा, हमारे जीवन की मंजिल सब कुछ गुरु द्वारा पढ़ाये गए पाठ पर निर्भर करती है
ये हमारे टीचर्स ही होते है जो हम पौधे रूपी बच्चो को बड़े प्यार से, बड़े संस्कार से पालतें है और तब तक लगे रहते है जब तक आप पेड़ ना बन जाये, और अपनी सफलता से भरी मंजिल को पा ना ले, टीचर्स वो है जो हमे सत्य के रास्ते पर चलना सीखाते है, हमे मुश्किलों से लड़ना सीखाते है, जीवन की राह में आ रही मुश्किलों को आसान बनाना सिखाते है। 
प्राचीन काल से हमे गुरुओं का आशीर्वाद मिल रहा है, फिर वो चाहे बात रामायण की हो या महाभारत की, एक अच्छा गुरु आपको हमेशा जीत के रास्ते पर लेकर चलता है, वो आपको कभी भी छल कपट का रास्ता पकड़ने को नही कहेगा और हमेशा अधर्म के रास्ते से दूर रहने को कहेगा, तो आप भी इस टीचर्स डे पर अपने टीचर्स के लिए कुछ खास करे
जिस तरह से बाकी त्योहारों पर आप एक दूसरे को गिफ्ट देते हों, ऐसे कभी अपने टीचर्स को इस टीचर्स डे पर गिफ्ट देकर देखिए, उनका मन कितना प्रफुलित हो जाएगा, बस एक बात कहना चाहती हूँ कि जो भी आपने अच्छा अपने टीचर्स से सीखा है या फिर अभी सीख रहे हैं तो उसे कभी भूलना मत, इनको आगे जाकर अपनी लाइफ में अपनाना जरूर, शिक्षक द्वारा दिये ज्ञान का एक खास महत्व होता है, वो बस आपको सफल देखना चाहता है ताकि आप अपना, अपने परिवार का और देश का नाम गर्व से ऊंचा कर सको, ये गुरु की सबसे बड़ी गुरु दक्षिणा होती है तो इसका सम्मान करें और अपने टीचर्स को हमेशा थैंक्स करे और उनका आदर सत्कार जरूर करे