Sushant singh rajput की जिंदगी से सीख लेने वाले 10 tips

Sushant singh rajput की जिंदगी से सीख लेने वाले 10 tips

 

Sushant Singh Rajput का जन्म 1986 में पटना में हुआ था पढ़ाई के साथ-साथ सुशांत को डांस और एक्टिंग में भी बहुत इंटरेस्ट था सुशांत पढ़ाई में भी बहुत अच्छे थे बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एक टीवी सीरियल से की थी जिसका नाम था किस देश में है मेरा दिल

 

जिंदगी की कहानी एक अद्भुत पहेली की तरह है कब किसकी जिंदगी में क्या मोड़ ले आए किसी को नहीं पता कभी इसी कलाकार ने अपनी फिल्म छिछोरे के बाद कहा था कि आत्महत्या कभी भी किसी समस्या का समाधान नहीं हो सकता और खुद भी इस कलाकार ने 14 जून 2020 को दुनिया से अलविदा कर दिया, और जबकि छोटे से सीरियल से शुरुआत कर कर बड़े पर्दे की ऊंचाई को छुआ, Sushant Singh Rajput की कुछ मोटिवेशनल बातें मैं यहां पर शेयर कर रही हूं जो अपनी जिंदगी में और फिल्मों में उन्होंने बोली

 

Sushant Singh Rajput movies से सीख 

 

1) पीके फिल्म में Sushant Singh Rajput  का एक बड़ा मशहूर डायलॉग था जिसमें उन्होंने कहा था जिस महफिल में हम को ठुकराया गया हम उस महफिल को क्यों याद करेंगे आगे मंजिल हमें बुला रही है मैं उसके साथ चलूंगा

 

2) छिछोरे फिल्म में उन्होंने बोला हम अपनी जिंदगी की हार जीत में इतना उलझ गए हैं कि जिंदगी कैसे जीनी है वह तो भूल ही गए हैं और सच में आज का इंसान ऐसा ही हो गया है बस एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ में अपने जिंदगी के खुशनुमा पलों को भी जीना भूल जाता है

 

3) जिंदगी में सफलता का प्लान हर एक के पास होता है हर कोई जिंदगी में ऊंचाइयां छूना चाहता है लेकिन अगर वह ऊंचाइयों को ना छु पाए  तो उसको कैसे डील करना है उसके बारे में कोई बात करना ही नहीं चाहता मन में आत्मविश्वास अच्छा है पर कहीं अगर आप फेल हो गए तो उस परिस्थिति को आप कैसे डील करोगे  यह महत्वपूर्ण है पर आज कल की दुनिया में सिर्फ रिजल्ट को ही महत्वपूर्ण मान लिया जाता है और उसी से दुनिया यह डिसाइड कर देती है कि लूजर हो या नहीं हो पर होना यह चाहिए कि हमारी कोशिश हमने उस मंजिल को पाने को कितनी की

 

4) फिल्म MS Dhoni The Untold Story में Sushant Singh Rajput का एक बहुत ही मोटिवेट करता डायलॉग एक बॉलर विकेट लेगा एक अच्छा बैट्समैन हमेशा हर बात में अच्छे रन बनाने की कोशिश करेगा लेकिन जो एक अच्छा फील्डर होगा वह हर मैच में आपके लिए रनों को बचाएगा

 

5) जिंदगी में पैसा जरूरी नहीं है इंसान की खुशी और परिवार का साथ वह बहुत ज्यादा जरूरी है

 

6) Sushant Singh Rajput मुंह में कोई चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुए थे आज कुछ इतनी मुकाम पर पहुंचे वह बिना किसी बड़े फिल्म स्टार या बिना किसी सहायता के पहुंचे सुशांत नेशनल लेवल के ओलंपियाड के विनर भी थे

 

7) हर इंसान के अंदर कोई ना कोई खूबी और काबिलियत छुपी होती है जिससे आपको बस मेहनत कर कर बाहर लोगों के सामने प्रकट करना है

 

8) चिंता और निराशा को कभी अपने ऊपर हावी मत होने दीजिए क्योंकि इसकी वजह से आकर इंसान ऐसे से गलत कदम उठा बैठता है कि बाद में अफसोस करने का भी वक्त नहीं रहता

 

9) पूरी इमानदारी और शिद्दत से अगर काम किया जाए तो आसमान भी झुक कर आपकी मेहनत को सलाम करने आता है

 

10) सफलता की सीढ़िया बिना किसी सहायता के चढ़ी पढ़ाई में भी होशियार और एक्टिंग में भी अच्छा यह दोनों खूबियां बहुत ही कम लोगों में मिलती हैं उसके पीछे एक कारण था कि सुशांत सिंह राजपूत मेहनत करने से नहीं घबराते थे

 

Sushant Singh Rajput के पास किसी चीज की कमी नहीं थी पैसा धन दौलत शोहरत हर चीज उनके चारों तरफ थी पर फिर भी वह चंद साल की उम्र में ही डिप्रेशन से जूझ रहे थे तो अगर आप के आस पास भी कोई व्यक्ति डिप्रेशन से जूझ रहा हो तो उसे अकेले ना रहने दें उसका साथ दे कोई ऐसा दोस्त होंगे जो चाय पर आपके साथ आपके दुख बांट सके ही या आप किसी का दुख बांट सकें

 

फिलहाल Sushant Singh Rajput death case में CBI लगातार पूरी कोशिश कर रही है की इस मामले में वो न्याय तक पहुच सके. 

Sushant singh rajput की जिंदगी से सीख लेने वाले 10 tips, आप भी जरुर फॉलो करे