Skin Care Tips चंदन पाउडर से कीजिये त्वचा का रखरखाव
नमस्कार, आज कल के इस दौर में हमारा खान पान ऐसा हो गया है की हमें घर के खाने के बजाय बाहर के खाने के लत लग चुकी है जिसमे सबसे ज्यादा ऊपर है जंक फूड्स, लेकिन इन सबका हमारे स्वास्थ्य पर कितना बुरा असर पड़ रहा है इसकी फ़िक्र किसी को नहीं है और ना ही किसी को परवाह है लेकिन शरीर के साथ इन सबका बुरा असर हमारे फेस यानी की चेहरे पर भी पड़ता है
कील मुहासे, ब्लैकहैडस ये तो आम बात हो गयी है फिर वो चाहे लड़की हो या लड़का या फिर पुरुष या महिला, लेकिन अगर हम थोड़ा सा वक़्त अपने चेहरे को दे तो आपके फेस की त्वचा भी स्वस्थ रहेगी और इसके लिए लाये है कुछ स्किन केयर टिप्स, फेस केयर टिप्स वो भी चंदन पाउडर के द्वारा जो आपकी मदद करेंगे आपकी स्किन को सुरक्षित रखने में
चंदन आयुर्वेद का शानदार चमत्कार है, खासकर फेस के लिए, तो चलिए बात करते है कुछ चंदन फेस पैक की, चंदन फेस पैक के ये घरेलू नुस्खे आप घर में ही बना सकते है
दाग धब्बो के लिए चंदन और केसर का मिश्रण वाला फेस पैक
चंदन केसर फेस पैक का इस्तेमाल कील मुहासों के बाद उत्पन हुए दाग धब्बो के उपचार के लिए किया जा सकता है इसके लिए आपको एक आधा कप दूध लेकर इसमें चुटकी भर केसर भिगो देना है और फिर इसके अन्दर 2 चम्मच चंदन पाउडर मिला लीजिये और इसके बाद इसका जो पेस्ट बन जाएगा उसे अपने चेहरे पर लगाये, कुछ देर बाद जब ये पूरी तरह से सूख जाए तो चेहरे को साफ़ पानी से धो ले, इससे आपके चेहरे पर रंगत तो वापस आएगी साथ ही साथ दाग धब्बे भी कम होते जायेंगे
चंदन और पपीते का मिश्रण फेस पैक रुखी सुखी त्वचा के लिए
चंदन और पपीते के मिश्रण वाले फेस पैक का इस्तेमाल आप बेजान और रुखी सूखी त्वचा में जान डालने के लिए कर सकते है, इसके लिए आपको एक कटोरे में कुछ पक्के पपीते के टुकड़े लेने है और उन्हें मसल ले तरीके से इसके बाद इसमें एलोवेरा जेल, चंदन पाउडर और गुलाब जल मिक्स करके इसका पेस्ट बना ले और इसे अपने चेहरे पर अप्लाई कर ले, फिर सूख जाने के बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो ले,इससे आपकी त्वचा मुलायम हो जाएगी
चंदन और खीरे की मिश्रण वाला फेस पैक टैनिंग की समस्या करेगा दूर
टैनिंग की समस्या काफी आम हो गयी है, ऐसे में फेस को इस समस्या से कैसे बचाए, टैनिंग के समय चेहरा लाल भी हो जाता है ऐसे में चंदन और खीरे के मिश्रण वाला फेस पैक आपको इसमें काफी राहत देगा, इसके लिए आपको सिर्फ इतना करना है की खीरे को अच्छे तरीके से साफ़ करके उसे पीस ले और उसमे एलोविरा जेल और चंदन पाउडर मिक्स कर ले बढ़िया तरीके से और फिर इसका पेस्ट अपने चेहरे पर लगाये और 15-20 मिनट्स के बाद चेहरे को धो ले, इससे आपको बढ़िया नतीजे मिलेंगे
Skin Care Tips चंदन पाउडर से कीजिये त्वचा का रखरखाव, तो ये थे कुछ फेस केयर टिप्स आपकी स्किन के लिए, चंदन फेस पैक चेहरे के लिए काफी उपयोगी है, pimples home remedies, acne solution aur कील मुहासे दूर करने के उपाय