Signal App Say Hello To Privacy : क्या ये है सुरक्षित
नमस्कार दोस्तों,आप सब का स्वागत है एक बार फिर से मेरे इस ब्लॉग में जहाँ आपको रोज़ मिलती है नयी नयी जानकारियां, हेल्थ टिप्स, पेरेंटिंग टिप्स, मोटिवेशन करते ब्लॉग, शेरो शायरी और बहुत सारी कविताओं का भंडार, तो फिर देर किस बात की जितना हो सके इसे शेयर करे ताकि लोगो को भी इसका पता चले और वो भी नयी नयी इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते और उन्हें भी फायदा मिल सके
पिछले कुछ दिनों में WhatsApp Privacy Policy को लेकर काफी हल्ला मचा हुआ है, WhatsApp ने यूजर को एक नयी प्राइवेसी पोलिसी की घोषणा की है जिसमे यूजर का डेटा अब सेफ नहीं है, WhatsApp उस पूरी नज़र रखेगा और इसे फेसबुक और Instagram के साथ भी शेयर करेगा मतलब साफ़ है आपकी चैटिंग से लेकर कॉल्स तक कुछ भी सुरक्षित नहीं,और तो और आपको 8 फरवरी तक का समय दे दिया गया अगर आप ये policy स्वीकार करते है तो ठीक है वर्ना आपका WhatsApp नहीं चलेगा
क्या सिग्नल App पूरी तरह से सुरक्षित है
लेकिन WhatsApp की इस दादागिरी के बाद टेस्ला के सीईओ एलोन मुस्क ने ट्वीट करके कहा है की USE Signal App, जी हाँ दोस्तों सिग्नल App भी पूरी तरह से सुरक्षित है अगर बात की जाए आपके डेटा की, यहाँ पर end to end encrypted feature पहले से ही आपको मिल जाएगा, आपको बतादे की सिग्नल app की टैग लाइन ही है की Say Hello To Privacy, इसके साथ साथ सिग्नल की ऑफिसियल ट्विटर हैंडल पर बताया भी गया है यहाँ इस सिग्नल app पर ads का कोई मतलब ही नहीं जैसा Facebook करता है, सिग्नल पर जो डेटा है वो सब आप का है, उसका हमसे कोई लिंक नहीं , मतलब आपका डेटा पूरी तरह से सुरक्षित है
Signal app Features
सबसे पहले ये End-To-End Encryption है मतलब इसमें कोई दूसरा आकर तांक झाँक नहीं कर सकता
सिग्नल app में कोई अपने आप आपको ग्रुप में आटोमेटिक शामिल नहीं कर सकता, जैसा WhatsApp में होता है
Font Size को कम ज्यादा कर सकते हो
पिछले 3 घंटे की chat को आप मिटा भी सकते हो delete chat for everyone के feature से
इसमें आप chat को unread भी कर सकते हो
स्क्रीन security एक जानदार फीचर है जिसमे कोई और आपकी chat का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता
Disappearing messages का शानदार फीचर जिसमे 5 सेकंड से लेकर 1 वीक तक का टाइमर लगा सकते है
और features की जानकारी के लिए Signal support पर जाकर चेक करे सकते है – Signal Support
हालंकि एक दम से जैसे ही लोगों ने सिग्नल app download करना शुरू किया तो एक दम से लोड की वजह से लोगो के फ़ोन में लॉग इन करने के लिए वेरिफिकेशन कोड देर से आ रहे थे लेकिन अब इस प्रॉब्लम को भी सोल्व कर लिया है और अब आप आसानी से इस एप्प को डाउन लोड कर सकते है
Signal App owner की बात करे इस app को बनाया गया था Moxie Marlinspike और WhatsApp के co-founder Brian Acton ने जिन्होंने साल 2017 में WhatsApp को लेफ्ट कर दिया था, फिर साल 2018 में दोनों ने मिलकर सिग्नल फाउंडेशन का निर्माण किया जो की एक नॉन प्रॉफिट आर्गेनाइजेशन है