Sawan Shivratri 2022 date सावन के सोमवार की पूरी जानकारी
नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है मेरे इस ब्लॉग में, जुलाई का महिना काफी खास होता है हम सब की लाइफ में, क्यूंकि इस महीने में हमारे पावन त्योहारों की शुरुआत हो जाती है, इस महीने की शुरुआत होगी सावन के महीने से, जी हाँ आज के इस ब्लॉग में हम बात करेंगे भगवान् शिव शंकर की पूजा के बारे में, बात होगी Sawan Shivratri 2022 date सावन के सोमवार की पूरी जानकारी, हर कोई ये जानना चाहता है की सावन के सोमवार कब से है, सावन का पहला सोमवार कब है और कब है सावन की शिवरात्रि की डेट
इस साल सावन का महिना 14 जुलाई से शुरू हो रहा है, वही बात करे अगर सावन के सोमवार की तो आपको बता दे की इस बार सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई को है,इसके बार सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को आएगा, सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त का और इसके बाद चौथा सोमवार 8 अगस्त को पड़ेगा, सावन का महीना समाप्त होने की तारीख 12 अगस्त को है इसके बाद भाद्रपद महीने की शुरुआत हो जाएगी
सावन शिवरात्रि 2022
बात करे की सावन मास की शिवरात्रि की तो इस बार ये सावन शिवरात्रि 26 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को मनाई जाएगी, सावन की शिवरात्रि वैसे भी काफी खास मानी जाती है ये माना जाता है की इस जो भी भक्त इस दिन शिव की सच्चे दिल से पूजा करता है और व्रत रखता है, उन सब पर शिवजी भगवान की खास कृपा होती है, महादेव की कृपा जिस भी भक्त पर हो जाये उनके जीवन में कभी भी सुख समृधि की कमी नहीं होती, जब तक जीवन है तब तक भोले नाथ आप पर प्रसन्न रहते है और आपकी हर मनोकामना पूरी करते है तो ऐसे में बस एक नाम जपते रहे ॐ नमो शिवाय
26 जुलाई को व्रत वाले दिन भोले नाथ की पूजा अभिषेक करने का जो शुभ मुहूर्त है वो शाम को 7 बजकर 24 मिनट से शुरू होगा और ये रात 9 बजकर 28 मिनट तक रहेगा
शिवरात्रि के इस पूजा विधि की बात करे तो आप सबसे पहले सुबह उठकर स्नान करे और शिवरात्रि के व्रत का संकल्प ले इसके बाद घर के मंदिर को साफ़ करके पूजा करे और इसके बाद मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अभिषेक करे, घी दूध, शहद, फल आदि चढ़ाये और पूरा दिन देव के देव महादेव का नाम जपते रहे
Meditation Ke Fayde – ध्यान लगाने के फायदे
U very very nice .I like me
U very very nice