Saraswati Puja जरुर करे बसंत पंचमी के दिन – ये मंत्र जरुर पढ़े

Saraswati Puja जरुर करे बसंत पंचमी के दिन – ये मंत्र जरुर पढ़े

नमस्कार प्रिय मित्रो, आप सब का स्वागत करती हूँ अपनी इस वेबसाइट पर, जहाँ रोज़ आपको मिलती है नयी नयी जानकारियाँ दुनिया भर की, आप सब के लिए रोज़ कोशिश करती हूँ कुछ नया लाने की जिसमे आपको बहुत सारा फायदा मिले, आपके दुखो का अंत हो और आपकी जिंदगी एक नयी दिशा में चलने लगे, तो बस आपसे निवेदन है की जब भी आप इस ब्लॉग को पढ़े तो आप इसे अपने दोस्तों और परिवार में शेयर जरुर करे, इससे मुझे भी हौसला अफजाई मिलती है आपके लिए कुछ नया नया करने की 

बसंत पंचमी 2021 आने वाली है, 16 फरवरी 2021 को इस बार देश भर में बसंत पंचमी मनाई जायेगी, हर बार की तरह इस बार भी माघ महीने की शुकल पक्ष की पांचवी तारीख को बसंत पंचमी का पर्व मनाया जाता है, बात अगर करे बसंत पंचमी के शुभ मुहूर्त की तो इस बार ये मुहूर्त बन रहा है सुबह 6 बजकर 59 मिनट्स से लाकर दोपहर के 12 बजकर 35 मिनट्स तक 

लेकिन बसंत पंचमी का पर्व अधुरा है अगर आप माँ सरस्वती की पूजा नहीं करते तो, ज्ञान और वाणी की देवी माँ सरस्वती की पूजा इस दिन करने से काफी लाभ मिलता है, इस दिन जिनका पढाई लिखी से नाता है तो उन्हें माँ सरस्वती की पूजा जरुर करनी चाहिए, फिर आप चाहे कोई स्टूडेंट हो, लेखक हो या ऐसे ही किसी अन्य काम में

Basant Panchami Images

माता सरस्वती की पूजा विधि में इस दिन आप सुबह जल्दी उठकर स्नान जरुर करे और उसके बाद पीले रंग के कपड़े डाले और माँ सरस्वती को पीले रंग की मिठाई, पीले रंग के पुष्प या खीर जरुर अर्पित करे, इस पीले रंग के मीठे चावल भी बनाये जाते है, इस दिन जितना दान कर्म करोगे उतना ही आपकी सफलता के लिए अच्छा रहेगा

वसंत पंचमी का दिन शुभ माना जाता है अगर अगर आपका बच्चा पहली बार स्कूल जा रहा है, इसके इलावा कला, ज्ञान और संगीत में नयी शुरुआत के लिए ये सबसे सर्वश्रेष्ट दिन माना जाता है, यही नहीं बसत पंचमी का दिन शुभ विवाह के मुहूर्त के लिए बढ़िया माना जाता है, तभी तो बसन्त पंचमी को श्रीपंचमी या सरस्वती पूजा के नाम से भी जाना जाता है 

बसन्त पंचमी के दिन अगर आपको माता सरस्वती को खुश करना है तो पुरे पूजा विधि विधान के साथ माँ सरस्वती की पूजा करे, Maa Saraswati Mantra का 108 बार जरुर करे ॐ ह्रीं ऐं ह्रीं सरस्वत्यै नमः  इसके साथ साथ माँ सरस्वती के 108 नाम का जाप भी जरुर करे ताकि माँ सरस्वती की कृपा से आपके ज्ञान में वृद्धि हो, आपका पढाई में मन लगे और आप सफलता की नयी नयी ऊँचाइयों को आसानी से छु ले 

Basant Panchami Quotes, Wishes 

नए मौसम की नयी बहार 

आप सब को मुबारक हो बसंत पंचमी का त्यौहार 

 

फूलों की तरह खिलखिलाता रहे आपका जीवन 

माँ सरस्वती की कृपा से मिले आपको ज्ञान और विद्या का धन 

आप और आपके परिवार को Happy Basant Panchami

 

पढाई में लगे आपका मन, 

सफलता से महके आपका हर दिन 

नयी शुरुआत के लिए मुबारक हो 

बसन्त पंचमी का पर्व