Republic Day Parade 2021 – गणतंत्र दिवस परेड में आज होगा कुछ ख़ास
नमस्कार दोस्तों, आप सब का आज पुरे जोश से स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, आज तो आप सब भी फ्रेश हो जाए क्यूंकि आज का दिन हर भारतीय के लिए ख़ास है क्यूंकि आज है 26 जनवरी 2021 यानी की India Republic Day या फिर कहे भारतीय गणतंत्र दिवस, आज ही के दिन 26 जनवरी 1950 को भारत का सविधान Constitution Of India लागू किया गया और हिन्दुस्तान को स्वराज्य का दर्जा मिल गया था तो आप सब को गणतंत्र दिवस 2021 की हार्दिक शुभकामनाये Happy Republic Day 2021
Republic Day Speech
आज पुरे देश में इस राष्ट्रीय त्यौहार रिपब्लिक डे 2021 को पुरे धूम धाम से मनाया जायेगा, आज भी इस मौके पर राजपथ पर सबकी नज़र रहती है क्यूंकि रिपब्लिक डे परेड ( Republic Day Parade 2021 ) कोई मिस नही करना चाहता, क्यूंकि आज एक ही दिन में या फिर कहे घंटो में आपको पुरे भारत के सांस्कृतिक पहलु को झांकियों के माध्यम से इस तरह से सजाकर गणतंत्र दिवस परेड में दिखाया जाता है की दिल खुश हो जाता है, ये देखकर अच्छा लगता है की भारत की सांस्कृतिक विरासत कितनी सुन्दर और बहुमूल्य है
Republic day 2021 images
बचपन की यादे ताज़ा हो जाती है जब मिलकर टीवी के आगे बैठ कर 26 जनवरी के दिन परेड को पुरे आनंद के साथ देखा करते थे, और आज भी रिपब्लिक डे परेड देखने का आनंद उतना ही आता है, वाकई में ये हमारे लिए शान की बात भी है क्यूंकि सिर्फ भारत के लोग ही नहीं अब तो विदेशी लोग भी रिपब्लिक डे परेड देखते है और सोशल मीडिया चैनल ख़ास कर youtube पर रिपब्लिक डे परेड रिएक्शन भी देते है, और तारीफ़ भी करते है भारत की सांस्कृतिक विरासत को देखकर
आज 26 जनवरी 2021 की रिपब्पलिक डे परेड भी काफी खास होने वाली है क्यूंकि आज देश के 17 राज्य और केंद्र प्रशासित राज्यों के मनोहर और अति सुन्दर झांकिया आपको गणतंत्र दिवस परेड में देखने को मिलेगी, इन राज्यों में शामिल है लदाख, अरुणाचल प्रदेश, पंजाब, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, केरल कर्नाटक, असम, महाराष्ट, उतराखंड, तमिलनाडु, छतीसगढ़, उत्तरप्रदेश, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल और सिक्किम शामिल है
रिपब्लिक डे परेड 2021 यानी की गणतंत्र दिवस में भारतीय सेना की सैन्य शक्ति की ताकत भी आज पूरी दुनिया देखेगी आज के इस गणतंत्र दिवस परेड में राफेल लड़ाकू विमान और T90 टैंक पर सबकी नज़र रहेगी क्यूंकि भारतीय सेना में जब से ये शामिल हुए है तब से इंडियन आर्मी की ताकत और भी ज्यादा बढ़ गयी है, इसके इलावा भारतीय सेना की तरफ से और भी मनमोहक झांकिया प्रस्तुत करेंगे, आज भी रिपब्लिक डे परेड की शुरुआत महामहिम राष्ट्रपति श्री राम नाथ कोविंद जी के सलामी देने के बाद शुरू होगी तो फिर आप भी आज रिपब्लिक डे परेड लाइव, गणतंत्र दिवस परेड लाइव देखना मत भूले वो भी सीधा राजपथ से