PNB Jobs 2021 – 111 Peon Post के लिए कीजिये अप्लाई

PNB Jobs 2021 – 111 Peon Post के लिए कीजिये अप्लाई

नमस्कार दोस्तों, आज फिर से एक बार आप सब का स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में जहाँ आपको मिलती है रोज़ ताजा जानकारियां, फिर वो चाहे स्टडी से संबंधित हो, परिवार से संबंधित हो, या फिर मोटिवेशन से संबंधित हो, ब्यूटी टिप्स हो या हेल्थ टिप्स. मेरे इस ब्लॉग में यही कोशिश रहती है की आपको आपके फायदे की जानकारी हर दिन मिलती रहे, तो आज के इस ब्लॉग में आपके करियर को लेकर एक जानकारी लेकर आई हूँ 

अपने देश के सबसे बड़े बैंकों में शुमार पंजाब नेशनल बैंक को कौन नहीं जानता, हर कोई इस बैंक में काम करना चाहता है लेकिन अब आप के पास भी मौका इस बैंक एक साथ जुड़ने का , इसके साथ काम करने का, जी हाँ PNB में जॉब्स के लिए आवेदन मांगे जा रहे है, Peon Post के लिए, पंजाब नेशनल बैंक में कुल 111 peon post के लिए vacancy निकली है 

पंजाब नेशनल बैंक ने अपने 6 सर्किल में ये peon पोस्ट के लिए जॉब्स निकली है जिसमे शामिल है Chennai South Circle, Balasore Circle, Bangalore West Circle, Bangalore East Circle, Sural Circle and Haryana Circle 

PNB Recruitment 2021 for the Post of Peon :

Name of PNB Circle Total Number of Vacancy 
Haryana 19
Surat  10
Bangalore East  25
Bangalore West 18
Chennai South 20
Balasore 19

बात करे अगर इस जॉब के लिए Age Limit की तो इसमें Minimum age 18 साल की है और वही maximum age 24 साल की रखी गयी है

Education Qualification की बात करे तो कैंडिडेट को 10+2 पास होना जरुरी है इसके साथ साथ इंग्लिश पढ़ने और लिखने की बेसिक जानकारी होना जरुरी है, अगर आपने इससे ऊपर की स्टडी की है जैसे की ग्रेजुएशन तो आप apply करने की जरुरत नहीं 

लेकिन इसके साथ साथ आपको जिस डिस्ट्रिक्ट में ये जॉब अप्लाई करना है तो आपके पास वहा का Domicile होना बहुत जरुरी है

PNB Peon Post के लिए कैसे करे अप्लाई

इसके लिए अगर आप खुद को eligible मानते है है और आपके पास सारे कागजात है तो आप अपने नजदीकी PNB ब्रांच में जाकर इस फॉर्म को प्राप्त कर सकते है, फिर उसे भरकर आपको पोस्ट के द्वारा भेजना है, इनके एड्रेस के जानकारी नीचे दे दी जायेगी, अलग अलग सर्किल के लिए अलग अलग लास्ट डेट रखीं गयी है, जब आप आवेदन पत्र भेजंगे तो उसमे अपना नाम, पिता/पति का नाम, आपका स्थाई पता, जनम तारीख, फ़ोन नंबर और साथ में कागजात होंगे जिसमे 10th या 10+2 की फोटोकॉपी सेल्फ attested, साथ में पासपोर्ट साइज़ फोटो, domicile सर्टिफिकेट और ID प्रूफ की zerox कॉपी जरुर लगाये 

ये आवेदन सिर्फ स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक से ही लिए जायेंगे, इसके साथ साथ आवेदन के कवर पर ” चपरासी की भर्ती हेतु आवेदन ” जरुर लिखे, एक ख़ास बात कोई भी जानकारी अधूरी मत लिखे वर्ना अगर आप रिजेक्ट हो जाते है तो इसके लिए बैंक ज़िम्मेदार नहीं होगा 

Punjab National Bank Peon Recruitment Pay Scale :

इसमें जो मूल वेतन होगा वो है 14, 500/- से 28,500/- और महंगाई भत्ता, मकान भत्ता 

PNB Peon recruitment Circle Address and Last date 

PNB Haryana Circle

मुख्य प्रबंधक (मानव संसाधन एवं विकास अनुभाग), पंजाब नेशनल बैंक, मंडल कार्यालय, प्रथम तल, रोड़ी बाजार, सिरसा (Haryana) – 125055

Last Date : 04-03-2021


PNB Surat Circle

Punjab National Bank, Circle Office 4th Floor, Tulsi Krupa Arcade, Aai Mata Chowk, Bardoli Road- Surat – 395010

Last Date : 01-03-2021


PNB Bangalore East

Punjab National Bank, H.R Section, Circle Office – Bangalore East, Raheja Towers, M.G Road, Bengaluru – 560001

Last Date : 01-03-2021


PNB Bangalore West

Chief Manager, Human Resource Section, Punjab National Bank, Circle Office, Bangalore West, No. 100, Masjid Road, Frazer Town, Bengaluru – 560005

Last Date : 27-02-2021


PNB Chennai South Circle

The Deputy Circle Head (HRD), Punjab National Bank, Circle Office: Chennai South, PNB Towers, 2nd Floor, No 46.49, Royapettah High Road, Royapettah, Chennai -600014

Last Date : 22-02-2021


PNB Balasore Circle

The Chief Manager (HRD), Punjab National Bank, Circle Office,2and floor above ITI Chhak Branch, Sarathi Sangha, Nayabazar, Dist- Balasore- 756001

Last Date : 01-03-2021


PNB Official Website For Net Banking : PNB

Disclaimer : एक बार नजदीकी पंजाब नेशनल बैंक की ब्रांच में जाकर पूरी जानकरी प्राप्त कर ले या फिर advertisement जरुर देखे, कुछ जानकरी इस पोस्ट में अधूरी रह सकती है, इसकी जिम्मेवारी हमारी नहीं होगी