Personality Development के ये 8 Tips, आपकी जिंदगी में लायेंगे बदलाव

Personality Development के ये 8 Tips, आपकी जिंदगी में लायेंगे बदलाव

 

 

हर व्यक्ति अपने में एक ख़ास होता है क्योंकि भगवान ने सबको यूनिक बनाया है किसी ने कुछ अच्छे गुण ज्यादा किसी में कुछ बुरे गुणा ज्यादा और हमारा व्यक्तित्व परिभाषित होता है कि हम जिंदगी में उत्पन्न होने वाली परिस्थितियों के प्रति कैसे रिएक्ट करते हैं अनचाहे तो अपना ही बेस्ट वर्जन निकाल सकते हैं जो हम आज हैं अगर कुछ थोड़े से टिप्स पर मेहनत की जाए तो अपने आप को सुधार सकते हैं मैं आज आपको कुछ टिप्स देने जा रही हूं अगर आप इन्हें अपनी जिंदगी में अपना आएंगे तो जरूर अपने व्यक्तित्व में सुधार पाएंगे
Personality Development के ये 8 Tips

1 दूसरों से तुलना करना बंद कीजिए 
 जब हम अपनी तुलना दूसरों से करना शुरू करते हैं तो एक तरह से हम अपने आप को ही नीचा कर लेते हैं और यह हमारे व्यक्तित्व को बिखेर देता है हमारी खूबियों को बाहर नहीं आने देता हमें यह मानना है कि हम एक अलग तरह के ही हैं

2 अपने प्रति दया रखिए
हम कभी भी अपने प्रति दया नहीं रखते ना ही अपने से प्रेम करते हैं हम लोगों की बहुत परवाह करते हैं लोग क्या कहेंगे हम अपनी छवि उसी तरह से बनाना शुरु कर देते हैं जबकि लोग हमारी जिंदगी में कोई परिवर्तन नहीं लाते हैं जबकि वह में नीचे गिराने पर ही लगे रहते हैं तो सबसे पहले अपने लिए दयावान होना शुरू कीजिए अपने से प्रेम करना शुरू कीजिए तो आपके व्यक्तित्व में एक अनोखा परिवर्तन आएगा

3 गलतियां करने से और असफल होने से मत डरे
हमारा व्यक्तित्व वहीं पर खत्म होना शुरू हो जाता है जब हम यह सोचकर काम करते हैं कि हमारे से किसी काम में भी गलती नहीं होगी हम असफल नहीं होंगे गलती तभी होगी और असफल तभी होंगे जब आप कोई काम करेंगे जब आप कोई काम ही नहीं करेंगे तो गलती और असफलता कैसे होगी इसलिए काम करने से मत डरिए और इस बात से भी मत डरिए कि काम करेंगे तो हम असफल हो जाएंगे अपने अंदर आत्मविश्वास  जगाए

4 सहज और धैर्यवान रहिए
परिस्थितियां कैसी भी आए अपने आप को आवेग में मत आने दीजिए जोश में रहिए हर परिस्थिति में सहज रहिए धैर्यवान रहिए और वर्तमान क्षण में अपने आप को जीने की आदत डालिए अतीत की गलतियों से सबक लें वर्तमान में कार्य करें और भविष्य की चिंता मत करें

5 नकारात्मकता को जिंदगी से हटाए
नकारात्मक विचार आपके व्यक्तित्व पर बहुत बुरा प्रभाव डालते हैं हम कई बार  परिस्थितियों से घबराकर मन में नकारात्मक विचारों को ले आते हैं और अपने आसपास के साथ काम करने वालों के मन में भी नकारात्मक विचार भर देते हैं और सारा जो वातावरण में नकारात्मक हो जाता है अपने मन को और हृदय को सकारात्मक रखिए अगर आपको वास्तव में खुश रहना है और अगर आप खुश रहेंगे तो आपके चेहरे पर एक अलग सा नूर बरसेगा और लोग आपको पसंद करेंगे

6 अच्छे वक्ता बने
कहां जाता है  शब्द जो है चाहे तो मन में गुस्सा पैदा कर दे और चाहे मन को खुशियों से भर दे तो आप ऐसे अच्छा वक्ता बने कि अगर परिस्थितियां आपके अनुकूल भी नहीं हो तो भी आप लोगों को अपने अनुकूल बना सकें और जब आप वाणी से अच्छे शब्द बोलेंगे तो आपके आसपास भी लोगों में भी एक सकारात्मक ऊर्जा भरेगी और जब आप अपनी वाणी से अच्छा बोलेंगे तो आप खुद भी अपने आप को ऊर्जावान महसूस करेंगे

7 चेहरे पर मुस्कान सजाए रखिए और कभी-कभी चीजों को छोड़ना भी सीखें
आप अपने चेहरे पर मुस्कान सजाए रखें ताकि लोग हमारे से आसानी से बात कर पाए अगर हम हमेशा एक सीधा चेहरा रखेंगे तो लोग हमसे बात करने से डरेंगे क्योंकि उन्हें हमारे प्रतिक्रिया का पता नहीं लगेगा जितनी बार मुस्कुराएंगे उतनी बार आप अच्छे संबंध बनाएंगे और अपने हर काम के साथ एक स्टाइल जोड़िए ताकि लोग आप की चीजों को कॉपी करना शुरू करें अपने व्यक्तित्व में ऐसा आकर्षण लाइए कि लोग आपकी हर चीज को सीखना शुरू करें और जब भी कोई काम करें उसमें अपनी सारी ऊर्जा लगा दे कभी भी किसी चीज के पीछे अपने मन की शांति को भंग ना करें कई बार चीजें जानते हुए भी अनजान रहे

8 गहरी सांसे ले
कई बार कार्य करते हुए हमें बहुत सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है परिस्थितियां हमारे अनुकूल नहीं होती तो उस समय 5 मिनट आप अपनी जगह से उठकर किसी ऐसी शांत जगह पर चले जाएं जहां आप गहरी सांसे ले सके जैसे ही आप कह रही सांसे लेनी शुरू करेंगे आपका तनाव कम होता चला जाएगा और आप शांत होने शुरू हो जाएंगे

कुछ टिप्स मैंने आपको दिए हैं कि आप अपने व्यक्तित्व में कैसे निखार ला सकते हैं कैसे अपने व्यक्तित्व को चुंबक की भांति आकर्षित बना सकते हैं कि लोग आपके किसी भी काम को कभी मना ना कर पाए
आपको ये Personality Development के ये 8 Tips कैसे लगे, अपनी राय जरुर दे

1 thought on “Personality Development के ये 8 Tips, आपकी जिंदगी में लायेंगे बदलाव”

Comments are closed.