Parenting Tips In Hindi माता पिता ये संस्कार जरुर दे बच्चो को

Parenting Tips In Hindi माता पिता ये संस्कार जरुर दे बच्चो को

 

नमस्कार आज के इस ब्लॉग में बात करेंगे एक खास विषय के बारे में की आज कल के इस नए जमाने में बच्चो को संस्कार कैसे दे, कैसे अपने बच्चो के जीवन को सफल बनाने के लिए माता पिता को क्या प्रयास करने चाहिए, कैसे बच्चो के भविष्य को बढ़िया बनाये 

जब बच्चा जन्म लेता है तो वो इस दुनिया से बेखबर होता है, जन्म के बाद माता पिता ही उसके मार्ग दर्शक बनते है, बच्चे उस कच्ची मिटटी की तरह होते है जिन्हें माता पिता जिस रूप में ढालेंगे वो उसी रूप में ढल जायेंगे, तो यहाँ सब कुछ माता पिता पर ही निर्भर है की वो अपने बच्चो की किस राह पर लेकर जाते है, बस इसलिए कुछ पेरेंटिंग टिप्स लेकर आई हूँ जिन्हें आप अपने बच्चो पर अप्लाई कर सकते है 

 

1) बच्चो को दे ईमानदारी और सच बोलने के गुण 

माता पिता को अपने बच्चो में ये संस्कार भरना बहुत जरुरी है की वो हमेशा जीवन में ईमानदारी बरते और सच का साथ दे, खासकर सच बोलने की ताकत को भरपूर भर दे बच्चो के अन्दर, क्यूंकि एक झूठ आपको सौ झूठ बुलवाने की ताकत रखता है 

 

2)  भगवान् के प्रति सच्ची श्रद्धा और विश्ववास 

देखिये आप माने या ना माने, भगवान हर जगह मौजूद है, ऐसे में बच्चो को बचपन से ही भगवान् के प्रति सच्ची श्रद्धा और विश्ववास के गुण दीजिये, ताकि उनकी आस्था भगवान् के प्रति बनी रहे और जिंदगी में भगवान् के आशीर्वाद से हमेशा नए नए मुकाम छुए 

 

3) बच्चो की बनाये आत्मनिर्भर 

माता पिता हमेशा भावनात्मक रूप से अपने बच्चे से जुड़े रहते है, या फिर कहे ज्यादा लाड प्यार करते है और अपने बच्चो के हर एक कम को खुद करते है ताकि बच्चो को कोई तकलीफ न हो, लेकिन ये गलत है, बच्चो को आत्मनिर्भर बनाये,उनको अपना काम खुद करने की आदत डाले, गलती करेंगे तो क्या हुआ लेकिन कुछ नया सीखेंगे 

 

4) सहनशक्ति रखने के गुण दे

आज कल सहनशक्ति का गुण किसी किसी में देखने को मिलता है, खासकर बच्चे तो सहनशक्ति भूल ही गए है, बच्चो में चिडचिडापन बढ़ गया है और हर छोटी चीज़ को लेकर गुस्सा हमेशा नाक पर चढ़ा रहता है ऐसे में ये ज़िम्मेदारी माता पिता की है की वो अपने बच्चो में ये सहनशक्ति का अनमोल गुण जरुर दे 

 

5) सहयोग के संस्कार जरुर दे 

अपने बच्चो में सहयोग की भावना के गुण जरुर दे क्यूंकि अगर माता पिता अगर बचपन से ही बच्चो में सहयोग के गुण देंगे तो बड़े होकर भी वो इसका पालन जरुर करेंगे, बच्चो को अपने साथ घर के काम में लगाये और बताये की परिवार में सब एक दुसरे की ताकत है और ये एक दुसरे के सहयोग के बिना संभव नहीं है 

Parenting Tips In Hindi माता पिता ये संस्कार जरुर दे बच्चो को

Parenting Advice Kids Learning नए रूप में दिखेंगे बच्चे लॉकडाउन के बाद

 

Spread the love