Parenting Tips : बच्चो के जिद्दी स्वभाव को कैसे ठीक करे

Parenting Tips : बच्चो के जिद्दी स्वभाव को कैसे ठीक करे

नमस्कार दोस्तों, आप सब कैसे है, आज फिर आपके सामने उपस्थित हूँ एक नया ब्लॉग लेकर, आज बात होगी पेरेंटिंग टिप्स की जिसमे हम जानेगे की कैसे हम बच्चो के जिद्दीपन को ठीक कर सकते है, कई बार ऐसा है की बचपन में कई बच्चे बहुत ज्यादा जिद्दी हो जाते है, माता पिता के सामने एक बड़ी परेशानी खड़ी हो जाती है की हम बच्चो के ऐसी जिद्दी स्वभाव को कैसे ठीक करे, तो बस आज के इस ब्लॉग यही सब आपको बताने आई हूँ Parenting Tips : बच्चो के जिद्दी स्वभाव को कैसे ठीक करे

टीनेजर उम्र ऐसी होती है कि बच्चे अपनी मनमानी करनी शुरू कर देते हैं। बात-बात पर अगर उन्हें कोई रोके तो वह गुस्सा करने लगते हैं। उनके शरीर में अलग अलग तरह से भावनात्मक और मानसिक तौर पर बहुत सारे बदलाव देखने को भी मिलते है, बच्चे गुस्सा, चिड़चिड़ापन दिखाना शुरू कर देते हैं। छोटी- छोटी बात पर माता-पिता से बहस करनी भी शुरू कर देते हैं। जिसके कारण उनके माता-पिता से भी मतभेद होने लग जाते हैं। लेकिन इस दौरान माता-पिता को अपने बच्चों को समझने की ज्यादा जरुरत होती है।

1. बच्चो के साथ प्यार से पेश आये 

पेरेंट्स को चाहिए की अपने बच्चों के साथ हमेशा प्यार से बर्ताव करें। यदि आप उन पर गुस्सा करेंगे तो रिश्ते सुलझने की बजाय उलझने लग जाएंगे। आप शांत मन से उनसे बात करें। इससे वो आपको अपनी बात खुलकर बता पाएंगे। इससे एक बेहतर रिश्ता भी बनेगा 

2. बच्चो के लिए कुछ नियम जरुर बनाये 

आप घर में बच्चों के लिए कुछ नियम बनाएं। इससे आपका बच्चा अनुशासन में रहना सिखेगा। बच्चे इस उम्र के दौरान खुद को स्मार्ट समझने लगते हैं। आप उनको भावनाओं को समझते हुए कुछ सख्त कानून बनाएं।

3. बात समझने की करें कोशिश

आप बच्चे की बात समझने की कोशिश जरुर करें। कई बार पेरेंट्स गुस्से में बच्चे की बात नहीं समझते। इससे उनके बच्चों के साथ रिश्ते भी खराब होने लगते हैं। बच्चे की बात न सनने के कारण भी वो जिद्दी हो जाते हैं।

4. बच्चों के साथ जबरदस्ती ना करे 

आप बच्चों के साथ किसी भी तरह की जबरदस्ती न करें। इससे उनका स्वभाव गुस्सैल होता जाता है। बच्चे किसी की बात भी सुनना पसंद नहीं करते। आगे चलकर बच्चे वही करनी लगते हैं जिस चीज से उन्हें मना किया जा रहा हो। आप अपने ओर बच्चे के रिश्ते में एक कनेक्ट बनाकर रखें।

5. बच्चों के साथ अच्छा व्यवहार रखें 

यदि आपका बच्चा जिद्दी है तो उसके साथ अच्छे से पेश आएं। अगर वह कुछ अच्छा करे तो उसकी तारीफ भी जरुर करें। लोगों के सामने आप उसकी बढ़ाई करें। इससे बच्चे के दिल में आपके लिए इज्जत ओर भी बढ़ेगी

 

How to stay fresh in summer – गर्मियों में फ्रेश कैसे रहे

 

जानिये कैसे पैसो की बचत करने में सबसे बेस्ट है महिलाएं