Parenting Tips – जानिये कैसे बनाये बच्चो को कॉन्फिडेंट

Parenting Tips – जानिये कैसे बनाये बच्चो को कॉन्फिडेंट

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है इस ब्लॉग में, आज के इस ब्लॉग में हमारा खास टॉपिक रहेगा पेरेंट्स को लेकर और उनके बच्चो को लेकर, आज का टॉपिक इस लिए खास है क्यूंकि आज हम जानेगे की Parenting Tips – जानिये कैसे बनाये बच्चो को कॉन्फिडेंट, देखिये पेरेंट्स बनना अपने आप में एक सुखद अनुभव है लेकिन इसमें आगे चलकर बहुत सारी जिम्मेदारियों को भी अपनाना पड़ता है लेकिन आज कल हम लोग काफी बिजी हो चुके है, पेरेंट्स तो बन गए है लेकिन पेरेंट्स वाले गुण नहीं अपना रहे है, बच्चो का इतना ख्याल नहीं रखा जाता की वो किस तरफ जा रहा है, जो आगे चल कर आपको बहुत परेशान करता है 

लेकिन आज कल सबसे बड़ी बात ये है की जब बच्चे बड़े हो जाते है तो उस समय उनके कॉन्फिडेंस को कैसे बढ़ाया जाए, कैसे उनकी लाइफ में एक पॉजिटिव कॉन्फिडेंस लाया जाया ताकि हम सब पेरेंट्स को ये प्राउड फीलिंग रहे की वाकई में हमने अपने बच्चो की लिए कुछ खास किया है लेकिन ये सब तभी संभव होगा जब आप अपने बच्चो के साथ टाइम स्पेंड करोगे, उनके साथ रहकर उन्हें समझोगे, की आपके मन में क्या चल रहा है, आपका अपने बच्चो के साथ टाइम बिताना बहुत जरुरी है,इसलिए बच्चो को कॉन्फिडेंस बनाने के लिए आप सब के लिए आज कुछ पेरेंटिंग टिप्स लेकर आई हूँ, जिन्हें जानकर, अपनाकर आपको काफी फायदा मिलेगा

 

1. बच्चो के मन को समझे 

देखिये पेरेंट्स बनना तो आसान है लेकिन पेरेंट्स वाली जिम्मेदारी निभाना बहुत मुश्किल है, पेरेंट्स को ये बहुत जरुरी काम करना जरुरी है की वो अपने बच्चो के मन की बात को समझे, उन्हें पता होना जरुरी है की बच्चो के मन में क्या चल रहा है,किस तरफ के विचार उनके मन और दिमाग में चल रहे है, पेरेंट्स को ऐसे में समय में काफी रेस्पोंसिव होना पड़ेगा और काफी अलर्ट रहना पड़ेगा, देखिये अगर आप बच्चे के साथ ज्यादा समय व्यतीत करेंगे तो बच्चो में एक कॉन्फिडेंस तो रहता है की उनके पेरेंट्स उनके साथ खड़े है 

 

2. बच्चो के साथ जरुर खेले 

आज कल की भाग दौड़ की लाइफ में सब बहुत ज्यादा बिजी हो चुके है, ऐसे में हम सब पेरेंट्स को काम ज्यादा जरुरी होता है लेकिन हम भूल जाते है की अब आपकी लाइफ में परिवार भी स्थान रखता है, पेरेंट्स को चाहिए की वो अपना कुछ समय बच्चो के साथ खेल कर बिताये ताकि उन्हें कॉन्फिडेंस रहे, लेकिन आज कल देखा गया ही की पेरेंट्स बच्चो के हाथ में मोबाइल में थमा देते है चलो कुछ देर के लिए बच्चा बिजी रहेगा और वो अपना काम स्ट्रेस फ्री हो कर लेगे जो की बिलकुल गलत है, मोबाइल इस्तेमाल करते करते बच्चे अपनी खुद की ही दुनिया बना लेते है और फिर उनके दिमाग में भी यही चलता रहता है 

 

3. बच्चो को खुद हल करने दे उनकी प्रॉब्लम 

देखिये पेरेंट्स कई बार बच्चो के साथ काफी लाड प्यार दिखाते है, उनकी हर छोटी छोटी प्रॉब्लम को खुद ही सोल्व करते है ताकि बच्चे को कोई समस्या ना हो, लेकिन यहाँ आपके बच्चे को कुछ सीखने को नहीं मिलेगा, आपका बच्चा फिर आगे चल कर भी किसी प्रॉब्लम को खुद सोल्व नहीं कर पायेगा क्यूंकि उसमे वो कॉन्फिडेंस बन नहीं पाता है,इस लिए अपने बच्चो को प्रेरित करे की वो अपनी छोटी छोटी प्रॉब्लम को खुद ही सोल्व कर ले 

 

4. बच्चो की पढ़ाई पर रखे फोकस 

देखिये अगर आप एक पढ़े लिखे पेरेंट्स है तो आप भी अपने बच्चे में कॉन्फिडेंस लाना चाहते है तो आपको उनकी स्टडी पर फोकस करना होगा, अपने बच्चे के इंटरेस्ट का आपको ध्यान रखना होगा की वो किस सब्जेक्ट में ज्यादा अच्छा है और किस सब्जेक्ट में उसका प्रदर्शन काफी कम है, उसे प्रेरित करे की वो उसमे अच्छा कर लेगा, उसे डांटे मत, हो सके तो उसकी उन सब्जेक्ट में मदद करे जिसमे वो वीक है ताकि वो आगे चल कर कॉन्फिडेंट रहे और स्टडी में अच्छा करे 

 

5. आउटडोर गेम्स के लिए बच्चो को करे प्रेरित 

अगर आप एक अच्छे पेरेंट्स है तो आप अपने बच्चो को खुद ही मोबाइल मत दे ताकि आप फ्री होकर अपना काम कर सके, बच्चो को मोबाइल की बजाय उन्हें आउटडोर गेम्स पर ध्यान केन्द्रित करने दे, आउटडोर गेम्स से एक तो आपका बच्चा स्वस्थ रहेगा, सेहतमंद रहेगा और वो हमेशा कॉन्फिडेंस भी रहेगा

 

How to be smart & attractive-खुद को attractive कैसे बनाये

 

Beautiful Thoughts In Hindi- सुन्दर विचार हिंदी में