Parenting Tips – खास टिप्स जिससे बच्चे करेंगे बड़ो का सम्मान

Parenting Tips – खास टिप्स जिससे बच्चे करेंगे बड़ो का सम्मान

नमस्कार आप सभी को, आप लोग कैसे है, उम्मीद करती हूँ की आप सब अपना और अपने परिवार का अच्छे से ध्यान रख रहे होंगे, दोस्तों आज का ये ब्लॉग समर्पित है सभी माता पिता को और उनके बच्चो को क्यूंकि आज के इस ब्लॉग में हम खास बात करने वाले है Parenting Tips – खास टिप्स जिससे बच्चे करेंगे बड़ो का सम्मान , देखिये ये माता पिता ही है जिनके गुण बच्चो में आते है, आप सब लोग अगर अपने बच्चो को अच्छे संस्कार और गुण देंगे तो वो उसी चीज़ का पालन करेंगे तो ये सब माता पिता के ऊपर निर्भर करता है की वो अपने बच्चो में अच्छे गुण देंगे या बुरे,लेकिन आज के इस ब्लॉग में आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आई हूँ जिसे अपनाकर आपके बच्चे बड़ो का सम्मान करना शुरू कर देंगे 

वैसे तो हर माँ बाप यही चाहते है की उनके बच्चे के अन्दर सिर्फ अच्छी आदते जाए, वो अपने से बड़ो का आदर पूर्वक सम्मान करे, लेकिन कई बार ऐसा होता नहीं है, बच्चे अगर गुस्से में हो तो उनका बर्ताव बदल जाता है फिर सामने कोई भी हो वो गुस्से में बुरा बर्ताव ही करेंगे, इसलिए माँ बाप को ये करना जरुरी है की वो समय रहते अपने बच्चो का ख्याल रखे, उनकी इस गलत नेचर को समय रहते कण्ट्रोल कर ले तो वो आगे वाले जीवन में सुखी रहेगे 

 

1. खुद बने बच्चो के मार्गदर्शक

बच्चो को अगर आप अच्छे गुण और संस्कार देना चाहते है तो आपको खुद उनका मार्गदर्शक बनना होगा, देखिये बच्चा जो शुरू में सीखता है वो अपने माँ बाप को देखकर ही सीखता है, जो माँ बाप कर रहे होते है बच्चे उन्ही को फॉलो करते है, इसलिए आप पहले खुद अपने से बड़ो का सम्मान करे, आपको ये करता देखकर आपका बच्चा खुद सीखेगे और आपके इन गुणों को फॉलो करेगा 

 

2. बच्चो को ये छोटी और गुणकारी चीज़े सीखाये 

देखिये अगर आपको बच्चो में अच्छे गुण लेकर आने हो तो इसके लिए आपको भरसक प्रयास तो करने ही होंगे, आप बच्चो को जो जरुरी शब्द है जिनका हम डेली रूटीन में इस्तेमाल करते है जैसे की थैंक यू, हेल्लो, सॉरी, प्लीज, ये सब सीखाये और तो और इनका मतलब बता देंगे तो और भी बढ़िया हो जायेगा, इससे बच्चे जल्दी सीखते है और इनमे अच्छे गुणों का विकास होता है 

 

3. बच्चो के सामने अपना बर्ताव अच्छा रखे 

अगर आप चाहते है की आपका बच्चा सबके साथ अच्छे से पेश आये तो इसके लिए शुरुआत सबसे पहले माँ बाप को करनी होगी, आप कभी भी अपने बच्चो के आगे लड़ाई मत करे, उनके सामने गाली गलोच मत करे, इससे आपके बच्चे पर बुरा असर पड़ेगा और वो भी यही चीज़ सीखेगा जो आप कर रहे है, तभी तो ये बच्चे का अच्छा चाहते हो तो माँ बाप को भी इसमें सहयोग देना पड़ेगा 

 

डिप्रेशन और तनाव दूर करने के ये खास उपाय

 

Sawan Shivratri 2022 date सावन के सोमवार की पूरी जानकारी

Spread the love