Parenting Tips – कैसे रखे बच्चो को डिप्रेशन से दूर
नमस्कार दोस्तों जैसे की आपने ने टाइटल Parenting Tips – कैसे रखे बच्चो को डिप्रेशन से दूर देखा है और समझ गए होंगे की आज हम बात करने वाले है पेरेंटिंग टिप्स के बारे में, माँ पिता के लिए जीवन में संतान से बढ़कर कुछ नहीं है लेकिन जैसे जैसे जमाना मॉडर्न हो रहा है और बस सब लोग काम काज में इतना बिजी हो चुके ही की उन्हें अपने बच्चे के पालन पोषण का ध्यान ही नहीं होता, दरअसल उन्हें पता ही नहीं की पेरेंटिंग होती क्या है, घर में बुजुर्ग है तो वो तो आपको सही राह दिखा देंगे लेकिन बाकी माता पिता का क्या जिन्हें इस बारे में कुछ अता पता नहीं है
पेरेंट्स द्वारा दी गई अच्छी परविश से ही बच्चा आगे चलकर समाज में एक अच्छा मुकाम हासिल कर पाता है। इसके लिए पेरेंट्स अलग-अलग पेरेंटिंग स्टाइल अपनाते हैं। मगर अक्सर पेरेंट्स एक से अधिक बच्चों की परविश करते दौरान कुछ गलतियां कर बैठते हैं जिसका नकारात्मक प्रभाव सीधा बच्चे के व्यक्तित्व व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है।
क्या हैं अन-इंवॉल्वड पेरेंटिंग ?
यह एक पेरेंटिंग स्टाइल है, जिसमें पेरेंट्स बच्चे की परवरिश दौरान कुछ अलग व्यवहार करते हैं। वे बच्चों पर कम ध्यान देने के साथ उनसे
दूर-दूर रहते हैं। ऐसे पेरेंट्स को बच्चे से जुड़ी बहुत कम बातें पता होती हैं और वे उनकी जरूरतों का ध्यान भी नहीं रखते हैं। हो सकता है कि काम में अधिक बिजी होने से पेरेंट्स बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाते हो। मगर इस तरह जाने-अनजाने में बच्चों को नजरअंदाज करने से उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है।
अन-इंवॉल्वड पेरेंटिंग के लक्षण
मां-बाप को बच्चों के बारे में ज्यादा जानकारी ना होना.
पेरेंट्स बच्चों के साथ ज्यादा समय नहीं बिताते हैं
बच्चे के लिए जिम्मेदार ना होना .
इसतरह के पेरेंट्स अपने बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, अन्य एक्टिविटी या किसी चीज पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं वे बच्चों की खुशी व
जरूरतों का ध्यान नहीं रखते है
अन-इंवॉल्वड पेरेंटिंग के नुकसान
बच्चे के मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर अन-इंवॉल्बड पेरेंटिंग. का नकारात्मक प्रभाव बच्चे के व्यक्तित्व व मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता है। मां-बाप का अपने बच्चों के प्रति जिम्मेदार व लगाव ना होने से बच्चे भी गलत संगत में जा सकते हैं। ऐसे बच्चे पढ़ाई में भी सही से ध्यान नहीं दे पाते हैं जिसकी वजह से बच्चे स्ट्रेस या डिप्रेशन का शिकार हो सकते है
बहुत अच्छा
थैंक्स