Online Education के मुफ़्त प्लेटफॉर्म

Online Education के मुफ़्त प्लेटफॉर्म

कोरोना वायरस की वजह से ऑनलाइन एजुकेशन का काम तेजी से बढ़ता चला जा रहा है और अगर मीडिया की रिपोर्ट देखें तो इस तरह ऑनलाइनकोर्सेज में कम से कम 3 गुना की बढ़ोतरी हुई है भारत सरकार ने भी डिजिटल एजुकेशन को बढ़ाने के प्रयास पहले की मुकाबले में बहुत तेज कर दिए हैं आज आपको कुछ ऐसे ई लर्निंग प्लेटफॉर्म और कोर्स इसकी जानकारी दी जा रही है

 

Online Education के मुफ़्त प्लेटफॉर्म
Online Education के मुफ़्त प्लेटफॉर्म

 

Swayam Portal

 

 

सबसे पहले है स्वयं पोर्टल

 

यह किसके लिए है, स्वयं का जो पोर्टल है वह कक्षा 9 से लेकर मास्टर डिग्री हासिल करने वाले विद्यार्थियों के लिए है और यह ऐप पर भी उपलब्ध है यहां पर टेक्निकल कोर्सेज आर्किटेक्चर आर्ट्स साइंस  मैथ वकालत और कंप्यूटर से संबंधित कई कोर्सेज मिल जाएंगे कोर्स  को चार हिस्सों में बांटा गया है पहला वीडियो लेक्चर के द्वारा रीडिंग मैटेरियल अलग से उपलब्ध है  सेल्फ एसेसमेंट का टेस्ट अलग से उपलब्ध है और डाउट्स के लिए ऑनलाइन डिस्कशन  प्लेटफॉर्म बनाया गया है

 

 

जितना भी रीडिंग मैटेरियल इस साइट पर दिया गया है उसे या तो डाउनलोड किया जा सकता है या प्रिंट किया जा सकता है जिसे 1000 से अधिक अध्यापकों ने मिलकर तैयार किया है अगर विद्यार्थी को स्वयं का सर्टिफिकेट चाहिए तो सर्टिफिकेट के लिए उसे कुछ फीस जो है वह ऑनलाइन भरनी पड़ेगी

 

 

DIKSHA PORTAL

 

दीक्षा पोर्टल  पहली क्लास से लेकर 12वीं क्लास के छात्रों के लिए उपलब्ध है लिंक diksha.gov.in पर और इसका भी ऐप  है इस पोर्टल पर  अध्यापकों और विद्यार्थियों दोनों के लिए ही पर्याप्त मात्रा में शिक्षण सामग्री उपलब्ध है सिर्फ 12वीं क्लास के लिए ही 70 से 80 हजार के करीब की इबुकस है  जिन्हें सीबीएससी एनसीईआरटी और जो राज्य के शिक्षा बोर्ड है उन्होंने तैयार किया है

किताबे 8 भाषाओं में उपलब्ध है इस पोर्टल का उद्देश्य यही है कि जैसे आजकल बच्चों के स्कूल नहीं लग रहे तो फिजिकल क्लास रूम की अनुपस्थिति में बच्चों की पढ़ाई और अध्यापकों का खुद को अपडेट करना ना रुके अगर लर्निंग मटेरियल देखना चाहते हैं पाठ्य पुस्तकों में क्या दिया गया तो केवल कोड को स्कैन करके दिखा जा सकता है

 

 

 

ELIS PORTAL

 

एल आई एस पोर्टल यह पोर्टल उन लोगों के लिए लाभदायक है जो अपने स्किल्स को बढ़ाने के लिए कुछ नया करना चाहते हैं इसका लिंक है free.aicte-india.org ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्निकल एजुकेशन ने इस मुफ्त पोर्टल की शुरुआत की है इसका पूरा नाम enhancement in learning with improvement In skills  इसमें बहुत सारे ऑनलाइनकोर्सेज उपलब्ध है

जोकि फ्री ऑफ कॉस्ट हैं इसमें मशीन लर्निंग सॉफ्टवेयर टेस्टिंग ए कोर्सेज प्रोग्रामिंग सीखने के कोर्सेज किसी ने डिजिटल मार्कटिंग सीखनी है उसके कोर्सेज और भी कई तरह के कोर्स भी इसमें शामिल है और इसके लिए एआईसीटीई ने 18 से 20 कंपनीज के साथ टाइप किया है जो भिन्न-भिन्न प्रकार के कोर्स उपलब्ध करा रही है और सभी कोशिश को मुफ्त पाने के लिए आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है

 

NROER

 

नेशनल रिपोजिटरी ऑफ़ ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेस स्कूल कॉलेज से लेकर जो लोग नौकरी में है उन सब के लिए है लिंक है nroer.gov.in

 

नेशनल डिपॉजिटरी ऑफ ओपन एजुकेशनल रिसोर्सेस एमएचआरडी मंत्रालय की एक पहल है जिसके अंदर आपको ई लाइब्रेरी बुक्स ईकोर्सेज इबुक्स उपलब्ध है  यह पोर्टल हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है इस पोर्टल पर 14 हजार से ज्यादा फाइल है  जिनमें  3000 से ज्यादा कागज 1300

सौ से ज्यादा  सैशन और बड़ी मात्रा में ऑडियो और वीडियो क्लासेज भी उपलब्ध है अगर आप क्लास रूम में कुछ पढ़ रहे हैं तो इसके साथ-साथ इसमें भी आवेदन कर सकते हैं और इसमें ऑनलाइन टेस्ट भी साथ साथ उपलब्ध है

 

गवर्नमेंट के इसके साथ साथ एनपीटीएल करके एक लाइब्रेरी भी उपलब्ध है जहां पर आप ऑनलाइन किताबें पढ़ सकते हैं तो यह कुछ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म थे जो आपको अवश्य ही आपके स्किल्स सुधारने में सहायता करेंगे

 

 

INITIATIVE BY IIT MUMBAI THROUGH SPOKEN TUTORIALS

 

 लिकं।    http://spoken-tutorial.org/

 

यह Spoken tutorial IIT मुंबई का एक audio video प्रोग्राम है जिसमें स्कूली

बच्चे, कॉलेज के छात्र, काम करने वाले पेशेवर, सेवानिवृत्त पेशेवर, गृहिणियों, शिक्षकों, प्रशिक्षकों, अनुसंधान विद्वानों, सॉफ्टवेयर उपयोगकर्ताओं और डेवलपर्स

शामिल हैं।

हर लेक्चर चाहे वो आरिजनल हो या किसी का डब किया हो बड़ी सख़्त प्रक्रिया से जाँच पड़ताल के बाद पब्लिक डोमेन पर डाला जाता है और ये सुनिश्चित किया जाता है कि कहीं भी कोई ग़लत काटेंट न हो और जो लोग ये कोर्स करते हैं

उसके बाद इनका ऑनलाइन टेस्ट लिया जाता है और इसका प्रमाण पत्र IIT  मुंबई द्वारा जारी किया जाता है

 

यह एक 10-मिनट लंबा ऑडियो-वीडियो लेक्चर होता है और छात्रों को सीखने के लिए दिया जाता है

स्पोकन ट्यूटोरियल भारत की सभी भाषाओं मे डब करके इनकी वेबसाइट पर डाला गया है

और इसके कंटेंट को आप ऑफ़लाइन भी जाकर पढ़ सकते हैं और ये उन लोगों के लिए

उपयोगी है जिनके पास Internet की पहुँच नहीं है

 

इस परियोजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षा के लिए आईटी साक्षरता को बढ़ावा देना और

भारत में शिक्षार्थियों की रोजगार क्षमता में सुधार करना है, FOSS (मुक्त और खुला स्रोत सॉफ्टवेयर)

का उपयोग करना। आईसीटी एक महत्वपूर्ण क्षेत्र है जो हमारे छात्रों को बड़ी संख्या में रोजगार

प्रदान करता है। सॉफ्टवेयर निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक डिजाइन ऑटोमेशन (आईसी डिजाइन),

संख्यात्मक कंप्यूटिंग और मॉडलिंग और सिमुलेशन कुछ आईसीटी क्षेत्र हैं। हम अपने

देश में लाखों लोगों को वेबसाइट के माध्यम से प्रौद्योगिकी और नि: शुल्क और

ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर (FOSS) के ज्ञान से गुजरना चाहते हैं, जिनके पास किसी

भी सॉफ़्टवेयर को सीखने के अवसरों और / या पहुंच का अभाव है।