Office Decoration के लिए ये 5 शानदार tips and ideas

Office Decoration के लिए ये 5 शानदार tips and ideas

आजकल सिर्फ घर को डेकोरेट करना है काम नहीं है जिस जगह पर हम ऑफिस में काम कर रहे हैं यदि वह भी अच्छे से डेकोरेट किया होगा तो हमारा काम करने में मन लगेगा क्योंकि अगर ऑफिस में हर चीज डेस्क पर बिखरी होगी तो काम तरीके से नहीं होगा जैसे हम घर की साफ सफाई में समय लगाते हैं और सप्ताहिक दैनिक और वार्षिक सफाई करते हैं वैसे ही ऑफिस की भी सफाई और डेकोरेशन समय-समय पर जरूरी है, इसलिए आप के लिए ideas for office decoration लेकर आई हूँ

Office decoration or home decoration दोनों में जमीन आसमान का फर्क है हमारा ऑफिस इस चीज से संबंधित है हमारी क्या पोस्ट है हमें कितनी लाइट की जरूरत है और कितनी हमारे पास जगह है इन सब चीजों को ध्यान में रखते हुए हम ऑफिस को भी अच्छे से सजा सकते हैं

 

Office decoration ideas

1)  लाइटिंग का सही उपयोग

सबसे पहले हम जहां ऑफिस में काम कर रहे हैं वहां लाइट सही तरीके की होनी बहुत जरूरी है अगर आपको लगता है कि जिस ऑफिस में हम काम कर रहे हैं वह  लाइट का सही प्रावधान नहीं है और हम उसमें कोई लाइट अपने मन से फिक्स भी नहीं कर सकते तो आप एक सुंदर सा डेकोरेटिव लैंप लाकर अपनी टेबल पर रख सकते हैं जिसमें लाइट कम ज्यादा करने का टच बटन लगा हो उससे आपका टेबल सुंदर भी लगेगा और आपकी लाइट की जो आवश्यकता है वह भी पूरी हो जाएगी और आपकी आंखों पर भी ज्यादा जोर नहीं पड़ेगा

2) पेन स्टैंड का इस्तेमाल 

ऑफिस का सबसे जरूरी और अहम हिस्सा ऑफिस में काम करने के लिए पेन स्टैंड, और आप पेन स्टैंड ऐसा ले सकते हैं जिसमें घड़ी भी लगी हो और पेन स्टैंड ऐसा लेन जिसमें चार या पांच पार्टीशन बने हो ताकि आप उसमें पेन पेंसिल सही तरीके से रख पाए अलग-अलग रंगों के पेन उस में रख लें क्योंकि कई बार कुछ मार्केट करने की जरूरत है तो आपके पास भिन्न-भिन्न रंगों के पेन होंगे तो आपको काम करने में आसानी रहेगी पेंसिल भी शार्प की  रखे आपको देखने में अच्छी लगेंगी बजाय इसके कि आप एक रंग की पेंसिल ले आजकल बाजार में बहुत डिफरेंट डिफरेंट कलर की पेंसिल आती हैं आप कलरफुल पेंसिल शार्पनर पेन स्टैंड में रखेंगे तो आपको खुद को बहुत अच्छा लगेगा

3) साफ सफाई का ध्यान रखें

अपने ऑफिस डेस्क की साफ सफाई के लिए सिर्फ ऑफिस के कर्मचारी पर ही निर्भर ना रहें, सुबह ऑफिस में पहुंचते ही अपनी फाइलों और कागजों को व्यवस्थित कर लें अन्यथा कागज और फाइलों का ढेर आपको किसी भी निर्णय को सही ढंग से लेने के लिए प्रेरित नहीं करेगा, ऑफिस डेस्क कि समय-समय पर सफाई करते रहें और जिन चीजों की आवश्यकता ना हो उन चीजों को डेस्क उसे हटा दें, अगर आपके पास ऑफिस में अलमारी की सुविधा है तो उन चीजों को अलमारी में रख ले और अगर सुविधा नहीं है और वह कागज आगे आप के प्रयोग में आने वाले नहीं हैं तो उनको आप अरबी में भी कह सकते हैं

4) रूम फ्रेशनर का करें उपयोग

ऑफिस आपका अपना हो या आप नौकरी करते हो अगर अच्छी सुगंध आएगी तो आपके आसपास सकारात्मक माहौल रहेगा अगर आपके पास ऑफिस नहीं है क्या दिन है तो आप अपने केबिन में भी अच्छी रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल कर सकते हैं यह सब कार्य आप अपने आप भी कर सकते हैं जरूरी नहीं है कि कोई ऑफिस का कर्मचारी ही आकर आपके लिए काम करें आपने यह सब कार्य अपने मन की संतुष्टि के लिए करने हैं

5) सॉफ्ट बोर्ड का प्रयोग

ऑफिस केबिन में आप सॉफ्टवेयर लगाएं इस पर आप अपने टू डू की लिस्ट लगाएं और आप क्या अजीब करना चाहते हैं अपने ऑफिस में और कितनी देर में वह अपने सॉफ्ट बोर्ड पर लगाएं आपके दिमाग में हमेशा सामने काम पूरा करने की लिस्ट देखती रहेगी और आपको यह समझ में आता रहेगा आपने कौन सा काम कब निपटाना है और इस लिस्ट को आप समय-समय पर अपडेट भी करते रहें और इस पर आप अच्छे कोट्स कलरफुल कार्टून भी लगा सकते है

इन सब उपायों के अलावा अगर आपके पास ऑफिस में जगह है तो आप अक्सीजन देने वाले पौधे भी बाजार से लाकर लगा सकते हैं जो आपको ऑक्सीजन तो अच्छी देंगे देंगे साथ में आपके मूड को भी खुशनुमा रखेंगे अगर आपके ऑफिस वाले आपको यह सब चीजें नहीं उपलब्ध कराते हैं तो इन सब चीजों में कोई बहुत ज्यादा खर्चा नहीं होने वाला एक बार आप इन चीजों पर खर्चा ऑफिस में अपने पैसे से कर लेंगे तो यह आपको लंबे समय तक खुशी प्रदान करेंगे और आपके देखा देखी बाकी स्टाफ के लोग भी इसके लिए प्रेरित होंगे और आपके ऑफिस का माहौल खुशनुमा होगा और जब माहौल खुशनुमा होगा तो आपके काम की उत्पादकता से निकलकर आएगी

Office Decoration के लिए ये 5 शानदार tips and ideas, if you like this dont to miss give us your feedback

1 thought on “Office Decoration के लिए ये 5 शानदार tips and ideas”

Comments are closed.