Newspaper के साथ घर की साज सज्जा के ये शानदार उपयोगी टिप्स

Newspaper के साथ घर की साज सज्जा के ये शानदार उपयोगी टिप्स

 

घर में जब अखबार आता है पढ़कर हम उसको इधर-उधर फेंकते चले जाते हैं तो आज के बाद उसको इधर उधर मत फेंकिए पुराने अखबारों को इकट्ठा करिए अखबार से दुनिया भर के ताजे समाचार हमें एक ही जगह पर मिल जाते हैं और बुजुर्गों के लिए बहुत अच्छा टाइम पास हो जाता है जिस दिन आता है उस दिन तो अखबार हमें पूरी दुनिया से जोड़ देता है पर अगले दिन वह अखबार रद्दी की तरह हो जाता है और हम या तो इसको कूड़े में फेंक देते हैं या इकट्ठा करते हैं और कबाड़ी को दे देते हैं पुराने रद्दी अखबार के उपयोग के बारे में हम सोचते ही नहीं है तो आज इसको कैसे उपयोग किया जा सकता है उसके बारे में आपको मैं बता रही हूं


1. जब भी कहीं ट्रांसफर होती है तो क्रोकरी रखने की सबसे बड़ी दिक्कत होती है कि उसको सहेज कर कैसे लेकर जाया जाए तो कांच की क्रोकरी को अखबार में अलग-अलग लपेटकर रखने से एक तो आपस में वह पति नहीं है और दूसरा टूटती नहीं है और ना ही उनके ऊपर स्क्रैच पढ़ते हैं

2. कार के शीशे साफ करने हैं या घर का आईना साफ करने हो पानी स्प्रे करिए और न्यूज़पेपर से साफ करिए देखिए शीशा कैसे चमचमा उठेगा

3. कई बार बरसात के मौसम में नमकीन बिस्किट में बिस्कुट में सीलन आ जाती है तो एक डिब्बा ने उसमें न्यूज़पेपर डालें और उसके ऊपर टिशू पेपर रखें और फिर उसमें बिस्किट और नमकीन अगर आप रखेंगे तो सीलन नहीं आएगी

4. गेहूं रखने के लिए कई बार लोग गेहूं की टंकी में पारे की गोलियां डालते हैं इस बार जब आप ने गेहूं स्टोर करनी हो तो सबसे नीचे नीम की सूखी पत्तियां डालें उसके ऊपर अखबार रखें और फिर उस में गेहूं डालकर ढक्कन लगाकर एयरटाइट कर के रख देंगे हूं पूरे साल खराब नहीं होगा

5. घर में पड़ी फलासक जिसको हम लंबे समय तक प्रयोग नहीं करते तो उसमें बड़ी अजीब सी स्माइल उठनी शुरू हो जाती है चार-पांच दिन अखबार के कागज थरमस में भरकर रख दें गंध आनी बंद हो जाएगी

6. अलमारियों में कई बार सीलन आनी शुरू हो जाती है तो 10 12 अखबार  इकट्ठे रोल करें और अलमारी में रख दें इससे अलमारी में सीलन भी खत्म होगी और बदबू भी नहीं हो पाएगी हो सके तो अलमारी को 1 दिन के लिए खुला छोड़ दें

7. मोमबत्ती के स्टैंड में मोमबत्ती ना फिट हो रही हो या फूलों के गुलदस्ते में फूलना फिट हो रहे हो दोनों के नीचे अखबार लगा दे बत्ती भी फिट हो जाएगी और फूल भी सेट हो जाएंगे

8. तेज सर्दी के मौसम में पौधे मुरझाने लगते हैं उन्हें सर्दी से बचाने के लिए उनके ऊपर न्यूज़पेपर ढक दें पौधे बच जाएंगे

9. कच्चे फलों को अगर पकाना हो तो उन्हें अखबार में लपेट कर रखें पपीता आम अमरूद चीकू इनको अगर हम पुराने अखबारों में चार-पांच दिन लपेट कर रख दे तो यह खाने लायक हो जाएंगे

10. जूतों से बदबू आ रही हो या जूते बहुत लंबे समय तक हमें प्रयोग ना करने हो तो दोनों ही स्थितियों में अखबार भरकर रख दें शेर भी खराब नहीं होगी और बदबू भी नहीं आएगी

11. घर में लेडीस के पास बहुत सारे पास होते हैं जो कभी-कभी उपयोग में आते हैं तो ऐसे पर किसी एक ना बिगड़े उसके अंदर भी आप अखबार के पीस भरकर रख दीजिए शेप खराब नहीं होगी

12. नाखून काटने हो तो पुरानी अखबार में बिछा लें और फिर इसी तरह पत्तेदार सब्जियां हैं उनको अखबार में लपेट कर हम फ्रिज में रखे तो वह खराब नहीं होगी

13. अखबार को पानी में भिगोकर लुगदी बनाकर उसमें मुल्तानी मिट्टी और गुड़ मिलाकर पेपर मेसी बना सकते हैं और पेपर मेसी से कई तरह के क्राफ्ट के सामान बना सकते हैं

14. शू पॉलिश करनी होम पेंटिंग करनी हो कोई सब्जियां आप काट रहे हैं उसके छिलके रखने हो स्कूल के बच्चों के प्रोजेक्ट बनाने हो तो अखबार में बिछा लें तो फर्श खराब नहीं होगा

इस तरह से आप पुराने रद्दी अखबार को कबाड़ी को देने की बजाय उसे घर में भिन्न-भिन्न रूपों में प्रयोग कर सकती हैं अखबार पढ़ा भी जाएगा और बाद में घर के कई कामों में उपयोगी भी सिद्ध होगा
Newspaper के साथ घर की साज सज्जा के ये शानदार उपयोगी टिप्स, अगर आपको बढ़िया लगे तो अपना फीडबैक जरुर दे