New Year 2021 में साल 2020 की ये सीख याद रखिये

New Year 2021 में साल 2020 की ये सीख याद रखिये

नमस्कार, कैसे है आप सब, ठंड का प्रकोप कुछ ज्यादा ही बाद बढ़ चूका है, ऐसे में विंटर सीजन में खुद का ख्याल रखे, अपने परिवार का ख्याल रखे और खासकर अपने बच्चो का, क्यूंकि बच्चे बेचारे बाहर खेलना चाहते है लेकिन उनकी हेल्थ की केयर करना भी जरुरी है ऐसे में इतनी ज्यादा ठण्ड में तो बचाव जरुर करे 

चलिए आज है साल 2020 का आखिरी दिन यानी की 31 दिसम्बर 2020, फिर हम पहुँच जायेंगे नए साल 2021 में , हर कोई शायद ही याद करना चाहेगा इस साल 2020 को, हर किसी के जेहन में 2020 को लेकर बड़े सवाल है की आखिर ये साल क्या मेरे लिए ही बुरा गया या फिर सबके साथ ही ऐसा हुआ है 

साल 2020 हमें बहुत सारी सीख देकर जाएगा जिसे हम न्यू इयर 2021 में और आने वाले हर साल में याद रखना चाहिए, सबसे बड़ा सवाल है की साल 2020 से हम क्या सीखे, तो इसका जवाब अलग अलग है क्यूंकि पूरी दुनिया ने इसका अलग अलग एक्सपीरियंस किया है, बहुत बढ़िया सीख मिली है सबको इस साल 2020 से 

मार्च 2020 जब कोरोना ने पूरी दुनिया में भयावह रुप लेना शुरू कर दिया था, lockdown की घोषणा होते ही जैसे सब थम सा गया हो, बाज़ार हो,ऑफिस हो, सड़के हो, मंदिर मस्जिद, गुरूद्वारे हो सब जगह सुनसान हो चुकी थी, लोगों का बाहर निकलना बंद हो चूका था, कई लोग जो अपना घर छोड़कर दूसरी जगह काम करने गए थे उनके लिए ये सबसे मुश्किल दिन थे, कोरोना ने सबकी जिंदगी तहस नहस कर दी थी 

उत्तर प्रदेश, बिहार के मजदुर भाई बहन बच्चे पैदल ही कोसो दूर अपने घर को पैदल जाने के लिए मजबूर थे, क्यूंकि कोरोना महामारी की वजह से सब ठप्प था, मुश्किल दिन थे जो धीरे धीरे अब समाप्त होते जा रहे है लेकिन अब इंसान को इंसान होने की अहमियत पता चलने लगी थी, की क्या क्या जिंदगी में उन्हें कुछ बचा कर रखना चाहिए थे ताकि मुश्किल समय में सब बुरा न हो 

साल 2020 से मिली ये सीख और काम की बातें

How Family is Important

इस साल 2020 से जो हमें ख़ास सीख मिली है उसमे सबसे ऊपर है की अपने परिवार के साथ समय बिताना कितना जरुरी है, वैसे तो आप अपने आप को इतना बिजी कर लेते हो तो की परिवार के लिए समय ही नहीं दे पाते हो, और कोरोना की वजह से आपको परिवार की अहमियत भी पता चली और उनके साथ समय बिताने के सुखद अनुभव भी मिला

Benefits of savings 

इस साल से एक ख़ास सीख जो मिली की सेविंग हमेशा बचा कर रखे, मुश्किल समय का कुछ नहीं पता होता की किस रूप में आपके सामने आ जाये तो कम से कम इतना सेविंग रखे की कठिन समय में आने वाले कुछ महीनो में आप अपने परिवार का सही ढंग से गुजरा तो कर सके 

Benefits of Internet and Technology 

Internet  की वैल्यू , टेक्नोलॉजी की वैल्यू तो अब पता चली की इसका कितना फायदा है, काफी सारे लोग जॉब से हाथ थो बैठे है लेकिन बहुत सारे ऐसे है जो इन्टरनेट और टेक्नोलॉजी की वजह से अभी भी वर्क फ्रॉम होम करे रहे है, खुद सोचिये अगर ये इन्टरनेट या टेक्नोलॉजी नहीं होता तो क्या ये लोग जॉब कर पाते

2021 me khush rehne ke tarike 

तो बस साल 2020 से ये बाते जरुर सीखे, ये काम के बातें आगे भी काम आएगी, उम्मीद है की आप सब ये काम की बातें और फायदे की बाते साल 2021 में जरुर याद रखेंगे 

इसी के साथ आपको एक बार फिर से नए साल 2021 की बहुत बहुत शुभकामनाये, आपकी सब मनोकामनाए पूरी हो और आप सफलता के नए नए मुकाम हासिल करे 

 

Top Happy New Year 2021 Wishes Greetings

 

New Year 2021 में साल 2020 की ये सीख याद रखिये