Netiquette द्वारा इन्टरनेट को रखे साफ़ सुथरा, अपनाये ये टिप्स
एटिकेट्स हमारी संसार सारी दुनिया के काम आते हैं और नेटिकेट्स हम ने इंटरनेट कैसे यूज़ करना है उसके क्या नियम है वह जानना भी बहुत जरूरी है क्योंकि नेटिकेट आपकी पर्सनालिटी को बिगाड़ भी सकते हैं और सवार भी सकते है
कोरोना की महामारी के चलते बहुत सारे काम हमारे घर से हो रहे हैं ऑफिस घर से चल रहा है बच्चों की वर्चुअल क्लासेस घर से चल रही है इंटरनेट जिंदगी का एक जरूरी हिस्सा बन गया है तो इसको प्रयोग करने में सलीका कैसा हो यह जानते है
भाषा का सही उपयोग
इंटरनेट पर किसी भी सोशल मीडिया का प्रयोग करते हुए कोई भी ऐसे शब्द ना लिखें जो की गरिमा पूर्ण ना हो इससे आपके आचरण का पता लगेगा साथ ही साथ लिखते वक्त स्पेलिंग की गलतियां ना हो कई बार गलत स्पेलिंग लिखा हुआ गलत अर्थ दे सकता है इसलिए सोशल मीडिया या इंटरनेट किसी भी रूप में या प्रयोग करने हैं तो वहां पर भाषा क्या प्रयोग करनी है उस पर बहुत ध्यान रखें
बिना जांचे कुछ भी शेयर ना करे
कई लोगों को आदत होती है कि कुछ भी उनके पास आया उसके बिना सच्चाई को जाने आगे शेयर कर देते हैं अगर आपके पास कोई भी पोस्ट कहीं से भी आती है तो उसके तथ्यों की जानकारी किए बिना वह आगे शेयर ना करें हो सकता है वह पोस्ट किसी को हर्ट कर जाए
अनावश्यक शिकायतों से बचें
कई लोगों को आदत होती है इंटरनेट पर बैठे हैं खाली बैठे हैं तो बस शिकायतें करने शुरू कर देते हैं कि हम और ना महामारी के दिनों में घर पर बैठे हैं हम बोर हो रहे हैं हम जिम करने नहीं जा पा रहे हम खेलने नहीं जा पा रहे हम मंदिर नहीं जा पा रहे हैं बच्चे कहीं बाहर नहीं जा पा रहे तो इस तरह की शिकायतें सोशल मीडिया पर ना डालें क्योंकि यह करना महामारी के काल में इस समय सब लोगों की जान पर बनी है बिना सोचे समझे कुछ भी सोशल मीडिया पर मत डालें
अपनी वस्तुओं का बहुत ज्यादा दिखावा ना करें
कुछ लोगों को आदत होती है कि वह कुछ भी बाजार से खरीद के लाए या उनके पति ने उनको कुछ गिफ्ट दिया उनके किसी रिश्तेदार ने उनको कुछ गिफ्ट दिया तो उसकी फोटो खींची और सोशल मीडिया पर डाल दी तो यह समय नहीं है कि हम इन सब चीजों का कोई दिखावा करें
कौन सा सोशल मीडिया किस चीज के लिए प्रयोग करना
अगर कोई हमारे जान पहचान के लोग हैं उन्हें आप फेसबुक या इंस्टाग्राम पर ऐड कर सकते हैं परंतु अगर आपके किसी के साथ सिर्फ प्रोफेशनल रिलेशनशिप है तो उसे आप लिंकडइन के माध्यम से ही संबंध रखें हर सोशल मीडिया का अपना एक वर्चस्व है उस को ध्यान में रखकर सोशल मीडिया का उपयोग करें
मेल या मैसेज भेजते समय ध्यान रखें
कई बार हम ऑनलाइन किसी को मेल या मैसेज का जवाब दे रहे होते हैं तो हम बिना पढ़े कि यह अजीब कर लेते हैं कि हमने जो टाइप किया वह ठीक होगा तो बिना पढ़े किसी को भी मैसेज या मेल का जवाब ना दे और जो आप लिखना चाहते हैं उसको भी पढ़े कि क्या जो हमने मैसेज या मेल लिखा है उसका वही अर्थ निकल रहा है
भाषा पर पकड़ बनाए
सोशल मीडिया पर आप जो भी भाषा प्रयोग करें सिर्फ उसी भाषा का प्रयोग करें जिसके ऊपर आप की पकड़ है चाहे वह हिंदी है चाहे वो अंग्रेजी है या आपकी कोई और भाषा है कठोर शब्दों का प्रयोग सोशल मीडिया पर ना करें क्योंकि सोशल मीडिया पर जो आप लिखेंगे सामने वाला उसका वही अर्थ निकालेगा इसलिए भाषा का प्रयोग बहुत सोच-समझकर करें
यह कुछ टिप्स थे कि अगर आप इंटरनेट यूज कर रहे हैं तो उसको भी प्रयोग करने का अपना एक तरीका है अपनी एक तहजीब है उसको अगर आप अपना कर चलेंगे तो आप भी खुश रहेंगे और जो लोग आपके साथ इन मंचों के माध्यम से जुड़े हैं वह भी प्रसन्न रहेंगे