NEET Result 2020 Topper Shoyeb Aftab Created History With All India Rank AIR 1

NEET Result 2020 Topper Shoyeb Aftab Created History With All India Rank AIR 1

 

The National Eligibility Cum Entrance Test NEET 2020 जो की मेडिकल और इसके साथ जुड़े अन्य कोर्स के लिए इसकी परीक्षा 26 सितम्बर 2020 और 14 अक्टूबर  को पुरे भारतवर्ष में हुई थी जिसमे कुल  लगभग 13 लाख मेडिकल स्टूडेंट्स ने भाग लिया था,

जैसा की आप जानते है की  नीट 2020 के रिजल्ट के बेसिस पर जो स्टूडेंट्स कट आफ को मीट करेंगे उनको एमबीबीएस में सीट मिलेंगी जिसमें 80005 सीटें एमबीबीएस की है 26949 सीटे बीडीएस की आयुष की 52720 और बीवीएससी की 525 इस बार नीट काउंसलिंग के बेस पर ही AIIMS और एम्स और 2 JIPMER इंस्टीट्यूट हैं उनमें भी एडमिशन इसी के आधार पर मिलेगी इनको भी इसी काउंसलिंग में शामिल किए गया हैं जिसमें नीट 2020 के रिजल्ट के बेसिस पर ही एडमिशन मिलेगी पहले इनके एंट्रेंस अलग होते थे

जो लोग नीट की कट ऑफ पूरी करेंगे वही नीट 2020 की काउंसलिंग में भाग लेने के लिए एलिजिबल होंगे जो जनरल कैटेगरी से लोग बिलॉन्ग करते हैं उनका मिनिमम 50 परसेंटाइल होना चाहिए तो ही वह काउंसलिंग में पार्टिसिपेट कर पाएंगे और जो आरक्षित कैटेगरी के लोग हैं उनको मिनिमम 40 परसेंट स्कोर करना जरूरी है
इसमें पचासी परसेंट थे जो है वह स्टेट के लिए रिजर्व होती हैं और 15 परसेंट कोटा ऑल इंडिया कोटा के लिए गवर्नमेंट कॉलेज में रिजर्व होती हैं सिर्फ जम्मू कश्मीर डीम्ड यूनिवर्सिटी और इंश्योर्ड पर्सन और एम्पलाई स्टेट इंश्योरेंस के जो मेडिकल कॉलेज में उनको छोड़कर बाकी सब कॉलेज में 85% स्टेट कोटा रहता है
NEET 2020 New Result announced 
नीट 2020 का रिजल्ट आज  16 October को घोषित किया गया, हालंकि शाम 4 बजे साईट क्रेश हो गयी थी
How to Check NEET 2020 Result
सबसे पहले NEET की वेबसाइट https://ntaneet.nic.in/ntaneet/Welcome.aspx पर जाना है
इसके बाद स्टूडेंट को अपनी डिटेल्स के साथ लॉग इन करना है
फिर अपना रोल नंबर और डेट ऑफ़ बर्थ डालना है
NEET 2020 Result 2020 आपके स्क्रीन पर जायेगा
How To Check NEET 2020 Answer Key
NEET Result 2020 Topper Shoyeb Aftab has bagged All India Rank AIR 1 in NEET 2020
NEET Topper बने शोयब आफ़ताब, जिन्होंने 720/720 अंक हासिल किये है