NEET 2020 Top 40 Toppers List With Percentile Score
16 अक्टूबर 2020 का दिन काफी अहम रहा सभी NEET Aspirants के लिए, NEET 2020 Result की घोषणा की गयी थी की शाम 4 बजे नीट का रिजल्ट आ जायेगा लेकिन ऐसा हुआ नहीं और 4 बजे से ही Official Website पूरी तरह से क्रेश हो गयी और लगभग 4 से 5 घंटे तक ऐसा चलता रहा, लेकिन आखिरकार कड़े प्रयासों के बाद रिजल्ट को घोषित कर ही दिया गया
बहुत सारे लोगो को इसमें निराशा लगी तो बहुत छात्रों के चेहरे पर मुस्कान थी, लेकिन जो सफल नहीं हुए वो घबराए नहीं क्यूंकि अभी आगे भी मौके मिल जायेंगे आपको कामयाब होने के,अपने सपने पुरे करने के लिए
बात करते है NEET 2020 Result की बात करे तो इस बार लगभग 14 लाख बच्चों ने एग्जाम में भाग लिया, उसमे से हम लाये है NEET 2020 Top 40 Topper List
Shoyeb Aftab NEET 2020 में 720 marks के साथ NEET All India Ranking में AIR 1 पर आये है वही Akankasha Singh NEET 2020 में 720 marks के साथ NEET All India Ranking में AIR 2 में आई है, Tummala Snikitha NEET 2020 में 715 Marks के साथ NEET All India Ranking में AIR 3 पर आई है
NEET 2020 Top 10 Girls Ranking
AIR : 2 – AKANKSHA SINGH – Delhi
AIR : 3 – TUMMALA SNIKITHA – Telangana
AIR : 5 – AMRISHA KHAITAN – Haryana
AIR : 6 – GUTHI CHAITANYA SINDHU – Andhra Pradesh
AIR : 12 – AYSHA S – Kerala
AIR : 14 – BAREDDY SAI THRISHA REDDY – Telangana
AIR : 16 – BHAVANAM MANASA – Andhra Pradesh
AIR : 22 – LULU A – Kerala
AIR : 24 – ISHITA GARG – Punjab
AIR : 31 – CHINMAYI KOTHARI – Rajasthan
नीट 2020 के रिजल्ट के बेसिस पर जो स्टूडेंट्स कट आफ को मीट करेंगे उनको एमबीबीएस में सीट मिलेंगी जिसमें 80005 सीटें एमबीबीएस की है 26949 सीटे बीडीएस की आयुष की 52720 और बीवीएससी की 525 इस बार नीट काउंसलिंग के बेस पर ही AIIMS और एम्स और 2 JIPMER इंस्टीट्यूट हैं उनमें भी एडमिशन इसी के आधार पर मिलेगी इनको भी इसी काउंसलिंग में शामिल किए गया हैं जिसमें नीट 2020 के रिजल्ट के बेसिस पर ही एडमिशन मिलेगी पहले इनके एंट्रेंस अलग होते थे