Neem Ke Fayde – नीम के फायदे

Neem Ke Fayde – नीम के फायदे

नमस्कार दोस्तों, कैसे है आप सब, उम्मीद करती हूँ की आप सब भी अच्छे से होंगे, जैसा की आप सब जानते है एक बार फिर से कोरोना के केस आने शुरू हो गए है, ऐसे में आपको खुद का ध्यान तो रखना ही है लेकिन साथ ही साथ अपने परिवार वालों का ध्यान भी रखे, मास्क पहनना शुरू करे दे, उचित दुरी बना कर रखे, देखिये हमे इस कोरोना को हराना है किसी भी हालात में, इसलिए आज के इस ब्लॉग में हम आपके लिए Neem Ke Fayde – नीम के फायदे लेकर आये है, जिन्हें अपनाकर आपको बहुत फायदा मिलेगा

 

रोज के भाग दौड़ वाले चक्करों से हमे अपनी सेहत का ध्यान नहीं रहता, बाहरी प्रदुषण से हमारी स्किन और बालों पर ख़राब असर पड़ता है, हमें कई बार अंग्रेजी दवाई से भी फायदा नहीं होता। ऐसे में आप सिर्फ एक चीज के इस्तेमाल से हर समस्या का समाधान कर सकते हैं। जी हाँ हम बात करे रहे है नीम की, नीम भले ही कडवी हो लेकिन इसके फायदे बहुत है

 

बालों की बढ़िया ग्रोथ के लिए

ये आपके स्कैल्प में ब्लड  सकुर्लेशन को बढ़ाकर आपके बालों की ग्रोथ में मदद करता हैं। इतना ही नहीं, ये आपको दो मुहे बालों और फ्रीजी हेयर की परेशानी से भी राहत दिलाता हैं। ये बालों को मजबूत बनाकर इसके टेक्सचर को बेहतर भी बनाता हैं। इसे हफ्ते में दो बार सोने से पहले लगाकर स्कैल्प का मसाज करें और सुबह धो लें।

 

डेंड्रफ और जुओं को दूर भगाएं नीम के सेवन से 

अगर आप भी परेशान है डेंड्रफ और जुओं से तो आप भी नीम का इस्तेमाल करके इसको दूर भगा सकते है इसमें मिलने वाले  मेडिसिनलल और एंटी- बेक्टीरिअल प्रोपर्टीज डेंड्रफ वाले नुकसान से बचाता है। नीम में मोजूद एंटी-फंगल गुण से डेंड्रफ को प्रॉब्लम दूर होती है। इसके लिए नीम के पत्तों को पानी में उबालकर, उस पानी से बाल धोने से डेंड्रफ तो दूर होता ही है, साथ ही बालों की कई ओर प्रॉब्लम्स भी दूर होती है।

दाग-धब्बों को करें खत्म करे नीम के इस्तेमाल से 

धूल, धूप और प्रदूषण की वजह से कई बार पिंपल्स हो जाते हैं या किसी चोट की वजह से दाग धब्बे पड़ जाते हैं। बस, एक बूँद नीम का तेल काफी हैं। इसे आप रोज अपने चेहरे को धोकर प्रॉब्लम एरिया पर लगाएं। सॉफ्ट ओर स्मृद स्किन के लिए नीम के तेल में विटामिन ई और फैटी एसिड मौजूद होता हैं जो आपकी स्किन में आसानी से घुसकर मॉइश्चर की कमी को पूरा करते है

 

खर्राटों से परेशान- इन घरेलू नुस्खो से करे समाधान