Navratri 2022 Date – शारदीय नवरात्री शुरू हो रहे है 26 सितम्बर 2022 से
जय माता दी, आप सभी माता के भक्तो को शारदीय नवरात्री 2022 की हार्दिक शुभकामनाये, दोस्तों इस बार हर कोई जानना जाता है की शारदीय नवरात्री 2022 कब से से शुरू हो रहे है, नवरात्री 9 दिन तक क्यों मनाई जाती है, कंजक बैठाने का दिन कौन सा है वो सब जानकारी आज आपको इस पोस्ट में दी जाएगी तो आपको बता दे की Navratri 2022 Date – शारदीय नवरात्री शुरू हो रहे है 26 सितम्बर 2022 से
शारदीय नवरात्री 2022
आपको बता दे की हिन्दू पंचाग के अनुसार माता रानी के नवरात्री का त्यौहार आश्विन मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को मनाया जाता है, तभी इसे शारदीय नवरात्र भी कहा जाता है, 9 दिन घर में माता रानी की अखंड ज्योत जलाई जाती है घर में कलश की स्थापना की जाती है
Shardiya Navratri 2022 Date शारदीय नवरात्री 2022 कब से शुरू है
26 सितम्बर दिन सोमवार को माता रानी का पहला नवरात्र है इस दिन माँ शैलपुत्री का पूजन किया जाता है
27 सितम्बर दिन मंगलवार को दूसरा नवरात्र चंद्र दर्शन और माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की का विधान है
28 सितम्बर दिन बुधवार को तीसरा दिन जिसे तृतीय कहा जाता है और मां चंद्रघंटा की पूजा पुरे श्रध्दा भाव से की जाएगी
29 सितम्बर दिन वीरवार चौथा दिन चतुर्थी इस दिन माता कुष्मांडा की पूजा की जाएगी, जय माँ कुष्मांडा
30 सितम्बर दिन शुक्रवार पंचमी का दिन ऐसे माता स्कंदमाता की पूजा की जाएगी
01 अक्टूबर शनिवार षष्टि छठा दिन माता कात्यायनी की पूजा की जाएगी
02 अक्टूबर रविवार सातवां दिन माता कालरात्रि की पूजा की जाएगी
03 अक्टूबर दिन सोमवार आठवां दिन दुर्गा अष्टमी महागौरी की पूजा दिन की जाएगी और महानवमी की पूजा भी साथ ही की जाएगी
04 अक्टूबर दिन मंगलवार को नौवां दिन और विजयदशमी मनाई जाएगी
05 अक्टूबर दिन बुधवार को दसवीं मनाई जाएगी साथ ही दुर्गा का विसर्जन भी इसी दिन होगा
नवरात्री व्रत के बारे में जानकारी
दुर्गा पूजा को नवरात्रि के अलावा दुर्गोत्सब के नाम से भी जाना जाता है जिन भक्तों द्वारा मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है माता की मूर्ति की स्थापना की जाती है वह नवरात्र को अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है कोई इन दिनों अंजल त्याग कर निराहार रहकर मां की पूजा करता है तो कोई फलाहार लेकर अपना व्रत करता है कई ऐसे हैं जो पूजा दोनों वक्त भी करते हैं पर आहार लेते हैं इन दिनों लोग भक्ति में हो जाते हैं और मस्ती का आनंद लेते हैं डांडिया खेला जाता है पारंपारिक अनुष्ठानों से तमाम स्थल आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं
Navratri 2022 HD Wallpaper : Wallpaper Access
मां दुर्गा के भिन्न-भिन्न रूपों की पूजा करने से भिन्न भिन्न प्रकार के फल प्राप्त होते हैं मां दुर्गा धन संपदा पुत्र वैभव लक्ष्मी विद्या का दान देने वाली है सब कष्टों को दूर करने वाली है बिना कहे सब सुनने वाली है दर्शन देने वाली मां है थोड़ी सी पूजा से ही प्रसन्न हो जाती है तो आइए इस नवरात्रि मां को मनाएं और जो आपदा संसार पर आ पड़ी है उसको दूर भगाने के लिए मां से प्रार्थना करें और पूरे जगत का सुख मांगे मां का आशीर्वाद हम सब पर सदा ही बना रहे
डेंगू से बचाव के लिए कीजिये ये खास उपाय