Navratri 2020 date 17 October से शुरू हो रहे है शारदीय नवरात्री, देखिये नवरात्री लिस्ट

Navratri 2020 date 17 October से शुरू हो रहे है शारदीय नवरात्री, देखिये नवरात्री लिस्ट

 

Navratri Kab Se Shuru Hai, Navratri 2020 date

 

देवी पूजा की उपासना का वक्त पास आ चला है वह वक्त आ गया है जब घर से लेकर मंदिर और कई शहरों के पंडालों में मां दुर्गा के जयकारे होंगे इस बार Navratri 2020 October शरद नवरात्रि 17 अक्टूबर से शुरू होने वाली है और 10 दिन का पर्व 9 दिन में पूर्ण हो जाएगा अर्थात 26 अक्टूबर को दुर्गा विसर्जन हो जाएगा विजयदशमी 25 अक्टूबर को मनाई जाएगी तिथियों के उतार-चढ़ाव के कारण 10 दिनों का पर्व 9 दिनों में संपन्न हो जाएगा अष्टमी और नवमी दोनों की तिथियां एक ही दिन पड़ रही है

 

दुनिया भर में मनाया जाने वाला पांच दिवसीय दुर्गा पूजा का उत्सव विशेष रूप से बंगाल का प्रमुख त्यौहार है इस साल की 22 से 26 अक्टूबर तक मनाया जाएगा नवरात्रि मतलब नौ रूपों की पूजा और हर 1 दिन के लिए देवी के अलग रूप की उपासना की जाती है और अलग रूप की उपासना करने से भक्तों को अलग-अलग रूप से आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिलता है

 

नवरात्री लिस्ट, नवरात्री 2020 कब से कब तक है, देखिये नवरात्री के दिन और तारीख और नवरात्री शुभ मुहूर्त 

 

प्रतिपदा तिथि 17 अक्टूबर की रात 1:00 बजे से प्रारंभ होगी और इस दिन शैलपुत्री माता की पूजा होगी साथ ही घट स्थापना की जाएगी प्रतिपदा तिथि तारा की रात को 9:08 पर समाप्त हो जाएगी

 

18 अक्टूबर को दूसरा नवरात्र चंद्र दर्शन और माता ब्रह्मचारिणी की पूजा की जाएगी

 

19 अक्टूबर को तीसरा दिन जिसे तृतीय कहा जाता है और मां चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी

 

20 अक्टूबर चौथा दिन चतुर्थी इस दिन माता कुष्मांडा की पूजा की जाएगी

 

21 अक्टूबर पंचमी का दिन ऐसे माता स्कंदमाता की पूजा की जाएगी

 

22 अक्टूबर षष्टि छठा दिन माता कात्यायनी की पूजा की जाएगी

 

23 अक्टूबर सातवां दिन माता कालरात्रि की पूजा की जाएगी

 

24 अक्टूबर आठवां दिन दुर्गा अष्टमी महागौरी की पूजा दिन की जाएगी और महानवमी की पूजा भी साथ ही की जाएगी

 

25 अक्टूबर को नौवां दिन और विजयदशमी मनाई जाएगी

26 अक्टूबर को दसवीं मनाई जाएगी साथ ही दुर्गा का विसर्जन भी इसी दिन होगा

 

दुर्गा पूजा को नवरात्रि के अलावा दुर्गोत्सब के नाम से भी जाना जाता है जिन भक्तों द्वारा मां दुर्गा का आह्वान किया जाता है माता की मूर्ति की स्थापना की जाती है वह नवरात्र को अपने अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है कोई इन दिनों अंजल त्याग कर निराहार रहकर मां की पूजा करता है तो कोई फलाहार लेकर अपना व्रत करता है कई ऐसे हैं जो पूजा दोनों वक्त भी करते हैं पर आहार लेते हैं इन दिनों लोग भक्ति में हो जाते हैं और मस्ती का आनंद लेते हैं डांडिया खेला जाता है पारंपारिक अनुष्ठानों से तमाम स्थल आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं

 

मां दुर्गा के भिन्न-भिन्न रूपों  की पूजा करने से भिन्न भिन्न प्रकार के फल प्राप्त होते हैं मां दुर्गा धन संपदा पुत्र वैभव लक्ष्मी विद्या का दान देने वाली है सब कष्टों को दूर करने वाली है बिना कहे सब सुनने वाली है दर्शन देने वाली मां है थोड़ी सी पूजा से ही प्रसन्न हो जाती है तो आइए इस नवरात्रि मां को मनाएं और साल 2020 में जो आपदा संसार पर आ पड़ी है उसको दूर भगाने के लिए मां से प्रार्थना करें और पूरे जगत का सुख मांगे मां का आशीर्वाद हम सब पर सदा ही बना रहे

Navratri 2020 date :17 October से शुरू हो रहे है शारदीय नवरात्री, 

Subscribe me on Youtube : Dr Renu Arora

Kabir Ke Dohe कबीर के दोहे, जो जिंदगी से लड़ने की ताकत दे