Motivational Vichar Hindi Me – ये खास विचार जीवन के
नमस्कार, आप सब का स्वागत करती हूँ अपने ब्लॉग में, दोस्तों जिस तरह से आप मुझे अपना प्यार और सहयोग दे रहे है वो वाकई में मेरा हौंसला बढ़ाने में बहुत मदद करता है, इसलिए तो मै आप सब के लिए रोज कोशिश करती हूँ की आप सबके लिए कुछ ऐसा लेकर आऊं की आप सब को फायदा मिले अपनी जीवन में, आप कभी भी निराश ना हो अपने जिदंगी में और आपकी हर मनोकामना पूरी हो वो भी पूरी सफलता के साथ, बस आप मुझे ऐसे ही आगे बढ़ने की प्रेरणा देते रहे, दोस्तों आज के इस ब्लॉग में भी एक खास बात है की आप सब अगर कभी निराश होते है तो आप सब के लिए Motivational Vichar Hindi Me – ये खास विचार जीवन के लेकर आई हूँ जो आपको बहुत ज्यादा प्रेरित करेंगे, आप चाहे तो मुझे Instagram Dr Renu Arora पर भी फॉलो कर सकते है
शानदार प्रेरणादायक विचार
1. क़ामयाबी हाथों की लकीरों में नहीं होती !
बल्कि माथे के पसीने में होती है
2. जीवन में मेहनत करने से दिमाग़ साफ रहता है !
और सच बोलने से दिल साफ रहता है
3. हार के डर में जीने से बेहतर है !
जीत की कोशिश में मर जाना
4. सफलता अक्सर उन्हीं लोगों के क़दम चूमती है !
जिनमें लोगों का दिल जितने का हुनर हो
5. अगर आपको लोगों के दिलो पर राज करना है !
तो चेहरे पर मुस्कुराहट और ज़बान में मिठास का
होना बहुत ज़रूरी है
6. लफ्ज़ ही होते हैं इंसान का आईना, शक्ल का क्या !
वो तो उम्र और हालात के साथ अक्सर बदल जाती
है
7. सफलता अक्सर उन्हीं लोगों के क़दम चूमती है !
जिनमें लोगों का दिल जितने का हुनर हो
8. अगर आपको लोगों के दिलो पर राज करना है !
तो चेहरे पर मुस्कुराहट और ज़बान में मिठास का
होना बहुत ज़रूरी है
9. रास्ते पर गति की सीमा है,
बैंक में पैसों की सीमा है,
परीक्षा में समय की सीमा है,
परन्तु
हमारे “सोच” की कोई सीमा नहीं,
इसलिए “सदा” “श्रेष्ठ” “सोचें” और
“श्रेष्ठ” पांए.
10. पेड़ के नीचे रखी भगवान की
टूटी मूर्ति को देख कर समझ आया,
कि..
परिस्थिति चाहे कैसी भी हो,
पर कभी ख़ुद को
टूटने नही देना..
वर्ना ये दुनिया
जब टूटने पर भगवान को
घर से निकाल सकती है
तो फिर हमारी तो
औकात ही क्या है
11. प्रेरणा का सबसे बड़ा स्रोत आपके विचार हैं।
इसलिए बड़ा सोचें और रोज जीतने के लिए प्रयास करें
12. अधूरे रह जाते हैं एहसास भी
जब लफ़्ज़ बहुत समझ कर लिखे जाते हैं
13. जब बहुत कुछ होता है कहने के लिए,
तब इंसान अक्सर खामोश रहने लगता है.
14. बात किरदार की अब करता नहीं कोई ,
लोग बस इतना पूछते हैं बता कितना कमाता है!
15. शिकायतों से घर नही चलते साहब,
उम्र चाहे जो भी हो कमाना पड़ता है..
Khud Ko Kaise Badle-अपने आप को कैसे बदले
Raksha bandhan status in hindi – रक्षाबंधन स्पेशल