Motivational Thoughts In Hindi – शुभ विचार हिंदी में

Motivational Thoughts In Hindi – शुभ विचार हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत है, गर्मियां शुरू हो चुकी है, ऐसे में आप सब अपना और अपने परिवार का ध्यान रखे, दोस्तों ये जिदंगी आज कल बड़े नाजुक दौर में चल रही है, इंसान परेशान है, हैरान है, की आखिर हो क्या रहा है, हम सब अपनी अपनी जिंदगी में इतने व्यस्त हो चुके है की अपनी तरफ ध्यान ही नहीं दे पा रहे है, जीवन का सफ़र वैसे तो हसीन होना चाहिए लेकिन अब ये चिंताओं में गुजर रहा है बस इसी चीज़ को दूर करने के लिए हम लाये है Motivational Thoughts In Hindi – शुभ विचार हिंदी में, जिसे पढ़कर जिसे जानकर जिसे फील कर के आप खुद अपने अंदर से अच्छा महसूस करेंगे 

 

Inspirational Thoughts In Hindi – शुभ विचार हिंदी में

 

1. हर गुनाह की सजा क़ुबूल है हमे ,
बस सजा देने वाला बेगुनाह हो।

 

2. तोहफे में घड़ी चाहे किसी को दो या ना दो ,

मगर वक़्त ज़रूर दे दे ना

 

3. हर रात के बाद एक सवेरा होता है, हर जलते दीपक तले अंधेरा होता है,

मुसीबत देख कर डर जाते है लोग, लेकिन हर मुसीबत के पीछे सच का सवेरा होता है

 

4. यह सोचकर समय मत बर्बाद करें की ज़िन्दगी में आगे क्या होगा,

अगर कुछ भी नहीं मिला तो एक नया अनुभव तो मिलेगा।

 

5. खुद पर विश्वास रखोगे तो एक दिन ऐसा जरूर आएगा

जब घड़ी दूसरों की होगी और समय आपका होगा

 

6. जहां आप नहीं होते वहाँ आपके गुण और अवगुण

आपका प्रतिनिधित्व करते है

 

7. हो के मायूस न यूं शाम से ढलते रहिये,
ज़िन्दगी भोर है सूरज सा निकलते रहिये,
एक ही पाँव पे ठहरोगे तो थक जाओगे,
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये

 

8. कागज़ों पे लिख कर ज़ाया कर दूँ मैं वो शख़्स नहीं,
मै वो हूँ जिसे दिलों पे लिखने का हुनर आता है

 

9. हमेशा मुस्कुराते रहिए
कभी अपने लिए तो कभी
अपनों के लिए

 

10. ज़िन्दगी एक हसीन ख्वाब है
जिसमे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही खुशी में बदल जायेंगे
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए

 

11. आपका सबसे सच्चा साथी आपकी सेहत है

अगर उसने साथ छोड़ दिया तो हर रिश्ते के लिए बोझ बन जाओगे

 

12. कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया।

आपको नई सुबह की शुभकामनाएं

 

13. अगर आपकी ज़िन्दगी में कोई आपको रोकने टोकने वाला है तो एहसान मानिए

क्योंकि जिस बगिया में माली नहीं होता वो जल्द ही उजड़ जाती है

 

14. ज़िन्दगी में कुछ गलत हुआ है तो घबराना मत

दूध के फटने पर वही वही घबराता है जिसे पनीर बनाना नहीं आता 

 

15. क्या संभव है और क्या असंभव है

इन दोनों का फर्क सिर्फ आपकी सोच और मेहनत पर निर्भर करता है

 

Benefits of Methi Dana – मेथी दाना के फायदे

 

How to live tension free – खुद को टेंशन फ्री कैसे रखे