Motivational Thoughts हौसले बुलंद तो जिंदगी बुलंद
ज़िंदगी में कोई भी जंग तभी जीती जा सकती है जब हमारा हौसला जुनून सब कुछ ज़िंदा हो, हमने कार्य करने का तो ठान लिया पर हमारे अंदर वो जज़्बा वो जनून वो हौसला ही नहीं है हम किसी भी कार्य को न तो पा सकेंगे पूरा ही नहीं कर सकेंगे उस मंज़िल तक पहुँच नहीं पाएँगे, अगर हमें अपनी ज़िंदगी एक ऊँचाइयों तक ले की जानी हैं तो हमें अपने हौसले भी बुलंद रखने होंगे और ज़नून भी ज़िंदा रखना होगा आपका समय कैसा भी चल रहा हो अच्छा या बुरा अगर आप बुरे समय में भी अपने हौसले को उतना ही बुलंद रखते हैं ज़िंदगी आपकी रोशन हो जाएगी बुरे समय में हमें न तो बुरे वचन किसी को कहने है न ही किसी की बुराई करनी है न ही किसी का दिल दुखाना है और इस समय में धर्म की हमारा सच्चा साथी रहेगा
भविष्य के लिए रखे अपने हौसले बुलंद
इस समय में ज़िंदगी में हमारे दिल में कितनी भी ग़म और दुख है उनको दुनिया को नहीं दिखाने क्योंकि जितनी गम और दुख की दुनिया को कम दिखाएँगे उतनी जल्दी हम अपनी ज़िंदगी की मंजिलों को पालेंगे, अगर हमारे हौसले बुरे समय में भी ऊँचे हैं बुलंद हैं तो बहुत सारी दुनियाँ हमारे साथ आकर खड़ी हो जाएगी साथ में ही जो वक़्त है जी अभी अपनी आपसे खुलने का समय है देखो बंद तो हम पहले थे क्योंकि हम अपने आस पास अपने परिवार अपने पेड़ पौधों अपनी पक्षियों और अपनी प्रकृति से जुड़ने का समय नहीं मिल रहा था तो इस समय को भी अच्छे से प्रयोग कीजिए और इसमें भी अपनी आने वाले भविष्य को तलाश कीजिए हम इसके बाद आने वाले भविष्य को किस रूप में देख पाएँगे कैसे कर पाएंगे
परमात्मा को हमेशा याद रखिये
और जब भी कोई ऐसा समय हो तो उस परमपिता परमात्मा से जुड़ने का पूर्ण जुगाड़ कर लीजिए क्योंकि जब आपका बुरा समय है तो आप उसे पूरी तरह से कनेक्ट पूरी तरह से जुड़े रह सकते हैं क्योंकि अच्छे समय में तो हम लोगों को याद ही नहीं रहता ही कोई ऐसी शक्ति है जो हमारी बिना सामने आये सहायता कर रही है
तो ज़िंदगी में हौसले बुलंद रखने है परिस्थितियां कैसी भी हो अगर आपके हौसले बुलंद हैं तो आपकी ज़िंदगी को बुलंद रखने में पूरा ब्रह्मांड आपकी सहायता करेगा क्योंकि अगर आपने अपने मन के अंदर वो जज़्बा क़ायम रखा है और अपनी विफलताओं से कभी भी शर्मिंदा ना हो उनसे सीखिए और अपनी ज़िंदगी में फिर से नई शुरुआत कीजिए देखिए ज़िंदगी कितने शानदार परिणाम देगी
Motivational Thoughts हौसले बुलंद तो जिंदगी बुलंद blog अगर आपको अच्छा लगा हो तो अपना फीडबैक जरुर दे