Motivational Status In Hindi मोटिवेशन स्टेटस हिंदी में
नमस्कार दोस्तों, आप सब को अप्रैल महीने की बहुत बहुत बधाई हो,गर्मियां अब शुरू होने को है तो ऐसे में खुद का ध्यान रखे, गर्मी में खासकर अपने बच्चो का ध्यान जरुर रखे, दोस्तों हम सब को जीवन में कुछ ना कुछ मोटिवेशन की जरुरत पड़ती रहती है ऐसे में हम सब को कुछ मोटिवेशन वर्ड्स या फिर कहे मोटिवेशन जहां से भी मिले ले लेना चाहिए इसलिए आज आप सब के लिए इस ब्लॉग में लेकर आई हूँ Motivational Status In Hindi मोटिवेशन स्टेटस हिंदी में
1. जिंदगी के पांच स्टेशन
जिनसे होकर जिंदगी गुजरती है..
जन्म बचपन जवानी बुढ़ापा और मृत्यु
2. जिद करने वाला सब्र करना सीख जाता है
जिंदगी के आगे किसी की नहीं चलती
3. संयम रखिएगा जनाब अपने शब्दों पर
शब्द वो तीर हैं जिनके जख्म का
कोई मरहम नहीं होता
4. हँसकर जीना ही दस्तूर है ज़िंदगी का,
एक यही किस्सा मशहूर है ज़िंदगी का,
बीते हुए पल कभी लौट कर नहीं आते,
यही सबसे बड़ा कसूर है ज़िंदगी का
5. बार-बार मिलने वाली हार को ध्यान से समझना चाहिए
उसके अंदर जीत का राज छिपा होता है
6. विश्वास वो दिए की तरह है
जो बिखरी हुई जिंदगी को रोशन कर दे।
7. यदि आप किसी को छोटा देख रहें हो !
तो आप उसे दूर से देख रहें हो या फिर गुरुर से देख
रहें हो
8. उतना ही बोलो ज़ुबान से !
जितना फिर सुन सको कान से
9. ऊपर वाले ने तो आपको मिट्टी का पुतला बनाया है
इंसान तो आप अपने भाव और विचारों से बनते हैं
10. अपने व्यक्तित्व का निर्माण कुछ इस तरह करो
कि पाने वाला गर्वित हो जाए और खोने वाला अफसोस करे
11. घमंड अपने चरित्र पर किया जाता है
आपके पक्ष में चल रहे समय पर नहीं
12. संबंध चाहे वर्षो के हो साहब
एक बार का अप्रिय व्यवहार दिल को ठेस पहुंचा कर उसे तोड़ ही देता है
13. रफ्तार तो बस समय की ही सत्य है
बाकी सब तो बस तुलना ही करते रहते है।
14. जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं है
हर सुबह आपका नए तरीके से इंतजार करती है।
15. ज़िन्दगी एक हसीन ख़्वाब है,
जिसमें जीने की चाहत होनी चाहिये,
ग़म खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे,
सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिये
तो दोस्तों ये है खास मोटिवेशन जो आपकी लाइफ में एक अच्छी चीज़ लेकर आयेगे, आपकी लाइफ को बदल देंगे ये मोटिवेशन, अगर आपको ये पसंद आते है तो इन्हें शेयर करना मत भूले, आपके लिए ये बेहतर चीज़ है और वैसे भी आज का जमाना भाग दौड़ का है, स्ट्रेस बहुत है तो लाइफ में कुछ अच्छा कर लेते है
Mind Sharp Kaise Kare दिमाग को तेज कैसे बनाये
20 टिप्स ऑनलाइन बात करते समय 20 Tips For Great Conversation