Motivational Quotes In Hindi – अच्छे और सच्चे विचार

Motivational Quotes In Hindi – अच्छे और सच्चे विचार

नमस्कार दोस्तों, आप सब का स्वागत करती हूँ अपने इस ब्लॉग में, और आज बात होगी लाइफ को मोटीवेट कैसे करे, इस लिए आपके लिए लायी हूँ Motivational Quotes In Hindi – अच्छे और सच्चे विचार जो जीवन के प्रति आपके नजरिये को बदल कर रख देंगे, आप हमेशा से ही खुश रहने का का प्रयास तो करते है लेकिन खुश अन्दर से नहीं हो पाते क्यूंकि कही ना कही कोई बात आपको दुःख देती रहती है, इसलिए आप जितना हो सके अपने मन के अन्दर से गलत और नेगेटिव विचारों को बाहर निकल कर फेंक दे

Motivational Quotes In Hindi

1. आप दुःख पर ध्यान देंगे तो हमेशा दुःखी रहेंगे,

आप सुख पर ध्यान देंगे तो हमेशा सुखी रहेंगे

क्योंकि आप जीस पर ध्यान देते है वहीं चीज सक्रिय हो जाती है

2. अगर आप उन बातों और परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते हैं,

जो आपके नियंत्रण में नहीं

तो इसका परिणाम समय की बर्बादी और भविष्य का पछतावा हैं

3. मन का झुकना भी बहुत जरुरी है,

सिर्फ सर झुकाने से भगवान नहीं मिलते

Motivational tips for success

4. मंजर बुरा हो सकता है, मजिंल नहीं..

दौर बुर हो सकता है, लेकिन जिंदगी नहीं..

5. दिमाग में विचारों का ट्रैफिक जितना कम होगा..

जिंदगी का सफर उतना ही आसान होगा

6. ये संग-दिलों की दुनिया है,
यहाँ सँभल के चलना दोस्त,
यहाँ पलकों पे बिठाया जाता है,
नज़रों से गिराने के लिए।

Inspirational Quotes in Hindi

7. सब कुछ काॅपी हो सकता है

लेकिन चरित्र और व्यवहार नहीं..

8. अपनी सोच को काबू में रखिए क्योकि

आपकी सोच ही असलियत का रुप लेगी।

9. अगर नियत अच्छी हो तो

नसीब कभी बुरा नहीं होता

प्रेरणादायक विचार

10. जब टूटने लगे हौंसला तो बस ये याद रखना,
बिना मेहनत के हासिल तख़्त-ओ-ताज नहीं होते,
ढूढ़ लेना अंधेरे में ही मंजिल अपनी दोस्तों,
क्योंकि जुगनू कभी रोशनी के मोहताज़ नहीं होते।

11. आये हो निभाने को जब, किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो कि ज़माना मिसाल दे।

12. की हल्की धूप कुछ याद दिलाती है,
हर महकती खुशबू एक जादू जगाती है,
कितनी भी व्यस्त क्यों ना हो यह ज़िन्दगी,
सुबह-सुबह अपनों की याद आ ही जाती है।

अच्छे और सच्चे विचार

13. नये दिन की नयी सुबह का नया अंदाज़,
सारे दिन की झोली में कुछ छुपे हुए हैं राज़,
तुझको, मुझको हर किसी को मिलना है कुछ आज,
तो आओ यारो ख़ुशी-ख़ुशी करें इस दिन का आग़ाज़।

14. तू रख यकीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी।

Parenting Tips – बच्चों को ज़िम्मेदार कैसे बनाये

Fat Loss Kaise Kare – Motapa Kam Karne Ke Upay