Motivational Lines In Hindi – सबसे बेस्ट मोटिवेशनल लाइन्स
नमस्ते दोस्तों, आज आप का एक फिर से स्वागत है इस ब्लॉग में जिसमे आपके लिए लायी हूँ Motivational Lines In Hindi – सबसे बेस्ट मोटिवेशनल लाइन्स , जीवन में कुछ भी हो जाए आपको कभी ना कभी मोटिवेशन की जरुरत पड़ ही जाती है, ऐसे में हम सब कुछ ना कुछ तलाश करना शुरू करते है इन्टरनेट पर, खासकर जब हम उदास होते है या फिर किसी तरह के स्ट्रेस से गुजर रहे होते है,तो ऐसे में ये Motivational Lines हमें हिम्मत देती है ताकि हमारा ध्यान इन चीजों से दूर रहे, तो फिर देर किस बात की हो जाए तैयार मोटिवेशन के लिए
Motivational Lines In Hindi
1. अजीब सौदागर है ये वक्त भी दोस्तों,
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,
और अमीरी का लालच देकर जवानी।
2. दुनिया agar तुम्हारा विरोध करे तो तुम डरना मत,
क्यूंकि दुनियावाले पत्थर भी उसी पेड़ पर मारते हैं, जिसमें फल लगे होते हैं
3. कल चाहे कितना भी बुरा था, बीत गया।
आपको नई सुबह की शुभकामनाएं।
4. अपनी तुलना आप किसी से नहीं कर सकते
हर एक फल का अपना अलग ही स्वाद होता है
5. दुनिया में, तीन ऐसी जगह है,
जहाँ रहना सबसे
खुशकिस्मती की बात है…
किसी के “विचारों में” किसी की
“दुआओं में”, और किसी के “दिल में
Motivational Thoughts In Hindi
6. जिंदगी सभी जीते हैं
मगर..
कोई सब कुछ होने के बाद भी
दुखी रहता है..
तो कोई थोडे में ही
खुश रहता है.
7. अनुभव उम्र से नहीं परिस्थितियों का
सामना करने से आता है
8. ज़िंदगी दोबारा वापस नहीं मिलती,,
इसलिए इसे दुःख में, गुस्से में, नफ़रत में,
नाराज़गी में, या किसी से
झगड़ा करने में बर्बाद ना करें..!!
“खुश रहिये” और “खुश रखिये
9. प्रत्येक दिन बढ़ने का अवसर है।
मुझे आशा है कि हम इसका
अधिकतम लाभ उठाएंगे।
आपको एक परिपूर्ण
सुबह की शुभकामनाएं
10. लोगों के दिलों में, सेव रहो दोस्तों…..
गैलरी में रहोगे तो,
डिलीट कर दिए जाओगे
Motivational Quotes in Hindi
11. हम परेशान क्यों है..
दो ही कारण है, एक,
हमें तकदीर से ज्यादा चाहिए
दूसरा, हमें वक्त से पहले चाहिए
12. इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है.!
इसीलिए जीवन की हर स्थिति में
धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है.
13. हारता वह है, जो शिकायतें
हजार करता है!
जीतता वह है, जो
कोशिशें बार बार करता है
14. ये मिलावट का दौर है साहब
यहां इल्जाम भी लगाए जाते है तो तारीफो के लिबास में
15. अजीब सौदागर है ये वक्त भी दोस्तों,
जवानी का लालच देकर बचपन ले गया,
और अमीरी का लालच देकर जवानी
Motivational Status In Hindi
16. याद रखना अगर बुरे लोग, सिर्फ समझाने से समझ जाते।
तो बांसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता
17. कड़वा तो लगेगा, पर हकीकत है जनाब,
आज के दौर में लोग औकात देखकर ही ताल्लुक रखते है
18. एक और सुबह जा रही जिंदगी की,
एक और दिन आ रहा जिंदगी का,
ये मत सोचो की कितने लम्हे है जिंदगी में,
ये सोचो कितनी जिंदगी है हर लम्हो में.
आपका दिन मंगलमय हो.
19. पक्के इरादे भी तक़दीर बदल देते है,
किस्मत मोहताज नहीं होती हाथों की लकीरों की
20. बहुत बार हम धागे ही इतने कमजोर चुन लेते हैं,
की पूरी ज़िंदगी गाँठ बाँधने में गुजर जाती है
तो दोस्तों ये थे Motivational Lines In Hindi – सबसे बेस्ट मोटिवेशनल लाइन्स आप सब के लिए जो आपके लिए जीवन में एक अन्य उर्जा लेकर आयेंगे, अगर आपको पसंद आये तो शेयर करना मत भूले
Mehmano Ka Swagat Kaise Kare – मेहमानों के स्वागत के लिए टिप्स