Mahashivratri 2021 date और महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त
नमस्कार दोस्तों, आप सब को मेरा प्यार भरा प्रणाम, चलिए 2021 के पहले दो महीने हम सब ने बिता लिए है और अब शुरू होने जा रहा है मार्च का महिना, जहाँ सबको इंतजार रहता है कुछ खास त्योहारों का जैसे की होली कब है 2021 में और शिवजी भगवान यानि की हमारे भोलेनाथ की पूजा के लिए ख़ास दिन महाशिवरात्रि कब है 2021 में, तो आज के इस ब्लॉग में जानेगे Shivratri 2021 date और भोले नाथ की पूजा का शुभ मुहूर्त कब है
Mahashivratri 2021 Kab Hai
हिन्दू धर्म की बात करे महाशिवरात्रि एक बड़ा त्यौहार है, इस दिन भोले नाथ हमारे शिवजी भगवान की पुरे विधि विधान से पूजा की जाती है, भोले के भक्तो के लिए शायद इसे बड़ा दिन नहीं है कोई, इस बार महाशिवरात्रि 11 मार्च 2021 को दिन गुरूवार ( वीरवार) को है, भगवान शिव की अगर इस दिन भक्त पुरे मन से करते है तो उनकी हर मनोकामना भोलेनाथ जरुर पूरी करते है
हिंदू पंचांग के अनुसार हर साल महाशिवरात्रि फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तारीख को मनाई जाती है
महाशिवरात्रि व्रत 2021
महाशिवरात्रि 2021 में काफी अच्छे संयोग बन रहे है,इस दिन अगर आप भोले भंडारी, महादेव शिव शंकर की सच्चे दिन से पूजा करते है और शिवरात्रि का व्रत रखते है तो आपकी हर मनोकामना पूरी होंगी और खासकर जिनकी शादी विवाह में कोई बाधा आ रही है तो इस दिन महाशिवरात्रि का ये पावन व्रत रखे, भोले नाथ की कृपा से जल्दी ही शादी के बंधन में बांध जायेंगे, महाशिवरात्री के व्रत की बात करे तो सुबह सुबह उठाकर स्नान करे और मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करे, चन्दन की टीका लगाये, आप चाहे तो शहद दूध भी भोले नाथ शम्भू नाथ को अर्पित कर सकते है
इस दिन गया सच्चे मन से शिवरात्रि व्रत आपको अद्भुत फल देगा, भगवान भोले नाथ कभी भी अपनी भक्तो को दुखी नहीं देख सकते इसलिए वो हमेशा से अपने भक्तो का दुःख, परेशानिया दूर करते आये है
महाशिवरात्रि 2021 पूजा का शुभ मुहूर्त
11 मार्च 2021 दिन वीरवार को महाशिवरात्रि का पावन पर्व मनाया जा रहा है,इस दिन बात करे चतुर्दशी प्रारंभ तिथि की तो ये शुरू होगी 11 मार्च 2021 को दोपहर 2 बजकर 39 मिनट पर और इसके समाप्त होने का समय है 12 मार्च 2021 के दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक
बात करे अगर शिवरात्रि पारण समय की तो ये 12 मार्च 2021 की सुबह 6 : 34 मिनट से लेकर शाम 3 बजकर 2 मिनट तक है
महाशिवरात्रि पूजा विधि और व्रत सामान
बात करते है महाशिवरात्रि पूजा विधि की तो अगर आप व्रत कर रहे है तो महाशिवरात्रि पूजा के लिए बेल पत्र, सुगन्धित फूल, धतुरा, भांग, गन्ने का रस, शुद्ध देसी घी, गंगा जल, इत्र, मौली, पञ्च मिठाई, रोली , दही, माता पार्वती के श्रृगार का सामान और साथ में धूप, दीप आदि के साथ भगवान शिव शंकर और माता पार्वती की सच्चे दिल से पूजा आराधना जरुर करे, इसके साथ गायत्री मंत्र और ॐ नमः शिवाय का जाप करते रहे, जय भोले नाथ
20 Rules Of Good Life – अच्छी जिंदगी के 20 बेहतरीन नियम
Mahashivratri 2021 date और महाशिवरात्रि का शुभ मुहूर्त और व्रत